खरसावा: खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा अपने दो दिवसीय दौरे पर खरसावा पहुंचे वही खरसावा के प्रसिद्ध काली मंदिर पदमपुर पहुंचकर मां काली की चरणों में माथा टेका और मां काली से क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वही पूजा कमेटी की ओर से सांसद कालीचरण मुंडा का स्वागत किया गया।
इस दौरान सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि पदमपुर में मां काली की पूजा के अवसर पर लगने वाला सात दिवसीय मेला ऐतिहासिक और प्रसिद्ध है जहां झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, ओर ओडिशा से भी मां काली की भक्तों के दर्शन और आशीर्वाद के लिए मां के दरबार पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि माता की कृपा हम सबों पर बनी रहे और जनहित में कार्य करने की शक्ति प्रदान करें। त्योहार हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है और ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भाव का संचार करते हैं। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, जिलाध्यक्ष राज बागची,अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार, राहुल मुदी, जगबंधु महतो, हरि महतो,बुधनलाल कुम्हार, अशोक महतो, राजू महतो, बलराम नायक, बागुन सोय।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें