Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

चाईबासा: हाथी के हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, क्षेत्र में अब तक 13 की गई जान

चाईबासा क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती सोमवार रात करीब 10:30 बजे हाथी के हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।






मृतकों की पहचान कुंदरा बाहदां, कोदमा बाहदां और सामू बाहदां के रूप में हुई है। वहीं, इसी परिवार की एक बच्ची जिंगीं बाहदां इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल बच्ची के सिर में चोट आई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने राउरकेला (ओडिशा) रेफर किया है।

जानकारी के अनुसार, हाथी के हमले से अब तक क्षेत्र में कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 6 मौतें गोईलकेरा प्रखंड में हुई हैं। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक परिवार को तत्काल राहत के रूप में ₹20,000 की राशि दी गई। साथ ही मुआवजे से संबंधित आवश्यक कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

लगातार हो रही हाथी हमले की घटनाओं के बीच ग्रामीणों ने वन विभाग से ठोस कदम उठाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking