जमशेदपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर अटल विचार वाहिनी की ओर से साकची स्थित एक होटल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, मीरा मुंडा, इंटक नेता राकेश्वर पांडे, मुरलीधर केडिया, एके श्रीवास्तव, जयप्रकाश राय, वरुण कुमार, सिद्धनाथ सिंह, बृजभूषण सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेटरन खिलाड़ियों, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उदीयमान खिलाड़ियों, बुजुर्गों, वरिष्ठ नागरिकों एवं सैनिकों को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अटल विचार वाहिनी के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व और विचार राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे और वे हमारे हृदय में हमेशा जीवित रहेंगे।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें