Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान के 173 यात्रियों की बची जान

 

पटना : पटना हवाई अड्डे पर मंगलवार रात 9:00 बजे एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे इंडिगो के विमान (फ्लाइट संख्या 6E-2482) ने लैंडिंग के दौरान रनवे पर निर्धारित टचिंग प्वाइंट को छू नहीं सका।

रनवे की लंबाई कम होने के कारण विमान निर्धारित बिंदु से आगे निकल गया, जिससे पायलट को लगा कि विमान को सुरक्षित रोकना संभव नहीं होगा।

पायलट ने त्वरित और साहसिक निर्णय लेते हुए विमान को रनवे के बेहद करीब से दोबारा उड़ान भरवाई। इसके बाद विमान ने आसमान में चार चक्कर लगाए और स्थिति को नियंत्रित करने के बाद दोबारा लैंडिंग की गई।

इस दौरान 173 यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह एक मानक गो-अराउंड प्रक्रिया थी, जो पायलटों द्वारा असुरक्षित लैंडिंग से बचने के लिए अपनाई जाती है। इस घटना से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और हवाई अड्डे पर सभी संचालन सुचारू रूप से चलते रहे। इंडिगो ने इस पेशेवर और सुरक्षित निर्णय के लिए अपने पायलट की सराहना की है।








सलमान खान ने बेच दिया मुंबई वाला ये अपार्टमेंट?

 

अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने मुंबई में मौजूद अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट करोड़ों की कीमत में बेच दिया है। इसके साथ ही अभिनेता ने मोटा मुनाफा भी कमाया है।









गढ़वा में बाढ़ का खतरा बढ़ा, SDO ये बोल गये…

 

झारखंड: भारी बारिश के बीच बांकी, कोयल और सोन नदियों के उफान ने हालात बिगाड़ दिये हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुये गढ़वा के SDO संजय कुमार ने बुधवार को मझिआंव और कांडी प्रखंड के जलमग्न और संवेदनशील इलाकों का आकस्मिक दौरा किया। SDO ने माइक से लोगों को समझाया कि अगर आप नदी किनारे कच्चे घर या झुग्गी में रह रहे हैं, तो खुद की और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिये सरकारी भवनों में शिफ्ट हो जायें। शूलवंती देवी (सोनपुरा) और खरौंदा गांव के कुछ परिवारों को तुरंत आंगनबाड़ी और स्कूलों में शिफ्ट कराया गया। मझिआंव, बूढ़ीखांड, मोरबे, मोखापी, राणाडीह, कसनप, सुंडीपुर, सोनपुरा समेत कई गांवों का दौरा करते हुये उन्होंने स्थानीय मुखिया, CO और BDO को निर्देश दिया कि राहत और पुनर्वास की व्यवस्था फौरन सुनिश्चित करें।

मुसहर परिवारों का लिया हालचाल, भोजन व आश्रय पर जोर

लमारी गांव के पास खुले में रह रहे मुसहर समुदाय के लोगों से मुलाकात कर सरकारी भवन में शिफ्ट होने का अनुरोध किया गया। हालांकि वे तैयार नहीं हुये, तब SDO ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षित ठहराव की व्यवस्था की जाये। SDO संजय कुमार ने चेताया कि बारिश और जलभराव के बीच सांप निकलने की घटनाएं आम हैं। अगर किसी को सांप काट ले, तो झाड़फूंक में वक्त बर्बाद न करें, सीधे अस्पताल जायें।








बिहार पूर्णिया में आदिवासी परिवार के पांच परिवार को जिंदा जलाए जाने की घटना पर झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री रामदास सोरेन राजमहल सांसद विजय हांसदा, झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा जी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात।

 

बिहार के पूर्णिया में पांच आदिवासियों की हत्या पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश पर झारखंड सरकार के मंत्री माननीय रामदास सोरेन जी, राजमहल लोकसभा सांसद विजय हाँसदा जी, झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा जी, साहेबगंज जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष संजीव शामू हेम्ब्रम जी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय गोश्वामी जी,जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी जी ने पूर्णिया जाकर पीड़ित परिवारों से शिष्टमंडल ने पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में मुलाकात की। साथ ही राहत सामग्री चावल, धोती साड़ी सहित सभी जरूरत का सामान भी प्रदान किया। वही पूरा गाँव डरा और सहमा हुआ, सभी पलायन करने हेतू विवस हैं। झारखण्ड सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ है। 

वही झारखंड सरकार के माननीय मंत्री रामदास सोरेन जी व राजमहल लोकसभा सांसद माननीय विजय हाँसदा जी झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा जी ने कहा कि बिहार सरकार और पूर्णिया पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बिहार सरकार की कानून व्यवस्था भाजपा ही चला रही है। इतनी नृशंस हत्या कभी नहीं हुई थी, जिसमें एक जगह मारा गया और दूसरे जगह जलाया गया और तीसरे जगह फेंका गया। आखिर पूर्णिया पुलिस क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कोई आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि चार-पांच घंटे तक यह वारदात होती रही और बिहार पुलिस खासकर पूर्णिया पुलिस चुप बैठी रही। यह सुनियोजित साजिश के तहत हमारे आदिवासी लोगों की हत्त्या हुई है, पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।








रांची में 19 जुलाई को झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ की बैठक

 

अवैध वसूली के विरोध में बैठक आयोजित

रांची : झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ द्वारा जगह-जगह अवैध वसूली के विरोध में 19 जुलाई को नामकुम सरहुल मैदान में महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक सुबह नौ बजे आयोजित की जाएगी। इसमें नामकुम-रामपुर मार्ग में चलने वाले ऑटो चालक के अलावा झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।








हॉस्पिटल में भोरे-भोर म’र्डर, जेल से आए कैदी के सीने में दाग दी चार गो’लियां

 

पटना : बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। हथियारबंद अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर एक मरीज, चंदन मिश्रा, की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बक्सर का निवासी था और हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था। पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा गंभीर बीमारी के कारण पेरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। सुबह करीब 4 बजे चार हथियारबंद अपराधी अस्पताल के दूसरे तल पर पहुंचे और चंदन को चार गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अपराधियों की पहचान के लिए अस्पताल के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अपराधियों ने वारदात से पहले रेकी की थी या नहीं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने पारस हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शहर के प्रमुख निजी अस्पताल में हथियारबंद अपराधियों का इतनी आसानी से घुसना और हत्या को अंजाम देना सुरक्षा इंतजामों की खामियों को उजागर करता है।

मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोपी था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था। गंभीर बीमारी के चलते उसे पेरोल पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटना पुलिस ने अपराधियों की तलाश में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।








War 2 में ऋतिक रोशन अकेले नहीं, साथ आएगा ये ‘फौजी’ जिसके साथ मिलकर छापे 150 करोड़

 

मुंबई : YRF स्पाई यूनिवर्स वालों ने Hrithik Roshan की War 2 पर बड़ा दांव खेला है। यह इस यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाल मचाने आ रहे है।  जिसका रजनीकांत की ‘कुली’ से क्लैश होगा। यूं तो दोनों ही फिल्मों को लेकर तगड़ा बज बना है।  इसी बीच ‘वॉर 2’ के साथ दूसरे एक्टर्स ने भी तगड़ी प्लानिंग कर ली है। कौन है ये फौजी, जो ऋतिक रोशन के साथ उसी दिन थिएटर्स में आ रहा है। दरअसल जब भी फिल्में रिलीज होती हैं, तो दूसरी पिक्चरों के मेकर्स भी अपनी प्लानिंग चालू कर देते हैं. ताकी अपनी फिल्मों के टीजर या ट्रेलर को रिलीज हो रही फिल्मों के साथ अटैच किया जा सके. थिएटर्स में जितने लोग आएंगे, उतने लोगों के सामने पहले ही वीडियो दिखाने से खास फायदा भी होता है. खासकर जब किसी बड़े एक्टर की फिल्म आ रही हो, तो कोशिश रहती हैं कि उस फिल्म के साथ टीजर-ट्रेलर को जोड़ दिया जाए. वॉर 2 के साथ किसका टीजर जुड़ा है। 

‘वॉर 2’ के साथ आ रहा ये फौजी?

फरहान अख्तर इस वक्त अपनी फिल्म ‘120 बहादुर’ पर फोकस कर रहे हैं।  जिनकी यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ही प्रोड्यूस कर रहा है. जो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसों में से एक है. इस बैनर ने लगातार ऐसी हिट फिल्में दी हैं, जिसे दर्शकों ने भर-भरकर प्यार दिया है।  अब बारी है-‘120 बहादुर’ की. नवंबर में आ रही फिल्म को लेकर अभी से बज क्रिएट करने की प्लानिंग चल रही है।  बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, Excel Entertainment वाले फिल्म का टीजर अगस्त के पहले हफ्ते में लाने की प्लानिंग में है। 

यह भी कहा जा रहा है कि, ‘120 बहादुर’ का टीजर लॉन्च बड़े लेवल पर किया जाने वाला है।  जिसके प्रमोशन के लिए मुंबई में तगड़ी प्लानिंग की जा रही है।  दरअसल एक एक्शन फिल्म है. जिसमें कई टॉप एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। ‘फौजी’ पर बेस्ड इस फिल्म में वो मेजर Shaitan Singh Bhati का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं ‘120 बहादुर’ का टीजर 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की प्लानिंग है।  जो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के साथ अटैच होगा. जिससे देश भर के मल्टीप्लेक्स में उन्हें मैसिव रीच मिलेगी। 

ऋतिक के साथ मिलकर छापे 150 करोड़

दरअसल फरहान अख्तर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ को काफी पसंद किया गया था। दोनों एक साथ नजर आए थे। इस पिक्चर ने 150 करोड़ से ज्यादा दुनियाभर से छापे थे।  एक बार फिर साथ आने की प्लानिंग है, पर दूसरे अंदाज में।








29 पाकिस्तानी सैनिक मरे, अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को


पकिस्तान :  बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने कलात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया है। BLA ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान भी किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना पर हमले के बाद बयान जारी किया है। उसने कहा, क्वेटा में बीएलए की स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी जवानों को ले जा रही बस को आईईडी से निशाना बनाया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह अपनी इकाई ज़ीराब के खुफिया इनपुट के बाद किया है। ज़ीराब पाक सेना को ले जा रही बस पर लगातार नजर बनाए हुए थी। बस कराची से क्वेटा जा रही थी।