Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

जमशेदपुर हिंदू पीठ परिसर में तुलसी दिवस का भव्य आयोजन, श्रद्धा और भक्ति का माहौल

जमशेदपुर स्थित हिंदू पीठ के प्रांगण में तुलसी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणेश भगवान की संध्या आरती के साथ तुलसी माता की पूजन की गई, जिससे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। हिंदू धर्म में तुलसी को केवल एक पौधा नहीं बल्कि माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। शास्त्रों में मान्यता है कि जिस घर में तुलसी फलती फूलती है वहां निवास करने वाले लोगों में कोई बड़ा संकट नहीं आता हैं।

कार्यक्रम में हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह, महासचिव दिस बॉस, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह, ज्योत्सना सरकार, शिखा श्यामल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तुलसी माता की पूजा-अर्चना की और उनके चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।




जमशेदपुर हिन्दुपीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा, "25 दिसंबर को हिंदू का बड़ा पर्व तुलसी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं की याद दिलाता है।" उन्होंने युवाओं से अपील की, "हमारे पूर्वजों ने हमें एक समृद्ध विरासत दी है, जिसे हमें संजो कर रखना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि तुलसी की नियमित पूजा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, सुख समृद्धि बढ़ती है और परिवार में शांति बनी रहती है। साथ ही यह आध्यात्मिक और स्वास्थ्य दोनों दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने युवाओं और बच्चों से अपील की है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने की जगह तुलसी दिवस मनाएं और बच्चों को भी तुलसी दिवस का महत्व समझाएं।

अरुण सिंह ने आगे कहा, "हिंदू की विरासत हमारी पहचान है, इसे हमें आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और इसे जीवंत रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।"

कार्यक्रम का समापन सभी के द्वारा तुलसी माता के चरणों में दीप प्रज्वलन और भजन-कीर्तन के साथ हुआ। सभी ने एक-दूसरे को तुलसी दिवस की शुभकामनाएं दी और हिंदू पीठ के इस भव्य आयोजन की सराहना की। तुलसी दिवस के अवसर पर लिट्टी चोखा और जलेबी का भी आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने इसका लुत्फ उठाया।














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking