Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

सरायकेला में सड़क हादसे का कहर: बाइक सवार युवक की मौत, बच्चा घायल

 सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चार्डी मोड़ से पहले एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सरायकेला की ओर से आ रही बाइक संख्या JH 05EB 2808 सड़क किनारे खड़े ट्रक JH 06R 9122 से पीछे से जा टकराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक का टायर बदला जा रहा था और वाहन सड़क पर ही खड़ा था। अंधेरा होने तथा ट्रक पर पर्याप्त संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने के कारण बाइक सवार को खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं हो सका और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हादसे में घायल बच्चे को मौके पर पहुंचे संजय हांसदा, कालीचरण किस्कू और शिवचरण किस्कू ने तत्परता दिखाते हुए पीसीआर वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।मृतक की पहचान करनो कुंभकार, निवासी ग्राम आदरडीह (नीमडीह थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में बीरबांस में रहकर रामकृष्णा फॉर्जिंग में कार्यरत था।

घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस के साथ सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking