Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

सरायकेला: मुरुप फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता हुए सम्मानित

मकर संक्रांति के अवसर पर सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप गांव की खेल विकास समिति की ओर से एक दिवसीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता–2026 का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुरुप पंचायत समिति सदस्य अनिता प्रधान के प्रतिनिधि अजीत प्रधान एवं झामुमो प्रखंड सचिव गोराचांद हो ने संयुक्त रूप से किया।

फाइनल मुकाबले में स्टूडेंट क्लब कोयलाडुंगरी ने अनिल फ्रेंड क्लब को टाई-ब्रेकर में एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे।



मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में कई बार गोल के अवसर बने, लेकिन मजबूत रक्षापंक्ति और गोलकीपरों के शानदार प्रदर्शन के कारण कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहा। इसके बाद मुकाबले का फैसला टाई-ब्रेकर से हुआ, जिसमें कोयलाडुंगरी टीम के खिलाड़ी ने निर्णायक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।

मुख्य अतिथि मुरुप ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ युवाओं में अनुशासन, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।

स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा निखारने और समाज को सकारात्मक दिशा देने में सहायक होती हैं।

फुटबॉल प्रतियोगिता के अलावा महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के लिए भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजेता एवं उपविजेताओं को अतिथियों के हाथों आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कुशल महतो, हेमसागर प्रधान, अजीत प्रधान, गोराचांद हो, सपन महतो, प्रदीप महतो, हराधन महतो, सिनु हो, किरण हो, मनोरंजन प्रधान, प्रेमचंद प्रधान, पिंटू प्रमाणिक, भरत महतो, हेमंत महतो सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking