सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत गुरुवार को रामपुर चौक के समीप जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका एवं मोटरयान निरीक्षक, दुमका के संयुक्त नेतृत्व में “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” थीम पर आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा सुरक्षित गति से वाहन चलाने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका एवं मोटरयान निरीक्षक दुमका द्वारा नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों में लगे प्रतिबंधित लाइट एवं प्रेशर हॉर्न को मौके पर ही हटवाया गया, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को होने वाली असुविधा को रोका जा सके। साथ ही जरूरतमंद वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट भी प्रदान किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि तेज रफ्तार सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, जिसे नियंत्रित कर ही दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, जबकि नियमों का पालन जीवन की रक्षा करता है।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, यातायात से जुड़े पदाधिकारी एवं कई समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि थोड़ी सी सावधानी, नियंत्रित गति और नियमों का पालन कर अनमोल जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें