Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

कर्नाटक: चाइनीज मांझे से कट गया बाइक सवार का गला

कर्नाटक के बीदर में जानलेवा चाइनीज मांझे ने एक और जिंदगी छीन ली। सड़क पर खिंची नायलॉन की पतंग की डोर से गला कटने के बाद 48 साल के बाइक सवार संजू कुमार होसामणि की मौत हो गई। हादसा तलामदगी ब्रिज के पास हुआ, जहां तेज धार वाली डोर अचानक उनके गले में फंस गई और कुछ ही सेकेंड में खून बहने लगा। गंभीर हालत में गिरने के बाद भी होसामणि ने मोबाइल से बेटी को फोन करने की कोशिश की। वायरल वीडियो में वह खून से लथपथ हालत में मदद मांगते नजर आते हैं। स्थानीय लोगों ने कपड़ा रखकर खून रोकने की कोशिश की, लेकिन एम्बुलेंस देर से पहुंची और इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई। घरवालों का आरोप है कि समय पर मेडिकल मदद मिलती तो जान बच सकती थी। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर नायलॉन मांझे पर सख्त प्रतिबंध और बेहतर आपात सेवाओं की मांग की। मामले में मन्ना एकहेली थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





गौरतलब है कि चाइनीज मांझे से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 12 जनवरी 2026 को इंदौर में 45 साल के रघुवीर धाकड़ की इसी तरह मौत हुई थी, जबकि जुलाई 2025 में दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर 22 साल के कारोबारी यश गोस्वामी की जान गई थी।

उत्तर प्रदेश : चाइनीज मांझा पूरी तरह बैन फिर कैसे ले रहा लोगों की जान! - Uttar Pradesh: Why Is Deadly Chinese Manja Still Killing Despite a Ban? -

चाइनीज मांझे ने ली एक और जान, गला कटने से अधेड़ की मौत; उज्जैन में 6 हफ्ते में 8 मामले | indore ujjain chinese manjha accident biker death banned manjha road safety

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking