Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 7 जुलाई 2025

अचीवमेंट : काॅमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, 500 रुपये से कम नहीं कोई भी डिश!

 

नयी दिल्ली : कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में नया रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम 'कैप्स कैफे' है। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। कैफे की थीम गुलाबी रंग है। गुलाबी कलर से ही इसकी सजावट की गई है।

यहां हम आपको बता दें कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो के बीच ही एक्टर और कॉमेडियन एक और वजह से चर्चा में आ गए हैं। इसकी वजह है कि उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ हाल ही में कनाडा में अपना एक रेस्त्रां खोला है। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपिल शर्मा ने ब्रिटिश कोलंबिया में कैप्स कैफे लॉन्च किया है।

कपिल शर्मा के कैफे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें उनके रेस्त्रां की अंदर की झलक को देखा जा सकता है। कपिल के प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी ने हाल ही में गुलाबी टोन में सजाए गए एक खूबसूरत जगह की झलक शेयर की है, जिसने तुंरत लोगों का ध्यान खींचा। ये जगह लोगों की पसंदीदा बन गई और एक ने तो इस कैफे की खास चीजों को दिखाया। इसमें रेस्त्रां की गुलाबी थीम से लेकर साज-सज्जा के साथ ही रेट कार्ड तक की झलक दिखाई गई है।

व्लॉगर ने दिखाई अंदर की झलक

राहुल पुंज नाम के व्लॉगर ने कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स कैफे’ के अंदर की झलक दिखाई है। कनाडा में स्थित इस कैफे के बारे में शख्स ने बताया भी। वो दिखाते हैं कि कैसे कैफे को गुलाबी थीम पर सजाया गया है। व्लॉगर कैफे में जाकर खाना ऑर्डर भी करते हैं और इस दौरान रेट कार्ड की झलक भी दिखाते हैं, जिसमें देखने के लिए मिलता है कि इसमें 500 रुपये से कोई डिश नहीं है। कपिल के कैफे में साज-सज्जा का काफी ख्याल रखा गया है। गुलाबी थीम के साथ ही रेस्त्रां के अंदर के हिस्सों का सफेद कलर के साथ कॉम्बिनेशन किया गया है, जो कि काफी अलग और यूनिक टच दे रहा है। इसे बाकी स्टार कैफे के जैसे ही महंगा बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि कैप्स कैफे की झलक कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ भी दिखा चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद कॉमेडियन के को-एक्टर्स किकू शारदा, बलराज स्याल और अन्य ने उन्हें नए बिजनेस की बधाई दी थी।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें