Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 30 जुलाई 2025

17 साल बाद लौटा 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' सीजन 2 की धमाकेदार एंट्री

 

स्टार प्लस के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 17 साल बाद फिर से वापसी की है और इस बार भी शो के पहले ही एपिसोड ने दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। सीजन 2 का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर हुआ, जिसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने अपने प्रतिष्ठित किरदार तुलसी और मिहिर विरानी के रूप में शानदार वापसी की। जैसे ही शो शुरू हुआ और तुलसी को शांति निकेतन में दरवाज़ा खोलते हुए देखा गया, सोशल मीडिया पर पुरानी यादों की बाढ़ आ गई। 

वापसी के बाद ही लोगों में बढ़ा क्रेज

एक्सप पर फैंस ने भावनाओं से भरे कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'कोई भी शब्द इस एहसास को बयां नहीं कर सकता... यह शुद्ध पुरानी यादें हैं। टेलीविजन का वह सुनहरा युग लौट आया है!' एक अन्य फैन ने तुलसी की स्क्रीन पर वापसी पर उत्साह जताते हुए लिखा, 'तुलसी में आज भी वही शान और गरिमा है। दरवाज़ा खोलने का वो दृश्य और पुराने टाइटल सॉन्ग के साथ परिचय… आइकॉनिक!' कुछ दर्शकों ने तो अपनी भावनाएं रोक नहीं पाईं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं बच्चों की तरह रो रहा था... इस टाइटल ट्रैक से कई यादें जुड़ी हैं। तुलसी और सविता की सास-बहू की जोड़ी, पारिवारिक मूल्य और बीजीएम... बिल्कुल ओरिजिनल फीलिंग। 

पुराने किरदारों की वापसी ने बढ़ाई शो की चमक

एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'मिहिर, प्लीज इस बार कोई अफेयर मत करना और बिना शादी के बच्चे मत करना। अब कुछ तो रहम करो!' शो में पुराने सितारों की वापसी से फैंस बेहद खुश हैं। हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी यानी करण और नंदिनी को देख दर्शक भावुक हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'करण और तुलसी का रिश्ता वाकई बहुत अनमोल था। करण-नंदिनी की केमिस्ट्री अब भी वैसी ही है।' एक दर्शक ने नोट किया कि जहां बाकी शो 2-3 साल में पीढ़ी बदल देते हैं, वहीं केएसबीकेबीटी 2 में असल समय के साथ बदलाव दिखाए गए हैं, जिससे किरदारों का ग्रोथ ऑर्गेनिक लगता है। शो में 25 साल का जेन्युइन टाइम जंप देखने को मिला है।

KSBKBT का इतिहास

2000 से 2008 तक चलने वाला 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स का सुपरहिट शो था, जिसने भारतीय टेलीविजन की परिभाषा ही बदल दी थी। स्मृति ईरानी की तुलसी भारतीय बहू का चेहरा बन गई थीं और शो के प्रसारण समय पर लोग अपनी दिनचर्या बदल लिया करते थे। इस नए सीजन में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए कलाकार भी जुड़े हैं। जहां केतकी दवे, कमालिका गुहा ठाकुरता, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और शक्ति आनंद जैसे कलाकार अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौटे हैं, वहीं रोहित सुचांती, अमन गांधी, शगुन शर्मा और तनिषा मेहता जैसे नए चेहरे भी शामिल हुए हैं।








उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीटीओ, एसडीएम, डीएमओ एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी रहे मौजूद, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी ऑनलाइन जुड़े सभी सीओ/ थाना प्रभारी को सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन व अन्य खनिजों के अवैध परिवहन पर सख्ती का दिया गया निर्देश।


समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री भगीरथ प्रसाद, डीटीओ श्री धनंजय, एसडीएम घाटशिला श्री सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम श्री गौतम कुमार, एसडीपीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र, डीएमओ श्री सतीश नायक, डीएसपी श्री भोला प्रसाद समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे वहीं अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए । बैठक में जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध खनन. भंडारण एवं परिवहन के विरूद्ध पिछले माह हुई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई ।

बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले एक माह में हुई 28 छापेमार कार्रवाई में 25 वाहन के साथ-साथ 921 टन खनिज जब्त किया गया, 11 प्राथमिकी दर्ज कराई गई एवं करीब 7 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया । उपायुक्त ने उक्त कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए सभी सीओ एवं थाना प्रभारी को समेत खनन टास्क फोर्स की पूरी टीम को सघनता बढ़ाने के निर्देश दिए । विशेषकर बहरागोड़ा एवं गुड़ांबादा अंचल क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्ती का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई परिणात्मक होनी चाहिए। टास्क फोर्स में शामिल सभी विभाग अपने सूचनातंत्र को मजबूत करते हुए संयुक्त रूप से अवैध कारोबारियों पर सटीक कार्रवाई करें।  बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध ईंट भट्ठों एवं क्रशर संचालकों की जांच कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी औद्योगिक या निर्माण इकाई में नाबालिग श्रमिक कार्यरत न हों, इसकी नियमित रूप से जांच की जाए। साथ ही, बंद पड़ी खदानों में अवैध उत्खनन की संभावनाओं पर सतत निगरानी रखने और ऐसी गतिविधियों को सख्ती से रोकने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पर्यावरण एवं श्रमिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी औद्योगिक गतिविधियों की नियमित ऑडिट की आवश्यकता पर बल दिया गया। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी इकाइयों को लाइसेंस, पर्यावरणीय स्वीकृति एवं श्रम कानूनों के अनुपालन की स्थिति स्पष्ट रूप से जांची जाए। 



बहरागोड़ा:-मेहुलडांगरी से निकला था युवक गोवा जाने के लिए रास्ता से हुआ लापता परिजनों की बढ़ी चिंता....

बहरागोड़ा संवाददाता:-{BAPI}

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत अंतर्गत मेहुलडांगरी गांव का रहने वाला युवक विकास पाल बीते शनिवार यानी 26 जुलाई को अपने घर से गोवा जाने के लिए निकला था. उसने बालेसोर से ट्रेन पकड़ने की योजना बनाई थी.शनिवार रात करीब 10 बजे विकास ने अपनी मां से आखिरी बार बात की. उसने कहा कि वह खाना खा रहा है और मोबाइल में चार्ज नहीं है, इसलिए बाद में बात करेगा. इसके बाद से ही उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है.रविवार सुबह जब उसकी मां ने फिर से फोन किया, तो संपर्क नहीं हो पाया. परिजनों ने गोवा में रहने वाले उसके साथियों से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन वहां भी किसी को विकास के पहुंचने की जानकारी नहीं मिली.घटना के बाद विकास के पिता सुकुमार पाल ने बहरागोड़ा थाना में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार में गहरी चिंता और बेचैनी बनी हुई है.

नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की पात्रता तय कर लंबित नगर निकाय चुनावों को जल्द कराया जाय - मनोज कुमार चौधरी

सरायकेला : नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए जिले में संपन्न ट्रिपल टेस्ट के डोर टू डोर सर्वे करने मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने सरायकेला पहुंची. इस दौरान सरायकेला परिसदन में पहुंचे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता एवं लक्ष्मण यादव से नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर छऊ नगरी सरायकेला में उनका स्वागत किया गया श्री चौधरी ने वर्तमान नगर निकायों के चुनाव लंबित रहने के कारण बिना जनप्रतिनिधि के नगर वासियों की परेशानी से उन्हें अवगत कराया गया एवं पत्र सौपकर नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की पात्रता को तय कर लंबित नगर निकाय चुनावों को जल्द कराने कराने की मांग की


श्री चौधरी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम और अध्यक्ष से जानकी यादव से मुलाकात सकारात्मक रही पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा पिछड़े वर्ग हेतु डोर टू डोर सर्वे का काम पूरा कर मतदाता सूची में पाई गई त्रुटियां को सुधारने के बाद जल्द नगर निकाय चुनाव कराने का भरोसा दिलाया।








एडीसी ने खरसावां अंचल का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से पूछने लगे कार्यालय का हाल, कहा-बिचौलिये नहीं किये जायेंगे बर्दाश्त, अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश

kharsawan :सरायकेला खरसावां जिला अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार अचानक खरसावां अंचल कार्यालय पहुंच गए। औचक निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में मौजदू लोगों ने भी काम की जानकारी ली। साथ ही सभी पंजी की जांच किया। इस दौरान एडीसी ने अंचल के सभी कर्मचारी को कई दिशा निर्देश भी दिया है। अंचल अधिकारी को सख्त आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर कार्यालय में बिचौलिये नहीं आने चाहिए। अगर इसकी शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



 एडीसी निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। एडीसी द्वारा अंचल का लॉग बुक, आगत निर्गत पंजी, सेवा पुस्तिका, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई। श्री कुमार ने कहा कि अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि केवल वही व्यक्ति कार्यालय आएं जिनका कार्य हो और किसी प्रकार की बिचौलिए गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंन लिपिक व राजस्व कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि जिला से भी जो भी विभागीय दस्तावेज अंचल कार्यालय आए, उसका शीघ्र निष्पादन करें। साथ हीं लोगों की समस्याओं को भी जल्द निष्पादन का प्रयास करें, अनावश्यक उन्हें कार्यालय का दौड़ न लगवायें। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

चंपई सोरेन ने किया केंद्रीय विद्यालय भवन का उद्घाटन, शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम

 

सरायकेला में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय का शुभारंभ हो चुका है। जिसका स्थाई भवन का विधिवत उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधु श्री महतो, जिला उप विकास आयुक्त रीना हांसदा के द्वारा दीप प्रचलित कर एवं शिलापट अनावरण कर किया। मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि सरायकेला में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत से शिक्षा व्यवस्था में एक नया आयाम जुड़ा है। यह न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी रीना हासदा उपस्थित थे।








ठगी के आरोपों से घिरे कल्याण विभाग के लिपिक ने की आत्महत्या

 

सरायकेला में हाल ही में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के मामले में चर्चित हुए कल्याण विभाग के लिपिक प्रेम चौधरी ने अपने गेस्ट हाउस स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद गेस्ट हाउस स्थित उनके आवास पर पुलिस पहुंची तथा शव अपने कब्जे में कर सरायकेला सदर अस्पताल ले आई है जहां पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ महीना पूर्व नौकरी देने के नाम पर लगभग 10 लाख से अधिक रुपए करने का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद हुए सभी पीड़ित युवक -युवतियों को पैसा वापस करने का वादा किया था। उसके बाद वह तनाव में थे, हालांकि आत्महत्या का कारण अभी कुछ नहीं पता चल पा रहा है।








बहरागोड़ा: विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया धूम कुड़िया भवन का शिलान्यास....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत अंतर्गत चौरंगी मंगलवार को चौरंगी पंचायत भवन के पास आईटीडीए योजना से स्वीकृत धूमकुडिया भवन का शिलान्यास विधायक समीर कुमार मोहंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से किया. उक्त भवन निर्माण कार्य श्री राम इंटरप्राइजे के द्वारा 76 लाख लागत से बनाया जाएगा.बताया गया की धुमकड़िया भवन बनने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ होगा। विधायक ने कहा कि भवन बनने से लोगों को शादी, सामाजिक कार्यक्रम, माझी बाबाओं की बैठक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. इस मौके पर मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मिंटू पाल, निर्मल दुबे,रासबिहारी साहू,गुरुचरण मांडी,मुन्ना होता,मीता साव,अरूप गिरी,विशु ओझा, चंदन शीट,खितिश मुंडा आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-पानिजा तालाब में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में पसरा मातम.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत स्थित पानिजा तालाब में सोमवार शाम नहाने के दौरान डूबे युवक गुरबा मुंडा (33) का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। शव पानी में फूलने के बाद सतह पर दिखाई दिया, जिसके बाद प्रशासन की देखरेख में उसे रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया। सूत्र के हवाले से मिली जानकारी कि सोमवार को कुछ ग्रामीणों के साथ गुरबा मुंडा तालाब में नहाने गया था।नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग खबर मिलते ही पानी के अंदर जाकर प्रयास के बावजूद वह नहीं मिला। मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीण और प्रशासन की टीम शव की तलाश में लगे थे। जब पानी में उसका शव तैरता हुआ दिखाई दिया, तो बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शब को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही विधायक समीर महंती ने तालाब के सामने पहुंचकर मृतक के परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की तत्पश्चात परिजन को आर्थिक मदद किया।

बहरागोड़ा: लापता युवक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव उड़ीसा सीमा क्षेत्र पर....

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िआ पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के निवासी युवक कुना देहूरी(28) का शव उड़ीसा सीमा क्षेत्र के झारपोखरिया थाना अंतर्गत जामसोला पुरनापानी मिडिल स्कूल के समीप एक पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया. मिली परिजनों से जानकारी के अनुसार विगतकल दोपहर से निखोंज था. जोसे ढूंढने के लिए परिजनों ने अपने रिश्तेदार तथा अन्य जगहों पर संपर्क किया.वहीं स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह को लावारिस हालत में मृतक की बाइक को देखे तथा युवक की लाश को पेड़ में लटका हुआ पाया गया.वहीं मौके पर झारपोखरिया पुलिस पहुंच के लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरिपदा भेज दिया गया.