आज 9 अक्टूबर भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी समाज सुधारक पत्रकार कबि, उत्कल रत्न उत्कलमणि गोपाबंधु दास की जयंती है ।इस अवसर पर ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर में जयंती समारोह आयोजित की गई ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को द्वारा गोपाबंधु जी के छवि पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा उनके जीवनी के ऊपर में प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की पूर्व प्राचार्य तथा राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित का शिक्षिका श्रीमती संध्या प्रधान ने कहा गोपाबंधु की जी के जन्म 9 अक्टूबर 1877 को उड़ीसा के पुरी जिले के सुआंडो ग्राम में हुआ था । उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया समाज के उत्थान के लिए काम करने के साथ साथ सत्यवती बन विद्यालय की स्थापना की थी तथा साप्ताहिक समाचार पत्र समाज शुरू किया था जो आज भी उड़ीसा के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र है। मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने अपने परिवार को नहीं देखकर समाज सेवा किया था हमें उनके आदर्श पर अपने जीवन को डालना चाहिए। विद्यार्थियों के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य किरण , शिक्षिका प्रमिला पूर्णिमा पुष्पा तथा ओड़िआ शिक्षिका रंजीत एवं रश्मि आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें