Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

इस रूट पर चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, किराया-खासियत…

भारतीय रेलवे पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत की कनेक्टिविटी को नया रफ्तार देने जा रही है। गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। अब तक वंदे भारत ट्रेनें सिर्फ चेयरकार सफर के लिए जानी जाती थीं, लेकिन यह स्लीपर संस्करण रात की लंबी दूरी यात्रा को लग्जरी और तेज बनाने जा रहा है। यह ट्रेन मौजूदा ट्रेनों की तुलना में करीब 3 घंटे कम समय में सफर पूरा करेगी। वंदे भारत स्लीपर में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 823 बर्थ की सुविधा मिलेगी।

3AC: 611 बर्थ

2AC: 188 बर्थ

1AC: 24 बर्थ

ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180 किमी/घंटा होगी, जबकि नियमित संचालन 130 किमी/घंटा की गति से होगा। सुरक्षा के लिए इसमें कवच ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट और आधुनिक सैनिटेशन तकनीक दी गई है। हाई-क्वालिटी बेडरोल, एर्गोनोमिक बर्थ, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे, कम शोर वाली तकनीक और स्थानीय व्यंजनों के साथ बेहतर खानपान सेवा इसे पारंपरिक ट्रेनों से अलग बनाती है।रेलवे ने इस ट्रेन के लिए सख्त नियम तय किये हैं। सिर्फ कंफर्म टिकट, RAC और वेटिंग लिस्ट नहीं, कोई VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं, यहां तक कि वरिष्ठ रेल अधिकारी भी पास से यात्रा नहीं कर पायेंगे।


कितना होगा किराया?

3AC: ₹2,400


2AC: ₹3,100


1AC: ₹3,800



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking