उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
लोक आस्था के महापर्व छठ को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं जैसे — सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा निगरानी, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता एवं पेयजल की सुविधा आदि का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने भीड़-भाड़ वाले घाटों का भी निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि पूजा-अर्चना का संपूर्ण आयोजन सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद किया एवं उनसे जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
उन्होंने जिलेवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित, स्वच्छ एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएँ।
उन्होंने यह भी अपील की कि श्रद्धालु गहरे पानी में जाने से परहेज़ करें, घाटों पर आतिशबाज़ी न करें, तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्व को सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न करें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की व्यवस्था तभी सफल होगी जब जनसहयोग मिलेगा, अतः सभी नागरिक शांति, स्वच्छता और सौहार्द बनाए रखने में सक्रिय योगदान दें।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें