सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के पदाधिकारियों का एक दल ने मंझारी प्रखण्ड अन्तर्गत बड़बिल गाँव पहुंचकर गौड सेवा संघ के केंन्द्रीय अध्यक्ष स्व चतुर्भुज बारिक के श्राद्धक्रम में शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इसके बाद उनके पुण्य आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के मुख्य सलाहकार कृष्णा कुमार प्रधान ने बताया कि स्व चतुर्भुज बारीक का हाल ही में आकस्मिक देहांत हो गया। वह चाईबसा कोर्ट में एक अच्छे वकील थे। इसके साथ साथ वह गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष थे। एही नहीं बल्कि वे कोल्हान उड़िया समाज के सचिव भी थे,जिन्होंने जनहित में कई कार्य किए है, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
मौके पर महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के मुख्य सलाहकार कृष्णा कुमार प्रधान,अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान, सचिव हेमसागर प्रधान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान, विष्णु प्रधान,गोपी प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें