उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने आज मंगलवार को समाहरणालय स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की तथा स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और कार्यालयीन कार्यों का निष्पादन समयबद्ध एवं जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करेंगे।
इसके उपरांत उपायुक्त ने प्रत्येक लिपिक की कर्म पुस्तिका सहित आगत–निर्गत पंजी की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के पत्राचार को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्राप्त प्रत्येक चिट्ठी पर समय पर उचित कार्रवाई हो तथा की गई कार्रवाई का स्पष्ट विवरण कर्म पुस्तिका में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय में संधारित विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन किया और संबंधित कर्मचारियों से संचिकाओं पर की गई प्रगति एवं कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। कई संचिकाओं में कार्य समय पर पूर्ण पाया गया, जबकि कुछ मामलों में पत्राचार लंबित पाए जाने पर उपायुक्त ने संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा।
उपायुक्त ने कार्यालय अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र लाभुक तक समय पर पहुँचे। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को कार्य के प्रति सजग, उत्तरदायी एवं संवेदनशील रहते हुए सरकारी दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त, समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें