सरायकेलाः उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास जी की जन्म जयंती पर सरायकेला पाठागार स्थित प्रतिमा पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती सचिव संदीप कवि एवं गणमान्य प्रबुद्ध जनों के संग श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस मौके पर मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि पंडित दास जी के अवदानों को भुलाना मुश्किल है. उन्होंने जनकल्याण के अनेकों काम किए और उड़ीसा के विभिन्न अंचलों को संगठित करने का काम किया, जो अनुकरणीय है. चौधरी ने कहा कि समाज के कल्याण हेतु महापुरुष का जन्म सदियों में कभी-कभार होता है. उनकी पुण्यतिथि तभी सार्थक होगी जब हम उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का प्रण लेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि सरायकेला नपं क्षेत्र में ज्यादातर उड़िया बच्चे विभिन्न निजी विद्यालयों में पढ़ाई करते हैं. उन बच्चों के लिए ओड़िया वर्णबोध शिक्षा का एक विशेष कार्यक्रम चलाने के लिए प्रयास होना चाहिए. उक्त अवसर पर छऊ कलाकार मनोरंजन साहू, डिब्रू साहू, राकेश कवि, मुन्ना साहू, घासीनाथ कर, शिक्षाविद् विश्वनाथ पडीहारी, देव प्रसन्न सारंगी, पुलक सतपति, असीत साहू आदि गणमान्य व्यक्ति एवं कलाकार मौजूद थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें