Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष एवं वकील स्व. चतुर्भुज बारीक को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के पदाधिकारियों का एक दल ने मंझारी प्रखण्ड अन्तर्गत बड़बिल गाँव पहुंचकर गौड सेवा संघ के केंन्द्रीय अध्यक्ष स्व चतुर्भुज बारिक के श्राद्धक्रम में शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इसके बाद उनके पुण्य आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के मुख्य सलाहकार कृष्णा कुमार प्रधान ने बताया कि स्व चतुर्भुज बारीक का हाल ही में आकस्मिक देहांत हो गया। वह चाईबसा कोर्ट में एक अच्छे वकील थे। इसके साथ साथ वह गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष थे। एही नहीं बल्कि वे कोल्हान उड़िया समाज के सचिव भी थे,जिन्होंने जनहित में कई कार्य किए है, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 

मौके पर महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के मुख्य सलाहकार कृष्णा कुमार प्रधान,अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान, सचिव हेमसागर प्रधान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान, विष्णु प्रधान,गोपी प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।





सरायकेला: चेंबर ऑफ कॉमर्स सरायकेला कल करेगा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक एवं पूजा कमिटियों का सम्मान

सरायकेला सरायकेला दुर्गा पूजा के दौरान उत्कृष्ट व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सरायकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ नगर क्षेत्र की सभी पूजा कामेटियों को टाउन हॉल सरायकेला में संध्या 6:00 बजे सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. चेंबर के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सामुदायिक समन्वय के कारण उत्सव बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ.

मनोज चौधरी ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किए गए प्रयासों की सराहना करता है. इस सम्मान का उद्देश्य अधिकारियों को आगे भी शहर के विकास, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है. चेंबर ने इसे प्रशासन और व्यावसायिक समुदाय के बीच सहयोग की भावना को और मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. उन्होंने कहा यदि गलत कार्यों में आप किसी की आलोचना करते हैं तो बढ़िया करने पर सराहना भी करनी चाहिए. इसमें कोई शक नहीं की सीमित संसाधनों के बीच पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा एवं दशहरा संपन्न कराया. इसके लिए पुलिस-प्रशासन और पूजा कमेटियां बधाई के पात्र हैं, उनका सम्मान जरूरी है ताकि उनका मनोबल ऊंचा होl






खरसावां में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती मनाई गई — ओड़िया समाज ने किया श्रद्धांजलि अर्पण

खरसावां के ओड़िया सामाजिक संगठन आदर्श सेवा संघ व उत्कल उत्कल सम्मेलनों की ओर से खरसावा में उत्कलमणि पंडित गोप बंधु दास को जयंती मनाई गयी मौके पर खरसावा उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह उत्कल सम्मेलनों के जिला उपदेष्टा कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी , खरसावा उच्च विद्यालय के पूर्वप्राचार्य सह उत्कल सम्मेलनों जिला उपदेष्टा हरिश्चंद्र आचार्य, जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती, जिला उपाध्यक्ष बिरजा पति, जिला सचिव अजयप्रधान, आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के प्रधान अध्यापक माजिद खान, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य उमा कुमारी, उत्कल सम्मेलन जिला प्ररिदशक सुशील षाड़ंगी, जिला उपाध्यक्ष सुजीत हाजरा, जिला कोषाध्यक्ष सपन मंडल, पूर्व शिक्षिका मंजू मिश्रा, अमित पटनायक सहित उत्कल सम्मेलनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने पंडित उत्कल मणि गोप बंधुदाश जीके जयंती पर सभी ने बारी-बारी से उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलकर भाषा, साहित्य व संस्कृति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में खरसावा उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि पंडित गोप बंधु दास के विचार हमेशा प्रासंगिक बने रहेगें कहां की भाषा साहित्य संस्कृति ही हमारी पहचान है इसके उत्थान के लिये हम सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा। 




उत्कल सम्मेलनों जिला कमेटी के सलाहकार हरीश चंद्र आचार्य ने कहा कि अपनी भाषा, साहित्य व संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाने के लिये सभी आगे आना होगा, जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती ने कहा कि पंडित गोप बंधु दास जी के बताये मार्ग पर चल कर हम अपनी मातृभाषा संस्कृति व साहित्य को और अधिक सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने गोप बंधु दास जीके जीवन पर प्रकाश डाला। आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के प्रधान अध्यापक माजिद खान ने कहा कि गोप बंधु दास ने समाजसेवी के साथ स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने भाषा संस्कृति के लिए बहुत ही काम किया था कार्यक्रम का संचालन उत्कल सम्मेलनों जिला प्ररिदशक सुशील षाड़ंगी ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद सुजीत हाजरा ने दिया। कार्यक्रम के दौरान चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुशील षाड़ंगी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पंडित गोप बंधु दास जी जयंती के अवसर पर खरसावा प्रखंड अंतर्गत 22 विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता गोप बंधु दास जी के चित्र पर चित्रांकन प्रतियोगिता एवं उनके जीवनी पर भाषण लेख छात्र छात्रों के बीच इस वर्ष भी 5 तारीख को किया गया था। आज जयंती के शुभ अवसर पर सफल प्रतिभागियों को अतिथि के हाथों पर सम्मानित किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के छात्र अमित नापित प्रथम, भाषण, द्वितीय आदर्श मध्य विद्यालय के छात्रों सुभद्रा पति, मध्य विद्यालय चिलकु के छात्र तृतीय लखिन्द मंडल, चित्रांकन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर खरसावा के छात्रों चीव्रलेखा दाश प्रथम, द्वितीय स्थान राजकीय मध्य विद्यालय आमदा कृष्ण कारवां, तृतीय स्थान आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा शुभम नंदा, लेख में आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के छात्रों सुप्रिया नंद की पुरस्कृत किया गया। साथ ही भाषण में आदर्श मध्य विद्यालय के छात्रों सुभाश्री नंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गीन्द पुर के रीमझीम नायक सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को भी प्रशस्ति-पत्र दिया गया। कार्यक्रम में आदर्श सेवा संघ एवं उत्कल सम्मेलनों जिला समिति की आवश्यक अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जयजीत षाड़ंगी, रंजीत मंडल, चंद्रभानु प्रधान, भारत चंद्र मिश्रा, सविता विषेय , रचिता मोहंती, पद्मासीनी प्रधान, रंजीता मोहंती, झुमी मिश्रा, पुष्पा पुष्टि, कुंती मंडल, बंदना दास, रश्मि रंजन मिश्रा, सत्यव्रत चौहान, सपना टोप्पो, कनिता दि, शिवचरण महतो सहित काफी संख्या में ओड़िया समाजसेवी उपस्थित थे।







घाटशिला उपचुनाव को लेकर सरायकेला जिला सील, 16 चेक नाकों पर कड़ी निगरानी शुरू

सरायकेला : घाटशिला उप चुनाव को लेकर पूरे जिला को सील कर दिया गया है. पूरे जिले में 16 चेक नाका बनाए गए और सभी चेक नाका आज से शुरू हो गया है.




सभी चेक नाका पर दंडाधिकारी और प्रतेक चेक नाका पर आधार दर्जन पुलिस को तैनात है. और सभी फोर्स शिफ्ट बाई शिफ्ट काम कर रहा है.दिन हो या रात 24 घंटा चेक नाका चलता रहेगा सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है ₹50 हजार से ज्यादा पैसा लेकर जाने वाले या आर्म्स लेकर जाने वाले या सोना लेकर जाने वाले वाहनों का धर पकड़ होगा चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार चुनाव किसी प्रकार का प्रभावित नही हो ध्यान में रखते हुए सभी चेक नाका पर विशेष चेकिंग की जा रही है.








इंडो–नेपाल यूथ चैम्पियनशिप 2025 में झारखंड के महिला खिलाड़ी ने चैंपियन का जीता खिताब।

चांडिल : भारत के पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा स्टेडियम में 6 से 10 अक्टूबर तक आयोजित इंडो–नेपाल यूथ चैम्पियनशिप – 2025 में भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीम हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई एवं फिट इंडिया (नीति आयोग, भारत सरकार) से संबद्ध है तथा इसका आयोजन भारतीय युथ एजुकेशन फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में किया गया।इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में झारखंड से कई युवा खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल टीम में चयनित हुए हैं, जो राज्य और देश दोनों के लिए गर्व की बात है।

भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने नेपाल में दिखाया जलवा


नेपाल के पोखरा स्थित फुटबॉल स्टेडियम में 9 अक्टूबर में भारत एवं नेपाल के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें नेपाल के सशक्त महिला फुटबॉल टीम को भारत की टीम में शामिल झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से शामिल हुए खिलाड़ियों ने 6- 0 गोल से नेपाल को हराकर इंडो नेपाल यूथ चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम।

 भारत के महिला फुटबॉल टीम ये रहा शामिल कप्तान संगीता कुमारी,बबिता हेंब्रम, बांसती टुडू, सबिता हेंब्रम,रीतिका किस्कू, सुरजमनी हेंब्रम,आशा मुण्डा, जिया सोरेन,अर्चना राय,मनिशा हांसदा,वर्षा मुर्मु,सीमा हेंब्रम, नामिता मुर्मु और पुष्पा कुमारी भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया।टीम की कोच काजल कुमारी , शम्भु सेन एवं प्रबंधक अंजना सिंह के नेतृत्व ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

यह प्रतियोगिता भारत और नेपाल के बीच दोस्ती और युवाओं के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव साझा करने का एक सशक्त मंच बना। 

नेपाल से (5-1) गोल से भारत (पुरुष) टीम बने उप विजेता

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच विष्णु उरांव के नेतृत्व में टीम कप्तान उद्देश कुमार सहित

सुदामा हेंब्रम,सूरज लोहरा, अंकित उरांव,रोशन उरांव,राहुल उरांव,कृष्णा उरांव,कृष्णा कुमार मुण्डा, राहुल उरांव,मोफिक अली,निखिल कुमार सिंह और अमर अंसारी रहे ।

इंडो नेपाल यूथ चैंपियनशिप महिला भारतीय टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता कुमारी ने बताया टीम एवं चैंपियनशिप के मैनेजमेंट के काफी सहयोग के बदौलत महिला खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया । चैंपियनशिप की खिताब जीत कर टीम में शामिल झारखंड के खिलाड़ी को शुभकामनाएं दिए। उन्होंने कहा झारखंड से आने वाले दिनों में सभी प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलो में खिलाड़ी देखने को मिलेगा साथ अपने झारखंड के खिलाड़ियों को राज्य सरकार से सहयोग की अपील किया।






केंद्रीय मंत्री संजय सेठ का सख्त निर्देश — शुरू होगा एनएच-33 का जीर्णोद्धार, एक सप्ताह में चिलगु पुल निर्माण कार्य आरंभ

सरायकेला खरसावां जिला चाण्डिल, में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने चांडिल गोलचक्कर से पाटा गांव तक जर्जर एनएच-33 सड़क का किया निरीक्षण।


मंत्री ने मौके पर ही एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी को निर्देश देते हुए कहा जल्द से जल्द समस्या का दुरुस्त किया जाए, और जिला उपायुक्त को फोन पर निर्देश दिया सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया जाए।


साथ ही, वन विभाग को भी सड़क निर्माण के लिए तत्काल क्लियरेंस देने का आदेश दिया गया।
एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर चिलगु पुल का निर्माण कार्य भी शुरू होगा।

गोलचक्कर से पाटा टोल प्लाजा तक की खराब सड़क और लगातार ट्रैफिक जाम से परेशान यात्रियों के लिए यह खबर बनी राहत की उम्मीद।

निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, देवाशीष राय, पप्पु वर्मा, विशाल चौधरी, आकाश महतो, मनोज महतो सहित कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।






जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के बीच 18वां स्वदेशी मेला शुरू, जटाशंकर पांडे बोले – स्वदेशी मेला से जुड़ी हैं लोगों की भावनाएं

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में बुधवार को 18वें स्वदेशी मेला का भव्य उद्घाटन हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रामम तथा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी, नारायण आईटीआई के संस्थापक जटाशंकर पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


उद्घाटन समारोह में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

यह मेला 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।


पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा-डी.बी. सुंदरा रामम ने कहा कि टाटा स्टील सदैव अपनी क्षमता से आगे बढ़कर समाज सेवा के भाव से कार्य करती रही है। वहीं विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र सरकार भी निरंतर प्रयासरत है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सीबीएमड के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने की।

स्वागत भाषण अशोक गोयल ने दिया,

विषय प्रवेश मनोज सिंह ने किया,

‘स्वदेश संदेश’ बंदे शंकर सिंह ने प्रस्तुत किया,

मंच संचालन अमित मिश्रा ने किया

और धन्यवाद ज्ञापन राजपती देवी ने किया।

मौके पर मीरा मुंडा, अनिल सिंह, शंभनाथ सिंह, विनीता शाह, चंद्रशेखर मिश्रा, जे.के. राजू, पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, कंचन सिंह, आशा देवी, जटा शंकर पांडेय और मुकेश ठाकुर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।







सरायकेला-खरसावां : कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का आदिवासी संगठनों ने किया तीव्र विरोध

कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का आदिवासी संगठनों ने किया तीव्र विरोध पारंपरिक वेशभूषा और औजारों के साथ अनुमंडल मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन



सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल मुख्यालय में आज विभिन्न आदिवासी संगठनों ने कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।


धरना में बड़ी संख्या में हो, मुंडा, संथाल, उरांव और भूमिज समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा, तीर-धनुष, नगाड़ा और डुगडुगी लेकर शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य के ज़रिए आदिवासियों ने अपनी संस्कृति और एकजुटता का परिचय दिया।

कुड़मी समाज आदिवासी नहीं, बल्कि ओबीसी वर्ग से आते हैं। अगर उन्हें एसटी में शामिल किया गया तो हमारे आरक्षण और अधिकारों पर असर पड़ेगा।

यह संविधान और परंपरा के खिलाफ कदम है। केंद्र सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए, नहीं तो राज्यभर में आंदोलन होगा।

धरना स्थल पर झंडे, बैनर और पोस्टर लिए हुए प्रदर्शनकारी।

महिलाएं पारंपरिक परिधान में तीर-धनुष लेकर नृत्य करती हुईं।

पुलिस बल की तैनाती और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद।

धरना के दौरान आदिवासी सेंगेल अभियान, झारखंड आदिवासी महासभा, हो जनजाति समाज महासंघ और अखिल भारतीय आदिवासी परिषद समेत कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आदिवासी समाज की भावनाओं को नज़रअंदाज करने का आरोप लगाया।

धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ चांडिल के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल किया गया, तो आदिवासी समाज सड़क से संसद तक विरोध करेगा।

हालांकि धरना शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। चांडिल में आदिवासियों का यह प्रदर्शन राज्यभर में उभरते विरोध की एक झलक माना जा रहा है।

आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट हुआ जनजातीय समाज।






गालूडीह क्षेत्र के गुढ़ाझोर और काशपानी में छापेमारी—5 भट्ठियाँ नष्ट, 1150 किलो जावा महुआ और 57 लीटर चुलाई शराब बरामद

घाटशिला : अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला एवं सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर आगामी घाटशिला उपचुनाव के मद्देनज़र बुधवार को उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गालूडीह थाना क्षेत्र के गुढ़ाझोर एवं काशपानी इलाके में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया।


निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में कुल 5 अवैध चुलाई शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। मौके से लगभग 1150 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया तथा 57 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई।


भट्ठी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अवैध कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. गुफरान, जिला पुलिस बल एवं गृह रक्षक दल सक्रिय रूप से शामिल रहे।






Breaking