नीमडीह प्रखंड अंतर्गत टेंगाडीह पंचायत के रुपाडीह गांव में विगत 3 सितम्बर को एक दर्जन से अधिक लोंग डायरिया से पीड़ित होने की सुचना झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा विधायक सविता महतो को दीया।
विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर चिकित्सा प्रभारी व अंचल अधिकारी संग बात कर गांव में जल्द कैंप लगाकर मरीजों का चिकित्सा करने का निर्देश दीया।
जिसके बाद गांव में कैंप लगाकर ईलाज शुरू हुआ। रविवार को विधायक सविता महतो गांव पहुंचकर पुरे गांव का भ्रमण कर डायरिया पीड़ितो का हाल चाल जाना और सावधानी बरतने का अपिल किया। इस क्रम में विधायक ने नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भी इलाजरत डायरिया पीड़ित मरीजों से मिले और चिकित्सक संग बात कर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से भोजन का अच्छी तरह पकाकर खाने, पानी को उबालकर पीने को कहा। विधायक ने अधिकारियों संग फोन में बात कर गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, ख़राब पड़े चापाकल, और सोलर पानी टंकी का अबिलब बनाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सरत मंडल, उदय महतो, अनिल मांझी, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें