बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया में मुखिया बिधान चंद मांडी और गुआपाल के मुखिया सोमाय हांसदा के सहयोग से एक विवाह संपन्न हुई. एह विवाह भूतिया का यूबक गुआ मांडी तथा गुआपाल के युबती पानी टुडू के बिच हुई. बताया गया की यूबक के पहली पत्नी का देहांत हो जाने के बाद यह दूसरी शादी किया है.यूबक का दो बेटा भी उसके साथ रहते हैं.बहू पाकर जहां वर पक्ष ने खुशी जाहिर की वहीं कन्या के पिता ने कन्यादान कर अपने पारिवारिक दायित्व की पूर्ति कर हर्ष जताया. दोनों मुखियाओं ने कहा इस बिबाह के लिए हम लोगों का बेहद सहयोग है. दोनों पति पत्नियों का जीवन सुख शांति से भरा हो.मौके पर ग्राम प्रधान सीता राम मांडी, कुंवर लाल मांडी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
सोमवार, 7 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-मुखिया विधान चंद्र मंडी व सोमाय हांसदा की विशेष सहयोग से संपन्न हुआ शादी समारोह......
बहरागोड़ा:-मुखिया विधान चंद्र मंडी व सोमाय हांसदा की विशेष सहयोग से संपन्न हुआ शादी समारोह......
बहरागोड़ा संवाददाता:
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें