छठ पर्व को लेकर मानगो पुल के नीचे स्थित छठ घाट पर हर साल की तरह इस वर्ष भी वरिष्ठ युवा चित्रकार विशेंद्र नारायण सिंह अपनी कला से घाट को सजा रहे हैं।
इस बार उनकी थीम है — “ऑपरेशन सिन्दूर”, जो छठ पर्व में सिन्दूर के महत्व और राष्ट्रभक्ति दोनों को जोड़ती है।
विशेंद्र ने बताया कि “छठ बिना सिन्दूर अधूरा है — यह आस्था, शक्ति और सम्मान का प्रतीक है। इस बार यह पेंटिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ किए जा रहे सशक्त कदमों से प्रेरित है।”
हर वर्ष की तरह इस बार भी उनकी कला स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें