सरायकेला जिला चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना बने डैम से विस्थापित हुए हेवेन गांव के ग्रामीणों ने झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा (JLKM) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो को गांव बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत मिलकर एक लैंप्स (सहकारी समिति) के अंतर्गत आते हैं। विस्थापन के दौरान 2004 में मुआवजे के रूप में जो राशि चेक से प्राप्त हुई थी, उसे लैंप्स में जमा कर फिक्स्ड किया गया था, ताकि धन सुरक्षित रह सके। तय अवधि तीन साल बाद परिपक्वता (म्योच्योरिटी) पर राशि मिलने की उम्मीद थी, परंतु 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी विस्थापित परिवारों को लैंप्स में जमा पैसा वापस नहीं मिला।
ग्रामीणों का कहना है कि विधायक, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद हर बार निराशा ही हाथ लगी। मजबूर होकर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से राहत का आदेश भी मिला कि लैंप्स में जमा पैसा लौटाया जाए। इसके बावजूद लैंप्स अधिकारी और उच्च पदाधिकारी इस मामले को नजरअंदाज करते रहे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बिचौलियों ने पैसा लौटाने के नाम पर उनसे वसूली की, लेकिन बाद में ठगा।
थके-हारे विस्थापितों ने आखिरकार JLKM पार्टी का सहारा लिया और अपने बीच बुलाकर तरुण महतो को पूरी आपबीती सुनाई। इस मौके पर चुनी राम मंडल, संजय बेसरा, खुदीराम गोप, उत्तम मंडल, बबलू मांझी, टनु मांझी, सागर गोप, स्वपन गोप, ममता महतो, सोमीत, पंकज मांझी, सुभाष मांझी, संजय मांझी, गुंजन मांझी, गुरुदर्शन मांझी, लखनलाल गोप, दुर्गाचरण मांझी, सतुरुद्रन गोप, हंती मांझी, जुगल मांझी, बुधराम महतो, ललु मांझी, दालो मांझी, बालो मांझी, मुकु मांझी, बालमुनि गोप, कराहुन मांझी और सूरजिन मांझी समेत बड़ी संख्या में विस्थापित ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने अपने दर्द और पीड़ा के साथ तरुण महतो को ज्ञापन भी सौंपा।
तरुण महतो ने विस्थापित परिवारों की व्यथा सुनते हुए कहा—
“मैं स्वयं विस्थापित परिवार से आता हूं, इसलिए आपका दर्द भलीभांति समझ सकता हूं। आपके बेटे की तरह मैं आपके हर संघर्ष में साथ खड़ा हूं। संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात कर कार्रवाई की जाएगी। यदि समाधान नहीं हुआ तो इस मुद्दे को पार्टी सुप्रीमो और डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो तक पहुंचाया जाएगा और विधानसभा में भी आवाज बुलंद की जाएगी।”
उन्होंने विश्वास दिलाया कि JLKM पार्टी सदैव जुल्म और शोषण के खिलाफ खड़ी है और बहुत जल्द विस्थापितों को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें