आदित्यपुर : इंटक, सरायकेला -खरसावां जिला कमेटी द्वारा 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर इंटक, सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष केपी तिवारी के नेतृत्व में मजदूर महिलाओ एवं पुरुष के बिच के बिच 200 साड़ी एवं 200 गमछा वितरण किया कार्यक्रम का आयोजन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया .जिसमें बड़ी संख्या में कोल्हान क्षेत्र से महिला एवं पुरुष मजदूरों को सम्मानित किया गया इस मौके पर इंटक द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत पूरे कोल्हान में मजदूरों के दशा और दिशा बदलने को लेकर विचार विमर्श भी कि गई । जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक के सदस्यों ने गरीब महिलाओं के बीच साड़ी और गमछा वितरित किए। यह वितरण कार्यक्रम इंटक के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने स्थानीय गरीब महिलाओं को सहायता प्रदान की।
इस कार्यक्रम के माध्यम से, इंटक के सदस्यों ने मजदूरों के अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और गरीब महिलाओं को कुछ राहत प्रदान करने का प्रयास किया।
यह खबर इंटक द्वारा आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम को दर्शाती है, जहां मजदूरों के अधिकारों के लिए काम करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जाती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लेकर जिला कमेटी इंटक का महवपूर्ण योगदान रहा मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सुशील सिंह, नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी शशि आचार्य शामिल थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें