Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

चाण्डिल: नारायण आईटीआई लुंपुगडीह, चाण्डिल में वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया|

चाण्डिल (सरायकेला-खरसावां) : नारायण आईटीआई लुंपुगडीह, चाण्डिल परिसर में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान एवं प्रेरणादायक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों—साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह—के अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे जी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि देश, धर्म और सत्य की रक्षा के लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती। साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो आज की युवा पीढ़ी को नैतिकता, साहस और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।



डॉ. पांडे जी ने छात्रों से आह्वान किया कि वे साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेकर अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को अपने जीवन में अपनाएँ। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को नशा, हिंसा और नकारात्मक सोच से दूर रहकर शिक्षा, कौशल और चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए।

साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास में अडिग साहस, धर्मनिष्ठा और देशभक्ति का अनुपम उदाहरण है। कम उम्र में भी उन्होंने अन्याय और अत्याचार के सामने झुकने से इनकार किया, जो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में साहस, नैतिक मूल्यों, राष्ट्रप्रेम और सत्य के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा भाषण, देशभक्ति विचार प्रस्तुति तथा साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी अपने विचार रखते हुए वीर बाल दिवस के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे प्रचार जयदीप पांडे , शांति राम महतो, भगत लाल तेली, शुभम साहू, देवाशीष मंडल,संजीत महतो, शशि भूषण महतो,पवन महतो, गौरव महतो, कृष्णा पद महतो, आदि मौजूद रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking