Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

UP: डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, रो पड़ा गांव

UP : यूपी के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर जो हुआ, उसने पूरे इलाके की रूह हिला दी। कुसुवां फाटक के पास तालाबनुमा एक गहरा गड्ढा अचानक मौत का मंजर बन गया। नहाने के लिये गये चार बच्चों की डूब कर मौत हो गई। मृतको में 19 साल के करण सोनकर, 12 साल के प्रतीक सोनकर, 11 साल के प्रियांशु सोनकर एवं 10 साल के प्रिंस सोनकर शामिल है। चारों हुसैनपुर पावन गांव के रहने वाले थे। मंगलवार दोपहर नहाने के लिये निकले और जैसे-जैसे शाम ढली, घरवालों की बेचैनी बढ़ती गई। परिजन और ग्रामीण पूरी रात तलाश में जुटे रहे। 



बुधवार सुबह जब तालाब की ओर नजर पड़ी, तो पानी में चार शव तैरते दिखे। इसके बाद गांव में चीख-पुकार मच गई, मातम पसरा और हर आंख नम हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, तालाब मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर दूर है। गड्ढा काफी गहरा है, जो हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। एक साथ चार बच्चों की मौत हो जाने की फैली खबर के बाद गांव रो पड़ा। हर कोई बेहद दुखी है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking