Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

सरायकेला : बेरासी गांव में नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला–खरसावां के निर्देशानुसार कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत बेरासी गांव में नशा मुक्ति एवं नशा रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि नशे की लत में फंसे लोग न केवल अपना जीवन बर्बाद करते हैं, बल्कि उनके परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि नशे के खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर बच्चों और युवाओं को इसके नुकसान के बारे में जानकारी देना समाज की जिम्मेदारी है।




नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशे की लत से बाहर निकलना संभव है। नशे की गिरफ्त में आए लोगों को तिरस्कार नहीं बल्कि सहयोग और प्रेरणा की जरूरत होती है। देशभर में नशा मुक्ति केंद्र एवं हेल्पलाइन उपलब्ध हैं, जहां नशे के आदी लोगों को उपचार और परामर्श की सुविधा दी जाती है। लोगों से अपील की गई कि नशा मुक्ति के लिए समाज को एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर पीएलवी विकास चंद्र महतो, फागुराम महतो, मस्तान सिंह महतो, इस्ताक मोमिन सहित स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, सेविका एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking