Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

Baharagoda : बहरागोड़ा स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भीड़......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने किया। इस अवसर पर बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा सहित अन्य अतिथियों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वागत किया गया। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग और दंत चिकित्सा की निःशुल्क जांच की गई। इसके साथ ही बीपी और शुगर की त्वरित जांच की सुविधा दी गई तथा लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की गई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में बड़ा कदममेले को संबोधित करते हुए विधायक समीर कुमार मोहंती ने गरीब और जरूरतमंद मरीजों के हित में एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराए जाने वाले एक्स-रे का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे, ताकि किसी भी मरीज को आर्थिक परेशानी न हो। कार्यक्रम के दौरान मौदा पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने पर चिकित्सा पर्यवेक्षक ज्योति प्रसाद गिरी को सम्मानित भी किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उत्पल मुर्मू की देखरेख में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking