गुवा गोलीकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजली, गुवा में आयोजित परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपति एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का मंत्री दीपक बिरवा ने किया उदघाटन|
इस अवसर पर उनके साथ शामिल हुए जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव और मनोहरपुर के विधायक जगत मांझी, ज्ञात हो कि 8 सितंबर 1980 को गुवा के अस्पताल में जल जंगल जमीन के लिए आंदोलन करने वाले 10 घायल आंदोलनकारियों को bmp (बिहार मिलिट्री फोर्स) के द्वारा गोलियों से भून डाला गया, उन्हीं की याद में हर वर्ष 8 सितंबर को गुवा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने लोग पहुंचते है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें