Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 7 अगस्त 2025
बहरागोड़ा:-भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया रक्षाबंधन....
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भारत रत्न दिया जाए- पुरेंद्र
आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की आदमकद प्रतिमा स्थापना हेतु उपायुक्त, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा, प्रशासक आदित्यपुर नगर निगम से मांगी अनुमति
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल पुरेंद्र नारायण सिंह ने भारत सरकार से दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भारत रत्न देने की मांग की हैl उन्होंने कहा कि भारत रत्न सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि यह उस विरासत का मूल्यांकन है, जिसने देश के एक बड़े हिस्से और आबादी को उसकी पहचान और अधिकार दिलायाl दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ीयो के लिए प्रेरणा हैl उनका सम्मान पूरे झारखंड के सम्मान से जुड़ा हुआ हैl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने नेमरा, रांची और कोल्हान में राजघाट की तर्ज पर समाधि स्थल का निर्माण किए जाने की मांग करते हुए कहा कि मोहराबादी स्थित शिबू सोरेन जी के आवास को राजकीय स्मारक घोषित किया जाएl उन्होंने शिबू सोरेन की जीवनी को झारखंड के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की भी मांग कीl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने आज उपायुक्त सरायकेला- खरसावां श्री नीतीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा आदित्यपुर श्री प्रेम रंजन एवं प्रशासक आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश को पत्र भेज कर बतलाया है कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति आदिवासी एवं वंचित समुदाय के अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर झारखंड अलग राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जन आंदोलन के जीवंत प्रतीक माननीय राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अभिभावक दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी की एक आदमकद प्रतिमा की स्थापना आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत या जियाडा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग के महत्वपूर्ण चौक चौराहा पर करना चाहती हैl उन्होंने सभी पदाधिकारी से त्वरित एवं उचित कार्रवाई की मांग की हैl
बुधवार, 6 अगस्त 2025
तुलसी जयंती पर रूप सज्जा प्रतियोगिता: शबरी और हनुमान रूप में बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति
अग्रिमा मिश्रा
विद्याभारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
'तुलसी भवन में आयोजित प्रतियोगिता माता शबरी रूपसज्जा में चिन्मया विद्यालय, टेल्को की अग्रिमा मिश्र एवं हनुमान रुप सज्जा में दयानंद पब्लिक स्कूल साकची के मिहिर मल्होत्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया'
मिहिर मल्होत्रा
दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन संस्थान द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत पिछले दिनों आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में से आज माता शबरी एवं हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है,जो निम्नलिखित है --
# माता शबरी रुप सज्जा प्रतियोगिता
वर्ग -अ (कक्षा- 1 - 3 तक) -
प्रथम - अग्रिमा मिश्रा, कक्षा - 3, (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को)
द्वितीय - कुमारी आकांक्षा , कक्षा - 3, (शिक्षा निकेतन, टेल्को)
द्वितीय - दिव्यांशी कश्यप , कक्षा - 1, (ब्लू बेल्स स्कूल, मानगो)
तृतीय - श्रेया गोप , कक्षा - 2, ( दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची)
तृतीय - इप्सिता गोराई, कक्षा - 2, (राम कृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर )
प्रोत्साहन - आदित्य कुमार चौधरी, (लाजपत पब्लिक स्कूल, साकची)
प्रोत्साहन - रीत रंजन, कक्षा - 3, (चिन्मया विद्यालय, बिस्टुपुर)
प्रोत्साहन - अनिशा कुमारी, कक्षा - 2, (शिक्षा निकेतन, टेल्को)
प्रोत्साहन - आद्या सिंह, कक्षा - 2, (हिल टाप स्कूल, टेल्को)
# माता शबरी रुप सज्जा प्रतियोगिता
वर्ग -ब (कक्षा- 4 - 7 तक):-
प्रथम - आराध्या अग्रवाल, कक्षा- 4, (आर. वी.एस. एकेडमी, मानगो)
द्वितीय - हरप्रीत कौर, कक्षा- 4, (एस.डी.एस.एम. स्कूल फाॅर एक्सीलेंस, सिदगोडा)
द्वितीय - अमृत कौर, कक्षा-5, (मध्य उच्च विद्यालय, लक्ष्मीनगर)
तृतीय - सान्वी सिंह ,कक्षा-5, (डी.बी.एम.एस.,कदमा)
तृतीय - आर्या कुमार झा, कक्षा- 5, (लाजपत पब्लिक स्कूल, साकची)
तृतीय - श्रेया कुमारी, कक्षा- 5, (के.पी.एस., बर्मामाइन्स)
प्रोत्साहन -बी. निहारिका, कक्षा- 4, (चिन्मया विद्यालय, बिस्टुपुर)
प्रोत्साहन - अनिका कुमारी, कक्षा- 4, (श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर)
प्रोत्साहन - भव्या वर्मा, कक्षा- 6, (एस.बी.एम.,मानगो)
प्रोत्साहन - वसुन्धरा विवेक, कक्षा- 5, (डी.बी.एम.एस., कदमा)
# श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता
वर्ग -अ (कक्षा- 1 - 3 तक):-
प्रथम - मिहिर मलहोत्रा, कक्षा - 2, (दयानंद पब्लिक स्कूल,साकची)
द्वितीय - आर्या शरण, (हिलटाॅप स्कूल, टेल्को)
द्वितीय - हर्षित लाल, (डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर)
तृतीय - अभिषेक राज, (के.पी.एस.,बर्मामाइन्स)
तृतीय - अविनाश मिश्रा, कक्षा - 2, (आर.वी.एस.एकेडमी, मानगो)
प्रोत्साहन - अनध मिश्रा, (रामकृष्ण मिशन स्कूल, बिष्टुपुर)
प्रोत्साहन - जगदीश टुडू, (गम्हरिया इंग्लिश हाई स्कूल, गम्हरिया)
प्रोत्साहन - बाॅबी सिंह, (एस.डी.एस.एम. स्कूल फाॅर एक्सीलेंस , सिदगोडा)
प्रोत्साहन - गुरुचरण हो, (सेंट जेवियर्स स्कूल, खासमहल)
# श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता
वर्ग -ब (कक्षा- 4 - 7 तक):-
प्रथम - रुपांश कुमार, कक्षा- 5, (जे.पी.एस.स्कूल, बारीडीह)
द्वितीय - युवांश कुमार, कक्षा- 4, (एस.डी.एस.एम., सिदगोडा)
द्वितीय - अर्वण कुमार गोप, कक्षा-4, (ए.आई.डब्ल्यू.सी.स्कूल फाॅर एक्सीलेंस, बारीडीह)
तृतीय - ऋजुपाल सिंह, कक्षा-5, ₹उच्च मध्य विद्यालय, लक्ष्मीनगर )
तृतीय - ऋत्विक केशरी, कक्षा- 4, (आर.वी.एस.एकेडमी, मानगो)
प्रोत्साहन - आंजनेय द्विवेदी, कक्षा- 4, ( सेंट जेवियर्स स्कूल, खासमहल)
प्रोत्साहन - आयुष्मान सेनापति, कक्षा- 4, (डी.बी.एम.एस.,कदमा)
एनएसयू विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉ. एम.डी. वसीम उद्दीन (बाल रोग विशेषज्ञ) और डॉ. मोनाली बनर्जी उपस्थित रहे। सेमिनार का मुख्य विषय "स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणाली बनाएं" के अंतर्गत सेमिनार में आए अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किये।
शिशुओं के लिए मां का दूध ही सर्वश्रेष्ठ आहार है- डॉ. वसीम
सेमिनार में अपने संबोधन में डॉ. वसीम ने नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और स्तनपान संबंधित विभिन्न चिकित्सीय पहलूओं से सभा को अवगत करवाया और यह बताया है कि बच्चों के लिए मां के दूध से सर्वश्रेष्ठ पोषण आहार दूसरा कोई हो नहीं सकता। इसलिए अपने बच्चों के लिए बाजार में उपलब्ध डिब्बे वाले दूध उत्पादों पर निर्भर ना रहें और स्तनपान को प्राथमिकता दें।
सेमिनार में गेस्ट प्रेजेंटेशन के साथ ही पोस्टर प्रस्तुति और रंगोली प्रतियोगिता के लिए विजेताओं की घोषणा अतिथियों द्वारा की गई, जो सेमिनार से पहले हुई थी जिसमें छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया था।
सेमिनार में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, अकादमिक प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, अनुशासन प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, नर्सिंग विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के विद्यार्थी और संकाय सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
गैरेज गांव के कर्मचारियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर, बिष्टुपुर – झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के महान नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर स्थित गैरेज गांव के सभी कर्मचारियों ने एकत्र होकर गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुजी की स्मृति में कर्मचारियों ने कुछ समय के लिए मौन धारण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर माहौल बेहद भावुक था। लोगों की आंखें नम थीं और हर चेहरा शोकाकुल दिखाई दे रहा था। सभी ने एक स्वर में कहा कि गुरुजी का जाना झारखंड और खासकर वंचित समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
गैरेज गांव के कर्मचारियों ने कहा कि गुरुजी ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने और आदिवासियों के हक की लड़ाई में जो योगदान दिया, वह हमेशा याद किया जाएगा। उनके आदर्श और संघर्ष से हम सबको प्रेरणा मिलती रहेगी।
मंगलवार, 5 अगस्त 2025
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के पूर्व विधायक देवीपद उपाध्याय ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जताया शोक.............
बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया झारखण्ड मुक्ति मोर्चा कार्यालय और दरीसोल शाखा में दिवंगत दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित...........
दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर आज श्रीनाथ विश्वविद्यालय परिसर में गहरे शोक की लहर रही। इस दुखद क्षण में विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एसएन सिंह, प्रबंधन समिति के अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रोफेसरगण व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सभी ने पंचतत्व में विलीन शिबू सोरेन को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदानों को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। सभा में वक्ताओं ने दिशोम गुरु के आदिवासी समाज, झारखंड आंदोलन और राज्य निर्माण में दिए गए संघर्षों और बलिदानों को पुनः एक बार स्मरण किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने एक भावुक संदेश देते हुए कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, वे झारखंड की आत्मा थे। उन्होंने जनजातीय समाज की आवाज को राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाया। उनकी सादगी, संघर्षशीलता और जनसेवा की भावना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। श्रीनाथ विश्वविद्यालय परिवार इस कठिन घड़ी में शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ा है और दिशोम गुरु को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।”
सभा के अंत में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर झारखंड की महान विभूति को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना की पुलिस ने चोरी के मामले का उदभेदन किया है. पुलिस ने चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया
अवैध देसी शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, शराब व बाइक जप्त
खरसावां थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने अवैध देसी शराब की खरीद बिक्री करने एवं व्यापार करने के आरोपी सह खरसावां के रीडिंग निवासी विभीषण हेंब्रम, पिता-सिंहराय हेंब्रम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले के संबंध में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध देशी शराब का धंधेबाज विभीषण हेंब्रम अवैध रूप से देसी शराबकी खरीद बिक्री करने एवं व्यापार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की और मौके से अवैध देशी शराब की खरीद बिक्री करने एवं व्यापार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अवैध देशी शराब और बाइक को जप्त कर लिया।