सरायकेला सरायकेला दुर्गा पूजा के दौरान उत्कृष्ट व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सरायकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ नगर क्षेत्र की सभी पूजा कामेटियों को टाउन हॉल सरायकेला में संध्या 6:00 बजे सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. चेंबर के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सामुदायिक समन्वय के कारण उत्सव बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ.
मनोज चौधरी ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किए गए प्रयासों की सराहना करता है. इस सम्मान का उद्देश्य अधिकारियों को आगे भी शहर के विकास, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है. चेंबर ने इसे प्रशासन और व्यावसायिक समुदाय के बीच सहयोग की भावना को और मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. उन्होंने कहा यदि गलत कार्यों में आप किसी की आलोचना करते हैं तो बढ़िया करने पर सराहना भी करनी चाहिए. इसमें कोई शक नहीं की सीमित संसाधनों के बीच पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा एवं दशहरा संपन्न कराया. इसके लिए पुलिस-प्रशासन और पूजा कमेटियां बधाई के पात्र हैं, उनका सम्मान जरूरी है ताकि उनका मनोबल ऊंचा होl
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें