हजारीबाग : मोहर्रम जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें भयावह आग की चपेट में आने से लगभग 15 लोग जख्मी हुए हैं। पूरी घटना हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरांव- पौता गांव की है। बताया जाता है कि मोहर्रम का जुलूस गांव के तरफ से गुजर रही थी। इसी दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे। परंपरा के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर अपने कला का प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कला का प्रदर्शन में आग्नेयास्त्र का प्रयोग किया जा रहा था और आग में डीजल डालने के दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया और स्थिति अनियंत्रित हो गई। इस बड़ी दुर्घटना में लगभग 15 लोग चपेट में आ गए जिसमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल देखने को मिला है। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए कुछ बच्चे एवं महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मोहर्रम के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आग्नेयास्त्र और खतरनाक प्रदर्शन पर सख्त रोक लगाई गई थी, बावजूद इसके नियमों की अवहेलना कर यह घटना हुई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर जोखिम भरा प्रदर्शन करने वालों पर क्या कार्रवाई होती है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें