Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 12 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा कुमारडूबी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण.............

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत भवन का शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. पूर्व से निर्धारित निरीक्षण तिथि के तहत यह औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने पंचायत में साफ-सफाई, बिजली- पानी की व्यवस्था, जेनरेटर की उपलब्धता,पीडीएस संबंधित अभिलेखों, कुमारडूबी स्कूल आदि की जांच की गई.इस दौरान पंचायत कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया की सभी अभिलेखों को समय पर पूर्ण करें. अन्यथा पंचायत कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय करवाई की जाएगी. पंचायत भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेख का संधारण संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया. योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई.बताया गया की आमलोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा नियमानुसार उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

बहरागोड़ा:-अवैध बालू पर नकेल! प्रशासन ने जब्त किया 5000 सीएफटी से ज्यादा बालू - 5000 CFT SAND IN बहरागोड़ा...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र मे बालू के अवैध उत्खनन और भंडार के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 सीएफटी से ज्यादा बालू को जब्त कियाहै. अधिकारियों ने गुप्त सूचना से गुहियासोल और मधुआबेड़ा गांवों में पहुंचे.अधिकारियों ने देखा कि कैसे बालू माफिया नदियों के अस्तित्व को बर्बाद कर रहे हैं. नदियों का सीना चीर कर बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है.गुप्त सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त छापेमारी के दौरान मधुआबेड़ा,गुहियासोल गांवों में लगभग 5000 सीएफटी बालू जब्त किया गया.इस संबंध में बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 50/2025 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी.अंचल अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह की छापेमारी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

बहरागोड़ा:-सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के निर्देश पर मानुषमुड़िया गाँव के 100 केवी ट्रांसफार्मर........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के निर्देश पर मानुषमुड़िया गाँव के कदमटोला को 100 केवी ट्रांसफार्मर मिला है। ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो तथा बिजली विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।बीते दिनों की घटना बीते दिनों मानुषमुड़िया गांव में 100 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को भाजपा युवा नेता सिंटू भोल ने दिया था। सांसद की पहल सांसद श्री महतो ने तुरंत बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई। उनकी इस पहल से ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल गई है।

 *ग्रामीणों की प्रतिक्रिया* 

 ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को पूजा पाठ कर और लड्डू वितरण कर शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो और बिजली विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर मिलने से उनके गांव में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित लोग कार्यक्रम में रिंकू साधु, सुमन महापात्र, लिपू बंद, प्रभात महापात्र, टूटुल महापात्र, अर्जुन भोल, भीमसेन भोल, बीजू, संजीव महापात्र, भोल, रामनाथ दे, टिंकू साधु आदि ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने मिलकर ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया और सांसद श्री महतो के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुचाई के भारत सिंह मुंडा को वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु विधायक प्रतिनिधि मनोनीत, उपायुक्त को सौपा पत्र

 

Kuchai रसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के भुरकुंडा निवासी भारत सिंह मुंडा को झारखंड सरकार द्वारा आबुआः बीर आबुआः दिशुम के तहत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वनो पर अधिकार की मान्यता) अधिनियम 2006, नियम 2008 के संशोधित नियम 2012 को सघन रूप से धरातल पर क्रियान्वयन करने के लिए विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया। साथ ही दिशा-निर्देष निर्गत किया गया है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जिला स्तर पर सफल संचालन के लिए विधायक दशरथ गागराई व विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा अपने जिला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह को पत्र सौपा। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा मुन्ना सोय उपस्थित थे।








सरायकेला मे परिवार स्वास्थ मेला का जागरूकता रथ को उपयुक्त ने हरा झंडा दिखाकर किया रवाना

 

Seraikella सरायकेला।परिवार स्वास्थ मेला 2025 को लेकर सदर अस्पताल में जागरूकता रथ को जिला उपयुक्त नीतीश कुमार सिंह द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा भी उपस्थित रहे ।उन्होंने संयुक्त रूप से कहा है कि परिवार स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक करें और इस अभियान को सफल बनाएं। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंड का भ्रमण करेगी और परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करेगी।








Adityapur बोतल बम से जानलेवा हमला करने का फरार आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश गिरफ्तार

 

बोतल बम से जानलेवा हमला करने का फरार आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश गिरफ्तार आदित्यपुर (का.प्र.): पुलिस ने आदित्यपुर थाना कांड संख्या- 111/2024, दिनांक- 10/04/2024, धारा- 307/34 भा० द० वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अप्राथमिकी अभियुक्त करण बेदिया उर्फ फंटूश (उम्र- 36 वर्ष, पिता- रामू बेदिया उर्फ रामू महतो, पता- बेलडीह बस्ती, नियर हरि मंदिर, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावाँ) को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. करण बेदिया उर्फ फंटूश गत वर्ष 09 अप्रैल की रात्रि आदित्यपुर थानांतर्गत एमटीसी बिल्डिंग के पीछे अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से जानलेवा हमला करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.






शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

बहरागोड़ा: कुंआ में गिरे दोनों मजदूर का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर, विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों का बने सहारा.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. शुक्रवार को दोनों शब झाड़ग्राम में पोस्टमार्टम होने के बाद गांव लाया गया. गांव में शब पहुंचते ही गांव के सभी लोग मृतकों के घर पहुंच गए.सभी लोगों के आँखों से आंसू थम नहीं रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक वृंदावन मुंडा के 9 साल का बेटा देव मुंडा और कार्तिक मुंडा का 3 साल की बेटी अर्चना मुंडा का देखभाल कौन करेगा यह सबसे बड़ी चिंता की विषय है. दोनों मृतकों के शब घर आने के बाद दोनों के बृद्धा पिता टकटकी लगाए हुए अपने बेटे की शब की और देख रहे थे. उनके अंशु थमने का नाम ही नहीं ले रहा था.
विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों के बीच पहुंच कर परिजनों का सहारा बने: शुक्रवार दोपहर में शब घर पहुंचने के बाद विधायक समीर मोहंती अपने टीम के साथ दोनों मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. परिजनों की की स्थिति देखकर विधायक भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए. इस अवसर पर विधायक ने दोनों ही परिवारों के वृद्ध पिता का पिट पर हाथ थपथपाये हुए कहा होनी को तो कोई टाल नहीं सकता लेकिन में सदैव आपके परिवार के साथ खड़ा हूँ. बच्चों का कभी कोई परेशानी नहीं होगी. सदैव आपकी बेटा की तरह परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. इस अवसर पर विधायक ने दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता तथा 50,50 किलो चावल प्रदान किया. उन्होंने मुआवजा के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त और डीडीसी से बात की है. जितना जल्दी हो सकेगा मुआवजा का व्यवस्था करेंगे. तथा दोनों के पत्नी को मैया सम्मान योजना की लाभ दिलाने के लिए पहल करेंगें. कहा की उक्त दोनों परिवार को सभी तरह का सहायता मुहैया कराया जाएगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,निजी सचिव बिशाल बारीक,पिंटू दत्त, अशोक सेन, राकेश दास, कमल दत्त,जीतेन्द्र ओझा,बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा,दीपक महापात्र,जोदूपति राणा,सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में विकास योजनाओं पर विधायक समीर मोहंती ने अधिकारियों संग की बैठक................


बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय मे शुक्रवार को सभागार में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती और अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक मे प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना और विकास की रफ्तार को गति देना. विधायक ने विशेष रूप से अबुआ आवास योजना, पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, मईंया योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन, तथा भूमि विवाद जैसे विषयों को बैठक में प्रमुखता से उठाया. उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश दिए.विधायक समीर मोहंती ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर विशेष बल देते हुए कहा कि मानसून के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह सजग रहना चाहिए.उन्होंने आवश्यक संसाधनों और कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से असित मिश्रा, रासबिहारी साउ,निर्मल दुबे,पप्पू राउत,यदुपति राणा,नाड़ू गोपाल माईति, बिषु ओझा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को साझा करते हुए समाधान की मांग रखी.

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान


जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल अकेडमी हायर एजुकेशन ( माहे)की घटक इकाई मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन एम ओ यू के दस्तावेजों का आदान-प्रदान आज जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ Iयह कार्यक्रम जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के पूर्व ङीन एवं सलाहकार डॉ प्रदीप कुमार, वर्तमान ङीन प्रोफेसर ओ बी जी ,मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, डॉ हरीश चंद्र बंधु ,कुल सचिव जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल ,परीक्षा नियंत्रक सह गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रह्मण्यन, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर सैयद इरफान अली ,विभाग अध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, प्रोफेसर जरीना बेगम ,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं डॉ स्वाति शिखा ,एसोसिएट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने दोनों संस्थाओं को इस समझौता ज्ञापन के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्थाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार एवं प्रोफेसर डॉक्टर हरिश्चंद्र बंधु ने भी इस समझौते के लिए दोनों संस्थाओं को बधाई दी ।इस गतिशील समझौते से दोनों संस्थाओं के सामुदायिक आउटरीच गतिविधियों ,फैकल्टी आदान-प्रदान और शोध में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा ने दिया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं शिक्षक गण ङाॅ सलोनी कुजूर, डॉ अन्नपूर्णा झा, ङाॅ कामिनी ,ङाॅ अमृता कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी ,ङाॅ सनातन दीप ,ङाॅ पुष्पलता एवं श्रीमती संचिता गुहा उपस्थित थे ।

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः भारत की संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान - मनोज चौधरी

 

सरायकेला:  सरायकेला राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा पूज्य छऊ गुरुजनों एवं शिक्षाविदों का पुजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की मौके पर आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि भारत की संस्कृति में पूर्व का स्थान सबसे ऊंचा रहा है पुरातन दोहा में वर्णित है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय ।बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोविंद दियो बताया दोहे के रूप में परमात्मा ने भी गुरु को प्रथम वंदन करना बताया है आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती ने कहा कि 

गुरु भारतीय संस्कृति में हमेशा से पूजनीय रहे हैं, वे हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान और प्रकाश के मार्ग की ओर ले जाते हैं। सचिव सुदीप कवी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना गुरु के जीवन में सफलता मिलना मुश्किल है गुरु अंधकार से प्रकाश की और ले जाते हैं इस दौरान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत गुरु विजेंद्र पटनायक गुरु तरुण भोल गुरु संतोष कुमार कर (काशी) शुशील कुमार आचार्य गुरु आशिष कुमार कर को सम्मानित किया गया, गुरु आध्यात्मिक मार्गदर्शन के प्रेरणास्रोत हैं। मौके में आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी अध्यक्ष भोला महांती राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सह आर्टिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुदीप कवि उत्कल युवा एकता मंच के रूपेश साहू नीरज पटनायक गजेंद्र मोहंती विजय दोरोगा शिवनाथ मिश्रा पंकज साहू राकेश कवि एवं काफी संख्या में कलाकार मौजूद थे।