Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 6 सितंबर 2025

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर गुरुओं का सम्मान, शिक्षा के दीप से महका पूरा परिसर


शिक्षक समाज के निर्माण की आधारशिला होते हैं और इन्हीं के सम्मान के लिए हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षा शास्त्री डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के विचार आज भी शिक्षा के क्षेत्र में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर श्री सुखदेव महतो, ट्रस्टी सदस्य श्रीमती अनीता महतो, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एस.एन. सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो, डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे. राजेश तथा एसोसिएट डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. भाव्या भूषण विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षकों की समाज में भूमिका और शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें संध्या सम्भू एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन आने वाले अन्य शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों और सदस्यों ने भी भाग लिया। श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राध्यापक और श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के शिक्षक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम का दायरा और भी विस्तृत हो गया।

सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब चांसलर श्री सुखदेव महतो, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एस.एन. सिंह और ट्रस्टी सदस्य श्रीमती अनीता महतो ने एक-एक कर प्रोफेसरों और शिक्षकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें विशेष उपहार भेंट कर उनकी सेवाओं को सराहा गया। इस सम्मान समारोह ने शिक्षकों के चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक ला दी।

अपने संबोधन में माननीय चांसलर ने कहा कि “शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान नहीं करते बल्कि वे छात्रों के जीवन को सही दिशा देने वाले पथप्रदर्शक भी होते हैं। यूनिवर्सिटी की प्रगति का श्रेय यहां के मेहनती और समर्पित शिक्षकों को जाता है।” वाइस चांसलर ने शिक्षकों से अपील की कि वे बदलते समय और तकनीक के साथ कदम मिलाकर छात्रों को बेहतर शिक्षा दें।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी आगंतुकों और शिक्षकों के योगदान को रेखांकित किया गया। इस मौके पर छात्रों ने भी शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण और भी भावुक और प्रेरणादायी बन गया।

शिक्षक दिवस का यह आयोजन न केवल सम्मान का अवसर बना, बल्कि शिक्षा जगत में शिक्षक-छात्र संबंधों की गहराई को भी प्रदर्शित करता नजर आया।




छोटे वाहनों और दोपहियों पर जीएसटी में बड़ी राहत, बड़ी गाड़ियों पर बढ़ेगा टैक्स

आम उपभोक्ताओं और किसानों को राहत देते हुए जीएसटी काउंसिल ने वाहनों और कृषि उपकरणों पर कर दरों में बड़ा बदलाव किया है। बुधवार को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री और काउंसिल की अध्यक्ष निर्मला सीतारमण ने फैसलों की घोषणा की। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।


छोटे वाहनों पर घटा जीएसटी :बैठक में तय किया गया कि छोटे कारों, 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों, तीन पहिया वाहनों, बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया जाएगा। इसका सीधा असर बजट फ्रेंडली कारों जैसे मारुति सुजुकी ऑल्टो, हुंडई ग्रैंड i10 और टाटा टियागो पर पड़ेगा, जिनकी कीमतों में करीब 10% तक की कमी आ सकती है। इसी तरह, होंडा शाइन, बजाज पल्सर, होंडा एक्टिवा और हीरो स्प्लेंडर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलें और स्कूटर भी सस्ते होंगे।


ऑटो पार्ट्स पर एक समान दर : ऑटो सेक्टर को राहत देते हुए काउंसिल ने सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% जीएसटी लागू करने का निर्णय लिया है। अब एचएस कोड (HS Code) के आधार पर टैक्स में भिन्नता नहीं रहेगी। छोटे हाइब्रिड वाहन, जिनमें पेट्रोल इंजन 1,200 सीसी/4,000 मिमी तक और डीजल इंजन 1,500 सीसी/4,000 मिमी तक के होंगे, वे भी इस 18% की नई श्रेणी का लाभ पाएंगे।

कृषि उपकरणों पर भी राहत : किसानों को बड़ी राहत देते हुए काउंसिल ने ट्रैक्टर, मिट्टी की जुताई की मशीनें, हार्वेस्टर, थ्रेशर, चारा बेलर, घास बोने के उपकरण, हे मूवर, खाद बनाने की मशीनों समेत कई कृषि उपकरणों पर जीएसटी 12% से घटाकर केवल 5% कर दिया है। यह कदम कृषि उत्पादन लागत को कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है।


लग्जरी गाड़ियों पर भारी टैक्स : वहीं, लग्जरी कारें, बड़ी एसयूवी (4000 मिमी से अधिक लंबाई, 1,200 सीसी से ऊपर पेट्रोल इंजन और 1,500 सीसी से ऊपर डीजल इंजन) और 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। इससे रॉयल एनफील्ड 650 सीसी, केटीएम 390 और हार्ले डेविडसन जैसी बाइक्स की कीमतें और बड़ी एसयूवी की लागत में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है।




इस बार दाग ही देंगे: भाजपा नेता रमेश सिंह को फिर आया PLFI का फोन

राँची : राजधानी रांची के जाने-माने बिल्डर और भाजपा नेता रमेश सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर दी गई। शुक्रवार की शाम उन्हें एक अनजान नंबर (8900159718) से फोन आया, जिसमें पहले रंगदारी की मांग की गई और फिर धमकी दी गई कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो इस बार “दाग ही देंगे।”

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को धमकी मिली हो। इससे पहले 1 सितंबर को भी उन्हें इसी संगठन के नाम पर धमकी भरा कॉल आया था। उस वक्त भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। उन्होंने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में उन्होंने बताया था कि कॉल करने वाले ने कहा…

“मैं PLFI संगठन से बोल रहा हूं। अगर आपको व्यवसाय चलाना है तो संगठन को मदद करना होगा। अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। यह बॉस का आदेश है।”

पुलिस जांच में जुटी, तकनीकी टीम सक्रिय

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले नंबर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी शाखा की मदद ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

लगातार मिल रही धमकियों से बढ़ी चिंता

रमेश सिंह को इससे पहले भी उग्रवादियों द्वारा धमकाया गया है। लगातार मिल रही धमकियों से उनके परिवार और समर्थकों में चिंता का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

राजनीतिक हलकों में हलचल

भाजपा नेता को बार-बार मिल रही धमकियों से राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। पार्टी नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि रमेश सिंह को सुरक्षा प्रदान की जाए और उग्रवादी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।





इस रोज से उड़ान भरेगा पूर्णिया एयरपोर्ट, पीएम मोदी करने आ रहे उद्घाटन

बिहार : पूर्णिया के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 15 सितंबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचकर इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पहली उड़ान स्टार एयरलाइंस की होगी, जो अहमदाबाद से पूर्णिया पहुंचेगी। यह विमान 12:15 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 14:45 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद 15:15 बजे पूर्णिया से उड़ान भरते हुए 17:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। फिलहाल स्टार एयरलाइंस की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

एयरपोर्ट से जल्द ही कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए भी नियमित उड़ानें शुरू की जाएंगी। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट जैसी एयरलाइंस ने भी सर्वे पूरा कर लिया है। माना जा रहा है कि सितंबर के अंत तक सभी कंपनियों की फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी।

एयरपोर्ट परिसर में पोर्टा केबिन का काम अंतिम चरण में है और सड़क निर्माण तेजी से जारी है। शुरुआत में इसे 5 सितंबर को हैंडओवर किया जाना था, लेकिन अब कुछ और दिन लग सकते हैं।


पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया अभियान के संयोजक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि “यह पूर्णिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। 255 साल पुराने इस जिले को अब तक की सबसे बड़ी सौगात मिली है। एनडीए सरकार ने लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है।”




अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले का मोस्ट वांटेड बिहार से धराया, NIA ने दबोचा

न्यू दिल्ली : NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मार्च 2025 में अमृतसर के एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के मोस्ट वांटेड मुख्य संदेही गुनहगार को बिहार के गया से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शरणजीत कुमार उर्फ सनी है। वह पंजाब के गुरदासपुर जिले के भैणी बंगर गांव, कादियां, बटाला का रहने वाला है। NIA की टीम ने उसे शुक्रवार को बिहार के गयाजी से दबोचा है। जांच में सामने आया है कि शरणजीत इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और साजिश एवं क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से शामिल था।


यहां याद दिला दें कि यह हमला बीते 15 मार्च की सुबह किया गया था। दो बाइक सवार हमलावरों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। हमलावरों के नाम गुरसिदक सिंह और विशाल गिल बताये गये थे। विदेश में बैठे अपने आका यानी हैंडलर्स के हुक्म पर वारदात को अंजाम दे रहे थे। NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि ये हैंडलर्स यूरोप, अमेरिका और कनाडा में हैं। उन्होंने भारत में अपने ग्राउंड ऑपरेटिव्स को हथियार, पैसे, लॉजिस्टिक सहायता और टारगेट की जानकारी दी थी।

जांच के अनुसार, गुरसिदक और विशाल ने कई बार ग्रेनेड और हथियार सप्लाई किये थे। एक मार्च को शरणजीत को चार ग्रेनेड की एक खेप मिली थी, जिसमें से एक उसने हमले से दो दिन पहले गुरसिदक और विशाल को सौंपा।

NIA ने एक महीने पहले बटाला में तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बाद शरणजीत फरार हो गया था। मानव और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर उसे गयाजी में ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। मामला RC-08/2025/NIA/DLI के तहत दर्ज है और जांच अभी जारी है।





CM नीतीश ने 320 मीटर लंबे केबल सस्पेंशन ब्रिज का किया उद्घाटन, बोले- यह नया मील का पत्थर

पटना : बिहार के विकास की राह में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। पटना से सटे पुनपुन में 320 मीटर लंबा आधुनिक केबल सस्पेंशन ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। शुक्रवार दोपहर CM नीतीश कुमार ने इस अनोखे पुल का उद्घाटन किया और इसे आम जनता के लिए खोल दिया।

CM बोले- यह पुल बिहार की विकास यात्रा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा

उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह पुल केवल इंजीनियरिंग का कमाल नहीं है, बल्कि यह लोगों की सुविधा और राज्य के विकास का प्रतीक है। यह पुल बिहार की विकास यात्रा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।”

श्रद्धालुओं और व्यापारियों को राहत

इस पुल के शुरू हो जाने से पुनपुन स्थित पिंडदान स्थल तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। स्थानीय निवासियों को भी व्यापार और रोज़मर्रा की गतिविधियों में बड़ा लाभ मिलेगा। ट्रैफिक जाम से राहत मिलने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।


पुल की खासियत… जानें

निर्माण शुरू : 31 अगस्त 2019

प्रारंभिक लागत : ₹46.77 करोड़

अंतिम लागत : लगभग ₹83 करोड़

कार्य की प्रगति : 99% पूरा

पुल की कुल लंबाई : 320 मीटर

सस्पेंशन डेक : 120 मीटर

स्टील केबल : 18

पाइलॉन ऊंचाई : 100 फीट

संपर्क पथ : 135 मीटर

डक्ट की लंबाई : 200 मीटर

यह पुल विशेष रूप से हल्के वाहनों के लिए तैयार किया गया है और यह बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज है। इसके निर्माण से पुनपुन क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है।

खुंटपानी प्रखंड के पुरुनियाँ में पुस्तकालय व कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय, 2 नवंबर से होगी शुरुआत

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी गाँव पुरुनियाँ पंचायत भवन में प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें ग्रामीण जनताओं के समझ पुस्तकालय सा कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया|

ग्रामीण जनताओं का कहना है शिक्षा से ही सभी बुराइयों का अंत होता है भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ता है , शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पिएगा वह उतना दहाड़ेगा, मुख्य अतिथि के रूप पर कोल्हान हेल्पिंग हैंड के संस्थापक प्रकाश लागुरी उपस्थित हुए,प्रकाश लागुरी ने ग्रामीणों का संबोधित करते हुए कहा पुस्तकालय खोलने से बहुत सा विद्यार्थी शिक्षित हो सकते हैं, जो विद्यार्थी कंपटीशन का तैयारी कर रहे हैं उन लोगों को भी करियर गाइडेंस के माध्यम से मदद किया जाएगा और गाइड किया जाएगा|

 छटवां क्लास के बच्चों को नवोदय एकलव्य नेतरहाट के लिए तैयार किया जाएगा निशुल्क रूप से, प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा जो विद्यार्थी प्रशासन विभाग में जाना चाहते हैं उनके लिए फिजिकल अकैडमी भी खोला जाएगा, और भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़कर रोजगार की ओर अग्रसर किया जाएगा, मैट्रिक इंटर के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दिया जाएगा, गांव के महिला समितियां ने भी पुस्तकालय खोलने पर जोर दिया और हर संभव आर्थिक मदद भी करने के लिए महिला समिति ने वादा किया, सभी ग्रामीण जनताओं के विचार विमर्श से 2 नवंबर 2025 को पुस्तकालय लाइब्रेरी खुलने का निर्णय लिया गया सर्वसमिति से, सभा के समापन में अयोध्या पीड़ के मनकी चंद्रशेखर होनहागा ने कहा पुस्तकालय हमारे गाँव में स्वागत योग्य है पुस्तकालय के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ,भविष्य में पुस्तकालय खोलने से गांव में खुशी का माहौल दौड़ पड़ी। मौके पर ग्रामीण जनता उपस्थित पंचायत समिति सदस्य मेनका होनहागा, सीनी होनहागा,लक्ष्मी होनगागा, सुनीता होनहागा, जेमा होनहागा बसंती होनहागा,मुनी होनहागा ,पूनम होनहागा, नागुरी होनहागा, सतरी होनहागा, डेबरा होनहागा, हीरा होनहागा, मार्शल होनहागा,सतीश होनहागा, जीवन होनहागा,विशाल केसरी भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।





गुरु दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए हेमसागर प्रधान सम्मानित, एलआईसी आदित्यपुर शाखा में हुआ आयोजन

गुरु दिवस पर सम्मानित हुए हेमसागर प्रधान भारतीय जीवन बीमा निगम के जमशेदपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर शाखा में सीएलआईए चीफ एडवाजरों के साथ "गुरु दिवस" मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रवीण भिवानिया के द्वारा जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चीफ एडवाजर  हेमसागर प्रधान  को अंगवस्त्र व  गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि हेमसागर प्रधान सरायकेला खरसावां जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र महालिमोरूप का रहने वाला है। बता दें कि हेमसागर प्रधान को इस सम्मान के अलावे कई अवार्ड, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।  हेमसागर प्रधान ने  अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पॉलिसी धारकों को दी है। उन्होंने अपने पॉलिसी धारकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। मौक पर विक्रय सहायक शाखा प्रबंधक  सत्यवरत साहू , समेत अन्य अधिकारीगण व अभिकर्तागण उपस्थित थे।





गीता क्लासेस की ओर से शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Gamharia: गीता क्लासेस की ओर से शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन गम्हरिया स्थित नरेंद्र भवन में किया गया, जिसमें सभी ब्रांचों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।


इस दौरान अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों के उत्साहवर्धन में शामिल हुए। शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

वहीं, गीता क्लासेस के डायरेक्टर संदीप सर ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया।

उन्होंने कहा कि यह दिन महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक माहौल देखने को मिला |







आर्यभट कोचिंग सेंटर बडा़बाम्बो में मैट्रिक इंटर के टॉपरों को किया गया सम्मानित

सफलता के लिए अनुशासन और समय प्रबंधन जरूरी - निकेश सिंहदेव

खरसावां क्षेत्र के बडा़बाम्बो स्टेशन रोड़ में स्थित आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने इंटर और मीट्रिक में कोचिंग का नाम रोशन किया है. इस अवसर पर कोचिंग के संचालक निकेश सिंहदेव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका मुँह मिठा करवाया. ज्ञात हो की इस वर्ष में इस कोचिंग से इंटर आर्टस संकाय में सागर तांती ने 426 अंक लाकर सरायकेला खरसावाँ जिला टॉप टेन में जगह बनाने में कामयावी पाई है. विगत तीन वर्षा से कोचिंग से विभिन्न कालेज में पढ़ रहे. छात्र छात्राएं टॉप कर रहे है. इस वर्ष मैट्रीक में भी शत प्रतिशत परिणाम रहा है. इस सफलता का श्रेय कोचिंग संचालक ने विद्यार्थियों के उनके कठिन परिश्रम और सर द्वारा पठाए गए नोट्स का सम्पूर्ण रिवीजन को बताया. इस अवसर पर इंटर के टॉपर सागर तांती, द्वितीय टॉपर अमृता गोप, तृतीय टॉपर सुदेश महतो, मीट्रिक के टॉपर किरण करमा, कुमकुम मुदी, बेला मुदी को स्मृति चिन्ह देकर संचालक द्वारा सम्मानित किया गया।