Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

नारायण आईटीआई में गांधी-शास्त्री जयंती पर दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिला प्रमाणपत्र

नारायण आईटीआई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(बापू) एवं शास्त्री जी जयंती पर दिक्षांत समारोह आयोजित, डॉ. जटाशंकर पांडे ने दिए प्रेरक संदेश



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2025 को नारायण प्राइवेट आईटीआई, लुपुंगडीह, चांडिल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के स्किल इंडिया अभियान के निर्देशानुसार संस्थान में दिक्षांत समारोह भी मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के बल पर भारत को आज़ादी दिलाई। उनके विचार केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को प्रेरणा देते हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन, निष्ठा और उनके ऐतिहासिक नारे “जय जवान,नारायण आईटीआई में गांधी-शास्त्री जयंती पर दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिला प्रमाणपत्र जय किसान” ने देशवासियों में आत्मनिर्भरता और देशभक्ति की नई ऊर्जा जगाई।

• डॉ. पांडे ने कहा कि आज के युवाओं को गांधी और शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। स्किल इंडिया अभियान का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि विद्यार्थी शिक्षा और कौशल के बल पर आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को प्रेरणादायी बना दिया। संस्थान परिसर में गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य जयदीप पांडे, एडवोकेट निखिल कुमार, टाटा स्टील सेवानिवृत सेफ्टी ऑफिसर संजय कुमार सिंह ,शांति राम महतो,प्रकाश महतो, शुभम साहू, देवाशीष मंडल,पवन कुमार महतो,अजय मंडल, कृष्णा पद महतो,गौरव महतो,शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा आयोजन देशभक्ति और प्रेरणा के वातावरण में संपन्न हुआ।





बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री सोरेन के प्रयास से 13 प्रवासी श्रमिक सुरक्षित लौटे..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: गुजरात की एक टाइल्स कंपनी में बंधक बनाए गए और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे बहरागोड़ा प्रखंड के 13 प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को सुरक्षित अपने घर लौट आए। घर वापसी पर श्रमिकों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रमिकों के परिजनों ने झामुमो के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद मांगी। कुणाल षाड़ंगी ने तुरंत इस मुद्दे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तुरंत गुजरात सरकार से संपर्क किया और सभी 13 प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित घर लौटाने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री के प्रभावी कदम के बाद सभी श्रमिक सुरक्षित अपने घर पहुंचे। श्रमिकों ने घर वापसी पर मुख्यमंत्री सोरेन, कुणाल षाड़ंगी और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।घर लौटने के बाद मटिहाना गांव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने श्रमिकों और उनके परिजनों से मुलाकात की। श्रमिकों ने बताया कि कंपनी का सुपरवाइजर उन्हें लगातार प्रताड़ित करता था और कंपनी परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, जिससे वे बंधुआ मजदूर बन गए थे। उन्होंने किसी तरह मोबाइल से परिजनों से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी।सकुशल लौटे श्रमिकों में सुनील बेसरा,दासो टुडू, विकास मुंडा, गुना हांसदा, शिव सिंह, दूला हांसदा, स्वपन पातर, सोमू पातर,राजू मुंडा, आशीष नायक, खखन पातर, जोगी मुंडा और बुद्धदेव मुंडा शामिल हैं।

बहरागोड़ा:-सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम.......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के शासन गांव में विजयदशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर सिंदूर खेला में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की गई।पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर विदाई दी।ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन हर साल और भव्य रूप लेता जा रहा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया और गांव में भक्ति का विशेष वातावरण बना रहा। पूजा आयोजन को सफल बनाने में सार्वजनिक दुर्गा पूजा शासन, परुलिया,जारूलिया,जम्हीरिया आदि गांव समिति और गांव के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि इसमें संस्कृति और एकता की झलक भी मिलती है।

खरसावां के कुम्हार साई स्थित शक्ति पीठ पर श्रद्धा और उल्लास से मां मनसा पूजा सम्पन्न

खरसावां के  आदि शक्तिपीठ सार्वजनिक मां मनसा पूजा कुम्हार साई स्थित मां मनसा की शक्ति पीठ पर मां मनसा पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई। आदिशक्ति पीठ मां मनसा देवी का विशेष महत्व है। 

सन् 1892 से प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा पूजा के अवसर पर खरसावा के कुम्हार साई स्थित शक्ति पीठ पर पूजा होती आ रही है। नवमी तिथि पर पूजा से पहले खरसावा पक्का तालाब से मां मनसा के भक्तों के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर सभी भक्तों ने मां मनसा का शक्तिपीठ पर पहुंचते हैं, मां मनसा की आराधना के साथ की गई विधि विधान से पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र को सुख शांति समृद्धि के लिए मां से मन्नत करते हैं। मां के भक्तों ने माता के दरबार में कोई मन्नत की   इसके पश्चात माता को प्रसन्न करने के लिए बकरा, भेड़ा की बलि दी। पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। काफी संख्या में महिलाओं, पुरुष उपवास रखकर मां के यहां पूजा करते हैं। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।





राजनगर प्रखंड के ग्राम राजड़ में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा दुर्गा पूजा एवं आंगनबाड़ी का हुआ आयोजन।

राजनगर प्रखंड के ग्राम राजड़ में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा विजयदशमी के बाद यानी एकादशी में धूमधाम से दुर्गा पूजा एवं आंगनबाड़ी का आयोजन किया गया। स्थापित 1942 को किया गया है।तालाब से लेकर मंदिर तक जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किये ।सभी श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि एवं रोग निवारण के लिए मन्नत मांगी।जो भक्त सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं मां उसे हर मनोकामनाएं पूरा करती है ।



भक्तों द्वारा माता को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रकार का करतब दिखाएं कोई भक्तों कांटों की सेज बनाकर सोए , नागफली कांटों पर , आग पर भी करतब दिखाये ,लेकिन दुर्गा मां कृपा से शरीर पर जख्म तो नहीं हुआ। दुर्गा मंदिर परिसर के सामने अंगुनमाड़ा के लिए अग्निकुंड बनाया गया , जिसकी लंबाई 10 फीट ,चौड़ाई 2 फीट ,गहराई 2 फीट था। पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु नंगे पांव दहकते अंगारों पर चले , लेकिन किसी के पांव में छाले तक नहीं हुआ। राजनगर प्रखंड के आसपास एवं दूरदराज से हजारों दर्शकगण देखने के लिए पहुंचे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष - प्रमोद कुमार प्रधान , सचिव- उत्तम प्रधान , कोषाध्यक्ष  - बलराम प्रधान  ,सदस्यगण - बैजनाथ प्रधान , अर्जुन प्रधान, विजय प्रधान, मंटू सरदार ,कृष्णा प्रधान  ,बीरबल प्रधान , बैद्यनाथ प्रधान, निमाई प्रधान , बलराम प्रधान,निहाल प्रधान एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।





बागबेड़ा जल संकट: कांग्रेस का हल्ला बोल, विभाग से शीघ्र कदम उठाने की मांग

बागबेड़ा: कांग्रेस ने बागबेड़ा जल संकट पर उठाई आवाज, खरकई नदी से फ्लोटिंग पंप की और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग तेज  

बागबेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में फैलते गंभीर जल संकट को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने आवाज बुलंद की। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार और एसडीओ शिव दिनकर से मुलाकात कर समस्याओं का विस्तृत ब्यौरा सौंपा और तात्कालिक समाधान की मांग रखी।  

कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना वर्षों से अधूरी है और इसे शीघ्र पूरा कर संचालित किया जाना जरूरी है। अस्थायी राहत के लिए खरकई नदी (कुसुम घाट) से फ्लोटिंग पंप लगाकर पानी को फिल्टर हाउस तक पहुंचाने और लगभग 21 पंचायतों में स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई।  

सोलर जलमीनार और हैंडपंप की समस्याएं  

- माहुलबना पंचायत, चौरा गांव में युधिष्ठिर महतो के घर समीप स्थित सोलर जलमीनार की मरम्मत तत्काल की जाए।  

- रसिकनगर पंचायत, सुसनी गांव में बलराम महतो के आवास के पास निष्क्रिय जलमीनार को अविलंब दुरुस्त किया जाए।  

- पटमदा पंचायत, ग्राम पटमदा में शिशु लाल महतो के घर समीप नवीन सोलर जलमीनार स्थापित करने की मांग दोहराई गई।  

- विभिन्न गांवों में लंबे समय से खराब  हैंडपंप और नलकूप  की मरम्मत तथा नए नलकूप की स्थापना की मांग भी प्रमुख रही।  

जर्जर पाइपलाइन और जुगसलाई की बड़ी समस्या  

कांग्रेस ने यह भी कहा कि कई क्षेत्रों में पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों  से पानी रिस रहा है, जिससे दबाव घट रहा है और आमजन को पानी नहीं मिल पा रहा है।  

विशेष रूप से जुगसलाई के साफ्रीगंज मोहल्ला की समस्या पर जोर देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह इलाका लंबे समय से पानी की भीषण समस्या झेल रहा है और विभाग को इसे प्राथमिकता से हल करना चाहिए यहां नया पाइप लाइन बिछाने का कार्य अविलंब प्रारम्भ किया जाए जिससे लोगों को राहत मिले ।  

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "यदि विभाग शीघ्र कदम नहीं उठाता तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जनता अब और इंतजार करने को तैयार नहीं है।"  

प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष राज किशोर यादव, रामलाल पासवान, अरुण कुमार सिंह, शशि कुमार सिन्हा, सामंता कुमार, संजय सिंह आजाद, सुदर्शन तिवारी, नलिनी सिन्हा, मलखान दुबे, रणजीत सिंह, वीरेंद्र पांडे, सनी सिंह, निखिल कुमार, समरेन्द्र नाथ तिवारी एवं सुरेश धारी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।




सरयू राय ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

*जमशेदपुर।* जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से क्रियान्वित होने वाली 30 योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास का यह कार्यक्रम मानगो नगर निगम में संपन्न हुआ। 

विधायक श्री राय ने 15वें वित्त आयोग, नगर विकास विभाग और विधायक निधि के मद से 2 करोड़ 5 लाख 26 हजार रुपए की राशि से क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन भी किया। जिन योजनाओं का 

उन्होंने उद्घाटन किया, उनमें कदमा के शास्त्रीनगर के ब्लॉक नं. 2, जटाधारी मंदिर प्रांगण में किचेन शेड का निर्माण, कदमा के ही शास्त्रीनगर के रोड नं. 3 में जोगर्स पार्क का सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य, सोनारी के कैलाश सरोवर का जीर्णोद्धार कार्य और सोनारी के ही पंचवटीनगर में स्थित सार्वजनिक शिव पार्वती मंदिर में शेड निर्माण कार्य शामिल है। 

विधायक सरयू राय ने इस मौके पर कहा कि मानगो नगर निगम को विकास की योजनाएं शुरु कर देनी चाहिए। उन्हें सिर्फ सूचित भर कर दें कि यह काम शुरु किया जा रहा है। फिर उनके प्रतिनिधि उस कार्य की रफ्तार, गुणवत्ता आदि को समय-समय पर देखते रहेंगे। 

इस अवसर पर मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अकीब जावेद, सहायक अभियंता मयंक शेखर, संतोष कुमार, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, कनीय अभियंता महेश कुमार, मानस सतपति, उदय शंकर, विनोद राय, सुबोध श्रीवास्तव, अशोक चौहान, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, संजीव मुखर्जी, मुकेश कुमार, निसार अहमद, विजेंद्र सिंह, संतोष चौहान, मनोज गुप्ता, मनोज राय, अंकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।





खरसावां राज परिवार ने विजयादशमी पर की अस्त्र-शस्त्र पूजा, निभाई 300 साल पुरानी परंपरा

विजयादशमी के शुभ अवसर पर खरसावां राज परिवार ने अस्त्र-शस्त्र का पूजा किया। राज परिवार खरसावां का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा पिछले लगभग 300 सालों से चलती आ रही है। 




विजयदशमी के शुभ अवसर पर राज परिवार के सभी सदस्यगण अस्त्र-शस्त्र का पूजा के साथ-साथ पूजा अर्चना दुर्गा आरती का ऐतिहासिक परंपरा संस्कृति के द्वारा परिवार के सभी सदस्यगण परिवार के सभी बड़ों सदस्यगण को आरती के माध्यम से आशीर्वाद दिया। इस ऐतिहासिक परंपरा में उपस्थित खरसावां के राजा साहब गोपाल नारायण सिंह देव, राजमाता बिजया देवी, रानी साहब अपराजिता सिंह देव, अनूप सिंह देव, अमरेश सिंह देव, प्रवीर सिंह देव, रामजी सिंह देव, आनंद सिंह देव, उमा सिंह देव, प्रद्युमन सिंह देव, आलोक सिंह देव, श्रुति दमैन सिंह देव, एवं समस्त राज परिवार के सदस्य गण विजयादशमी के पावन अवसर पर उपस्थित थे।






खरसावां: आमदा ठाकुर वाड़ी में कलश विसर्जन व सिंदूर खेला के साथ संपन्न हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव

विजया दशमी के पावन अवसर पर खरसावा प्रखंड के अंतर्गत आमदा श्री श्री 108 ठाकुर वाड़ी मां दुर्गा के कलश विसर्जन के साथ भक्ति परंपरा और आधुनिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला मां के मायके से कैलश वापसी की इस भावुक घड़ी को स्थानीय महिलाओं ने सिंदूर खेला।



कैलश विसर्जन से पहले सुबह से ही पूजा पंडाल में विवाहित महिलाओं का तांता लगा था लाल और सफेद साड़ियों में सजी महिलाओं ने मां दुर्गा को मूर्ति के पास जमा होकर सिंदूर खेला को रस्म अदा को। महिलाओं ने पहले मां दुर्गा की आरती उतारी इसके बाद उत्साह और उल्लास के माहौल में एक दूसरे पर सिंदूर लगाया और सुहाग तथा स्नेह को होली खेली इस दौरान महिलाएं गले मिलकर एक दूसरे के अखंड सौभाग्य और परिवार को खुशहाली की कामना कर रही थी यह दृश्य न केवल बंगाली संस्कृति को सुंदरता को दर्शाता है बल्कि स्त्री शक्ति एकता और पारंपरिक स्नेह का भी संदेश देता है। 




आदित्यपुर: धूमधाम से निकला मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस, खरकई नदी में हुआ विसर्जन

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज रोड स्थित मां मनसा देवी मंदिर परागण से माता दुर्गा देवी की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस धूम धाम से निकाला गया अच्छे बो छोर आबार होंबे के नारा के साथ ढोल नगरा ढाक बजा के शांति पूर्ण रूप से माता का प्रतिमा का विसर्जन किया गया आदित्यपुर 2 आर आई टी रोड नंबर 32 रायडी बस्ती घाट स्थित खरकई नदी पर 




मुख्य रूप से उपस्थित थे पूजा समिति के संरक्षक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,रमेश बालमुचू,सरोज साहू,बिट्टू महतो, अनिमेस महतो,दीपू दास,कृष्ण महतो,गोलू पान,प्रकाश दास,हरि महतो,दीपक सरदार,सौरव पत्रों,वीर बहादुर महतो,तुरु महतो,मोहित कुमार,आदि पूजा समिति के सभी सदस्यों साथ ही युवा नेता स दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त जिला के पुलिस अधीक्षक, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी,सभी पत्रकार बंधु ,समाज सेवी एवं पूजा समिति के संचालक को धनयबाद दिया






Breaking