मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता एवं श्रीमती सुधा गुप्ता ने कदमा स्थित अपने आवास पर पारंपरिक गुड़–चूड़ा एवं दही ग्रहण कर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समरसता एवं श्रम के सम्मान का प्रतीक है। यह पर्व समाज को आपस में जोड़ने तथा परंपराओं के संरक्षण का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति एवं टुसू परब जैसी लोक परंपराएँ हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव को दर्शाती हैं और जीवन की सादगी, सहयोग एवं आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करती हैं।
इस अवसर पर श्रीमती सुधा गुप्ता ने कामना की कि यह पावन पर्व राज्य के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सौहार्द की मिठास लेकर आए।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें