खरसावां के तलसाई स्थित श्मशान नलकूप से मोटर चोरी होने की खबर मिली है जहां श्मशान घाट के नलकूप से लगा मोटर चोरी हो गया है।
चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। यह चोरी एक श्मशान घाट में लगे नलकूप के मोटर की है, जी कि सार्वजनिक स्थान पर हुई है।
चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। ग्रामीण के द्वारा पुलिस को दी लिखित शिकायत के अनुसार ग्राम वासियों ने कहा है कि खरसावा के तलसाई स्थित श्मशान में पानी की सुविधा के लिए नलकूप में मोटर लगाया गया था।
शनिवार को रात अज्ञात चोरों ने नलकूप के साथ मोटर चोरी कर ली। चोरी मामले पर कार्रवाई करने की मांग की गई चोरी की सूचना पाकर खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने खरसावा तलसाई स्थित श्मशान घाट पहुंचकर जांच में जुट गई पुलिस की लिखित शिकायत में नयन नायक,जितेन धीडाई, मुरली बिषाई, प्रकाश नायक, गुरु प्रसाद बास्के, अश्विनी दलबेरा आदि के हस्ताक्षर थे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें