Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

नये साल में सस्ती उड़ान का तोहफा

देश की दो भरोसेमंद एयरलाइंस इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नये साल में यात्रियों के लिये ऑफर उतारे हैं। इंडिगो की न्यू ईयर सेल 13 से 16 जनवरी तक खुली है। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर यात्री 20 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच उड़ान भर सकते हैं। बस शर्त इतनी कि टिकट यात्रा की तारीख से कम से कम सात दिन पहले बुक हो। घरेलू उड़ानों का एकतरफा किराया 1,499 रुपये से शुरू होगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआती कीमत 4,499 रुपये होगी। 



सीट चयन, फास्ट फॉरवर्ड और अतिरिक्त बैगेज पर भी शानदार छूट दी जायेगी। खास बात यह है कि दो साल तक के बच्चे घरेलू उड़ानों में मात्र 1 रुपये में सफर कर सकेंगे उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी यात्रियों के लिये ‘टाइम टू ट्रैवल सेल’ शुरू की है। इस ऑफर के तहत 16 जनवरी तक रियायती टिकट बुक किये जा सकते हैं। यात्रा की अवधि यहां भी 20 जनवरी से 30 अप्रैल रखी गई है। छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिये कम खर्च में ज्यादा घूमने का सुनहरा मौका है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking