Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

सरायकेला-खरसावां में जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता संपन्न

खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के निर्देशानुसार सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता आज खिलाड़ियों के चयन के पश्चात समाप्त हुआ। इस दौरान खेलकूद विभाग द्वारा संचालित राज्य के विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए  खिलाड़ियों का चयन किया गया। 



चयनित खिलाड़ी अपने अंतिम चयन के लिए रांची में आयोजित प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में फुटबॉल, कबड्डी, एथेलेटिक्स एवं कुश्ती की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। इनडोर स्टेडियम, सरायकेला में बैडमिंटन जबकि तीरंदाजी अकादमी दुगनी में तीरंदाजी की प्रतिभाओं का चयन हुआ। 18 से 19 सितम्बर तक आयोजित 2 दिवसीय चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, जिला फुटबाल संघ के सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत चन्द्र मोहंती, जिला कुश्ती संघ के सचिव अखिलेश्वर सिंह ने किया। विभिन्न खेल संघ की देखरेख में आयोजित इस चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर में अंतिम चरण के पश्चात इनका नामांकन विभाग द्वारा  संचालित संबंधित आवासीय केंद्रों में किया जाएगा। इस दौरान 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया गया। अनुसार इस दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता का संचालन आवासीय केंद्र, दुगनी के प्रशिक्षण बी एस राव, रजनी पात्रो, हिमांशु मोहंती, फुटबॉल के प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी सहित अन्य खेलों के विशेषज्ञ ने किया। इस दौरान पिनाकी रंजन, रबिंद्र पड़िहारी सहित कई लोग उपस्थित थे।






खुटपानी सीएचसी में लाको बोदरा जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

खुटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वर्गीय लाको बोदरा के जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी श्रीमती बसंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, ख़ुटपानी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पारियां, जिला परिषद सदस्य यमुना तुई, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का क्या उद्घाटन। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर का खून का संचालन सही रहता है। 




हमें हर 6 महीने में रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान शिविर के दौरान भारी गर्मी के बाद भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया। आए दिन हॉस्पिटल में रक्त की कमी के चलते मरीजों का देहांत हो जाती है रक्तदान कर हम किसी के जीवन को जीवन दान दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी से बसंती गागराई ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं हमें सब मिलकर संकल्प लेना होगा और देश के लिए रक्तदान जरुर करना होगा। रक्तदान शिविर पर 80 यूनिट से ज्यादा ग्राम वासियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आलोक रंजन महतो, डॉ मनीष समुराई, डॉ ज्योति होनागा, डॉ पार्वती सोरेन। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड के अध्यक्ष, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रजनी बानरा, नागी सोय मुनि पारियां, सचिव कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्राण सिंह लियंगी, सतीश पूर्ति, जय सिंह बोदरा, एवं भारी मात्रा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।





सरायकेला खरसावां: खेल और संस्कृति में योगदान के लिए राजेश साहू को मिला बड़ा सम्मान

सरायकेला खरसावां जिला sports association के वरिय उपाध्यक्ष और क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी राजेश साहू को स्पोर्ट्स प्रमोशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव दिलदार ने कहा कि न सिर्फ खेलकूद और कला संस्कृति बल्कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए समाजसेवी राजेश साहू का बहुत बड़ा योगदान है वह हमेशा खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के साथ जुड़े रहते हैं और हर संभव उन्हें अवसर दिलाने का प्रयास करते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शहर डीसा के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा द्वारा उन्हें खेलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए सम्मानित किया गया साथ में उनकी धर्मपत्नी और समाज से भी श्वेता साहू भी उपस्थित रही. उक्त अवसर पर राजेश साहू ने कहा कि, जिले की धरती खेलकूद और कला संस्कृति का धनी है जब भी संगठन तथा खिलाड़ियों को आवश्यकता जान पड़ेगी मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. डीएसके कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन ने उन्हें स्मृति चिन्ह सॉल्i देकर सम्मानित किया





कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी हो समाज महासभा ने निकाली बाइक रैली

चाईबासा:- कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल  करने की मांग के विरोध में बाइक रैली निकाल कर आदिवासी हो समाज महासभा ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल नहीं करने देंगे, यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो कोल्हान में 72 घंटे की होगी आर्थिक नाकेबंदी.





खरसावां: गोलमायसाई पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, मृत बच्ची के परिजनों से मिले

गोलमायसाई पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई, मृत बच्ची के परिजनों से मिलकर घटना की ली जानकारी 


खरसावां विधायक दशरथ गागराई अपनी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई के साथ गुरुवार शाम कृष्णापुर गांव के टोला गोलमायसाई पहुंचे. उन्होंने मृत बच्ची के परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. विधायक दशरथ गागराई ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस भी बंधाया. साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही. विधायक श्री गागराई ने कहा कि इस धरती में जन्म लेने वाले सभी को एक ना एक दिन दुनिया छोड़कर जाना ही है. लेकिन इतना कम समय में चल जाना काफी दुख की बात है. उन्होंने पिड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक ने दूरभाष से खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी देकर जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें कि बीते बुधवार की रात उक्त गांव में एक कच्चा मकान का दीवार गिरने से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है.जबकि घटना में बच्ची के माता भी घायल हो गयी हैं. मौके पर काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.





सरायकेला: नहर टूटी, खेत धंसे और घर डूबे – विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप

सरायकेला : नहर मे छेद होने से बहता पानी घरों में घुसा ,ग्रामीणों देख गया  विभाग पर नाराजगी ।


सरायकेला - खरसावां जिला के चांडिल डैम सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत निर्मित चांडिल डैम जलाशय में जल भंडार करना साथ ही अनेकों योजना उपलब्ध कराया जाने की  बाते सामने आए, डैम की शुरुआत से लेकर अबतक देख रखाव में लगभग 66 हजार हजार करोड़ रूपया लगभग खर्चा हुआ ।निर्मित डैम अबतक 40 बर्ष से ऊपर हो जाने के बाद एक भी कार्य पूरा नहीं किया गया ।इतने वर्ष के बाद भी डैम की मेंटेनेश के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च होता है।

डैम जलाशय से एक आने वाले मुख्य नहर जो पश्चिम बंगाल ओर उड़ीसा राज्य को पानी उपलब्ध कराए जाने वाले नहर चिलगु पंचायत अंतर्गत चाकुलिया स्थित गुरुवार को बड़ा लीकेज हो जाने से पानी बहाना लगा जिसे नहर के मिट्टी काट हो जाने से पानी की बहाव तेज रप्तार से बहने लगा ओर पानी चाकुलिया गांव में जहां पहले किसानों की खेती के लिए एक क्लवर्ट पुल बना था। बाद में टेंडर से उसके सामने एक और अंडरग्राउंड पुल का निर्माण कराया गया, लेकिन पुराने क्लवर्ट को मिट्टी से ढककर लीपापोती कर दी गई।

आज मुख्य कैनाल से पानी सीपेज होकर पुराने क्लवर्ट से बाहर निकल पड़ा। बहाव इतना तेज था कि नीचे नहा रही गांव की कुछ महिलाओं भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। 

अचानक पानी जाने से खेतों की आड़ी धंस गई और कई घरों में पानी घुस गया। चिलगु पंचायत के पूर्व मुखिया नर्सिंग सरदार ने आरोप लगाया कि जब दूसरा पुल बना था तभी पुराने क्लवर्ट को हटाना चाहिए था, लेकिन ठेकेदार और विभागीय मिलीभगत से काम को ढक दिया गया। देखा जाए तो इस घटना ने भ्रष्टाचार का भेद खोल दिया है।

पानी के दबाव से खेतों की शाखा कैनाल भी जगह-जगह धंसने लगी। विभागीय अधिकारियों ने मुख्य कैनाल का पानी बंद कर स्थिति नियंत्रण में करने का दावा किया है।





जमशेदपुर: सोनारी ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर के सोनारी ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा अंतरराज्यीय गिरोह के तीन कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार पिस्टल-कार बरामद। 


सोनारी थाना क्षेत्र में वर्धमान ज्वेलर्स में हुई लूटकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य से मिले इनपुट के आधार पर गठित एसआईटी टीम ने छापामारी कर तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विष्णु शंकर राय, सौरभ मेहता उर्फ सोनू और सुरज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके ठिकानों से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक हुंडई कार, दो पल्सर बाइक, तीन स्मार्टफोन और दो की-पैड फोन बरामद किए हैं।जांच के दौरान आरोपियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में यह भी सामने आया कि घटना के पीछे अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह सक्रिय था। पुलिस अभी अन्य फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।गिरफ्तारी के बाद विष्णु शंकर की निशानदेही पर डोभो पुल के पास झाड़ियों से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार यह पूरा गिरोह झारखंड और बिहार के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है।  

 




आदित्यपुर: सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

आदित्यपुर:आरआईटी थाना  अंतर्गत बाबा आश्रम कॉलोनी के मार्ग एस–2 में आज सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पाया गया. उसके बाद वहां हड़कंप मच गया. सुबह-सुबह शव देखकर राहगीरों ने आरआईटी पुलिस को सूचित किया.

सूचना मिलने के बाद स्थल पर पहुंची आरआईटी थाना की टीम ने मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है. वहीं पुलिस टीम के द्वारा मामले की जांच भी शुरु शुरू कर दी गई है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि अधिक शराब सेवन के कारण व्यक्ति की मौत हुई होगी. हालांकि पुलिस हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है. पुलिस टीम अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने में भी जुटी है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.




गुरुवार, 18 सितंबर 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष फार्मेसी संस्थान द्वारा 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह - 2025 का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष फार्मेसी संस्थान द्वारा 18 सितंबर को 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह - 2025 का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। विद्यार्थियों में शैक्षणिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का संयोजन फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. दिलीप कुमार ब्रह्मा के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र सिंह, कार्यकारी सदस्य, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई), विशिष्ट अतिथि श्री आमोद कुमार, मुख्य फार्मासिस्ट, सदर अस्पताल, जमशेदपुर, अतिथि श्री ओ.पी. ठाकुर, फार्मासिस्ट, सदर अस्पताल, जमशेदपुर, डॉ. पी.के. पाणि- कुलपति, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, श्री मोजिब अशरफ, परीक्षा नियंत्रक, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, डॉ. श्रद्धा वर्मा, आईक्यूएसी निदेशक, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बी. फार्मेसी के 5वें सेमेस्टर की छात्रा सुश्री विष्णु प्रिया ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का पुष्पगुच्छ देकर गरिमामय स्वागत किया गया।

अपने उद्घाटन वक्तव्य में कार्यक्रम की उपयोगिता और इसके उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए डॉ. ब्रह्मा ने कहा *स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, रोगियों, नियामकों और जनता के बीच प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं (एडीआर) की रिपोर्टिंग के महत्व के बारे में विद्यार्थियों में जागकता बढ़ाने के दृष्टिकोण से इस सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हम फार्माकोविजिलेंस की संस्कृति को मज़बूत करके रोगी सुरक्षा को बढ़ावा दे सकते हैं। हमें एडीआर रिपोर्टिंग को स्वास्थ्य सेवा अभ्यास का एक नियमित हिस्सा बनाना चाहिए। इसमें स्वास्थ्य सेवा कर्मियों (डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, आदि) को एडीआर की सही पहचान, दस्तावेज़ीकरण और रिपोर्टिंग के लिए प्रशिक्षित और शिक्षित करने जैसी गतिविधियां शामिल हैं जिससे वह एडीआर रिपोर्टिंग फ़ॉर्म को सही तरीके से भरने में सक्षम हो सके।

कार्यक्रम में आए सभी वक्ता अतिथियों ने औषधि खोज, प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रिया, फार्माकोविजिलेंस का इतिहास, पीपीआर-2015 (फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन-2015), औषधि निर्धारित करने की विधियाँ, प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रिया की रिपोर्ट आदि के बारे में अपना बहुमूल्य ज्ञान साझा किया।

भारत में फार्माकोविजिलेंस का लंबा इतिहास है पर फिर भी इस क्षेत्र में और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है- धर्मेंद्र सिंह

मुख्य वक्ता धर्मेंद्र सिंह ने भारत में फार्माकोविजिलेंस के इतिहास, भारत में फार्माकोविजिलेंस की आवश्यकता, विभिन्न दवाओं की विभिन्न प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं, भारतीय फार्मेसी परिषद (पीसीआई) द्वारा संचालित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दवा सुरक्षा और चिकित्सीय प्रबंधन के बारे में जागरूकता पैदा करने में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

 कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए आमोद कुमार और ओ.पी. ठाकुर ने अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए दवा लिखने में होने वाली त्रुटियों, दवा वितरण से संबंधित समस्याओं, गलत खुराक के संकेत के कारण दवाओं के अनेक दुष्प्रभावों और प्रतिकूल प्रभावों के बारे में बताया।

वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र में फार्मेसी विभाग की विभागाध्यक्ष और वक्ता श्री मृण्मय घोष ने *विशिष्ट दवा बंधन स्थलों, दवाओं की क्रियाविधि, फार्मासिस्ट द्वारा दिए गए संकेतों के अनुसार विशिष्ट दवाएं लेकर दवाओं के प्रतिकूल प्रभावों को कैसे कम किया जाए, आदि के बारे में बताया।

कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. पाणि ने भी संबोधित किया और अध्ययन की घटनाओं, कम अध्ययन वाली आबादी में एडीआर के प्रकार, भारत में हर्बल/पारंपरिक दवाओं से संबंधित एडीआर के बारे में जानकारी साझा की। परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोजिब अशरफ ने प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। आईक्यूएसी निदेशक डॉ. श्रद्धा वर्मा ने संभावित एडीआर की पहचान करने के लिए दवा के ऑर्डर और नैदानिक लक्षणों की समीक्षा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि दवा-दवा परस्पर क्रिया, दवा-खाद्य परस्पर क्रिया, ज्ञात उच्च जोखिम वाली दवाओं की निगरानी कैसे की जाती है।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार ब्रह्मा द्वारा सभी अतिथियों, वक्ताओं, विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्तियों और विभाग के छात्रों के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के 200 विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।






बहरागोड़ा:-स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर, मिली मुफ्त जांच..........


बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया और बालीडीहा स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ नारी सशक्ति परिवार अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुई. दोनों जगह पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया राम मुर्मू उपस्थित थे.बताया गया की यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत की गई है.इस नारी अभियान का उद्देश्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करना है, जहाँ महिलाओं की विभिन्न बीमारियों जैसे एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर और तपेदिक के लिए व्यापक जांच की जाएगी. महिलाओं और बच्चों के पोषण संबंधी लाभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें पोषण किट का वितरण भी शामिल है. अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण का प्रावधान है.वही इस अवसर पर मासिक धर्म स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई.लाभार्थियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नामांकित किया गया.इस पहल में युवाओं और नागरिकों को स्वयंसेवकों के रूप में शामिल किया गया. और निक्षय मित्रों के माध्यम से टीबी रोगियों को सहायता प्रदान की गई.

Breaking