Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 31 अगस्त 2025
बहरागोड़ा:-विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर और अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित....
जिला ओलंपिक संघ चुनाव 2025 – आदित्यपुर मनमोहन सिंह को एजीएम सह अध्यक्ष चुना गया
आदित्यपुर में रविवार को जिला ओलंपिक संघ का एजीएम सह अध्यक्ष चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में मनमोहन सिंह को एजीएम सह अध्यक्ष चुना गया। अपने चयन के बाद उन्होंने कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें जिला राज्य फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी
अध्यक्ष : मनमोहन सिंह
वरीय उपाध्यक्ष : राजेश साहू, मोहम्मद दिलदार अंसारी, सुमंत महांती, रवी शेखर सिंह
उपाध्यक्ष : सुनील कुमार सिंह, आर.के. वर्मा, लक्ष्मण महतो, सोचन कुमार राणा, राज बागची, अनीता बेहरा
सचिव : सिकंदर महतो
सह सचिव : गणेश चंद्र महतो, नरेंद्र महतो, अरविंद कुमार शर्मा, बेबी महतो, दिलिप गुप्ता ,अमितेश अमर, अमित आर. मोदक, भीष्मदेव सिंह
कोषाध्यक्ष : बिष्णु नारायण सिंह
कार्यकारिणी सदस्य : कर्मु मंडल, चंदन कुमार, सुजीत रजक, बलराम टांटी, विष्णु उरांव, शोभा महतो, स्वप्न कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मण सरदार, गणेश चौबे, पिनाकी रंजन
मुख्य बातें
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही
पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया
जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष जोर
मारवाड़ी समाज को भामाशाह जमनालाल बजाज की तरह राष्ट्र व जन सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए : मनोज चौधरी
सरायकेला झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सीनी शाखा के अध्यक्ष पुरन अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल खरसावां शाखा के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल सहित शामिल हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल महामंत्री विनोद जैन द्वारा मनोज चौधरी का मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया एवं उन्हें कोल्हान का प्रमंडलीय मंत्री नियुक्त किया गया आज जमशेदपुर होटल रीवा बैंक्विट में आयोजित प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिला एवं प्रांतीय स्तर पर महापंचायत का गठन करना, जिला एवं प्रांतीय स्तर पर विधि विशेषज्ञों के पैनल का गठन करना, प्रांतीय स्तर पर समाज के आश्रितों के लिए जैसे असहाय, विधवा एवं असहाय वरिष्ठजन के लिए समाज सेवा कोष का गठन किया गया एवं सभी जिला अध्यक्षों को संविधान का अध्ययन कर आवश्यक संशोधन हेतु सुझाव देने का निर्णय लिया गया इसके निमित्त सर्वसम्मति से श्री कमल केडिया को संयोजक एवं श्री पवन कुमार शर्मा को सहसंयोजक मनोनीत किया गया।
बैठक के विषय में जानकारी देते हुए श्री चौधरी कहा समाज सेवा हमारे खून में है इसलिए मारवाड़ी समाज को भामाशाह जमनालाल बजाज राम मनोहर लोहिया की तरह राष्ट्र और जन सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए बताया कि समाज की प्रगति के लिए बैठक काफी महत्वपूर्ण रही
कला संस्कृति और बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल में फ्री डांस वर्कशॉप, 70 बच्चों ने लिया हिस्सा, 10 सम्मानित
कला संस्कृति और बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फ्री डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।
वर्कशॉप का संचालन कला संस्कृति के कोरियोग्राफर अभिषेक कर्मकार ने किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और मेहनत के साथ प्रशिक्षण लिया और मंच संचालन का उचित ज्ञान अर्जित किया।
कार्यक्रम के अंत में 10 छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं –
1. दिव्यांशी गुप्ता
2. चंद्रांशी गर्ग
3. स्वरा योगेश्वर सोराडे
4. अनुष्का कुमारी
5. रूही राज
6. पीहू कुमारी
7. आर्यन कुमार
8. प्राप्ति कुमारी
9. रुद्रांश सिंह
10. ऋषिका
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
गुरुद्वारा प्रबंधन विवाद: जोगिंदर सिंह ‘जोगी’ की निशान सिंह पर गंभीर आपत्तियाँ
गुरुद्वारा के वरिष्ठ मीत प्रधान जोगिंदर सिंह ‘जोगी’ ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए मौजूदा कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि “निशान सिंह किस हैसियत से प्रधान बने हैं? वे खुद को स्वयम्भू घोषित कर बैठे हैं, जबकि उन्हें सिर्फ चुनिंदा चार लोगों ने चयनित किया था.”
जोगी ने आगे कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) द्वारा करवाए गए चुनाव में हरविंदर सिंह ‘मंटू’ 823 वोटों से भारी बहुमत से विजयी होकर साकची गुरुद्वारा के प्रधान चुने गए थे. इसके बावजूद, निशान सिंह दबाव और ग़लत तरीक़े से गुरुद्वारे के कार्यालय पर कब्जा जमाए हुए हैं और गुरुद्वारे की आर्थिक व्यवस्था में भी अनियमितताओं के आरोपों से घिरे हैं.
उन्होंने दावा किया कि हाल ही में संपन्न हुई 350वीं शहादत स्मृति नगर कीर्तन जागृति यात्रा में भी निशान सिंह ने गुरुद्वारे के पैसों का दुरुपयोग करते हुए निजी लाभ के लिए टेंट और अन्य व्यवस्थाओं में ख़र्च कराया.
जोगिंदर सिंह ‘जोगी’ ने निशान सिंह को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने स्वयं उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है, जो अभी लंबित है. ऐसे में उन्हें अपने आप को “प्रधान” कहने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा—
“निशान सिंह को यह समझना होगा कि वे सिर्फ़ ‘सेलेक्टेड’ प्रधान हैं, जबकि हरविंदर सिंह मंटू सच्चे ‘इलेक्टेड’ प्रधान हैं, जिन्हें पूरी संगत ने चुना है. पूरी संगत और CGPC की टीम न्यायपालिका के फ़ैसले की प्रतीक्षा कर रही है. हमें विश्वास है कि सच सामने आएगा और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.”
शनिवार, 30 अगस्त 2025
बहरागोड़ा:-ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल जयपूरा को मिली झारखंड सरकार का स्थायी मान्यता.......
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा CHC में ANM और CHO को मिला खेल का प्रशिक्षण..........
नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के वरीय न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के सदस्य अजय प्रजापति ने की । मुख्य अतिथिद्वय उत्तर प्रदेश से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार, चिन्तक एवं राष्ट्रवादी कवि डाॅo राहुल अवस्थी तथा नगर की विदुषी डाॅo रागिनी भूषण के साथ तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद कोषाध्यक्ष विमल जालान मंचासीन रहे ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना पुनम शर्मा स्नेहिल ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी अशेष ने प्रस्तुत किया ।
इसके पूर्व कवि बिनोद बेगाना का साहित्यिक परिचय माधवी उपाध्याय तत्पश्चात काव्यात्मक परिचय यमुना तिवारी व्यथित ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र झा द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री डाॅo अजय कुमार ओझा, बसंत जमशेदपुरी, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, उपासना सिन्हा, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', राजेन्द्र सिंह, पूनम शर्मा स्नेहिल, जितेश तिवारी, नीलिमा पाण्डेय, रीना सिन्हा सलोनी, जितेश तिवारी, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, राजदेव सिन्हा, डाॅo उदय प्रताप सिंह हयात, नीता सागर चौधरी, सरीता सिंह, ज्योत्सना अस्थाना, वरुण प्रभात, नीलाम्बर चौधरी, अरुणा झा, सोनी सुगंधा, श्यामल सुमन, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के अंत में नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट मौन प्रार्थना की गई ।
सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार"
सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में सम्लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका कुल वजन करीब 20 ग्राम बताया जा रहा है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय गोस्वामी, सिरिल जोजो और रतन नाग उर्फ रतन लोहार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर रोड नंबर-32 सूर्य मंदिर के पास सरकारी शौचालय के समीप छापामारी की और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया । पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए
लगातार छापामारी कर रही है। सरायकेला पुलिस का दावा है कि जिले में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।
बहरागोड़ा:-वित्तीय समावेशन परिपूर्णता अभियान में शानदार प्रगति देखी गई.........
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
गुडाबांदा संवाददाता:-बिसाल गुडाबांदा:- गुडाबांदा प्रखंड के स्वर्गचिड़ा गाँव में जंगली हाथियों का आतंक आज सुबह में हुई, जब एक आदमी...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िआ पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के निवासी युवक कुना देहूरी(28) का शव उड़...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...