खरसावां के ओड़िया सामाजिक संगठन आदर्श सेवा संघ व उत्कल उत्कल सम्मेलनों की ओर से खरसावा में उत्कलमणि पंडित गोप बंधु दास को जयंती मनाई गयी मौके पर खरसावा उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह उत्कल सम्मेलनों के जिला उपदेष्टा कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी , खरसावा उच्च विद्यालय के पूर्वप्राचार्य सह उत्कल सम्मेलनों जिला उपदेष्टा हरिश्चंद्र आचार्य, जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती, जिला उपाध्यक्ष बिरजा पति, जिला सचिव अजयप्रधान, आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के प्रधान अध्यापक माजिद खान, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य उमा कुमारी, उत्कल सम्मेलन जिला प्ररिदशक सुशील षाड़ंगी, जिला उपाध्यक्ष सुजीत हाजरा, जिला कोषाध्यक्ष सपन मंडल, पूर्व शिक्षिका मंजू मिश्रा, अमित पटनायक सहित उत्कल सम्मेलनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने पंडित उत्कल मणि गोप बंधुदाश जीके जयंती पर सभी ने बारी-बारी से उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलकर भाषा, साहित्य व संस्कृति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में खरसावा उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि पंडित गोप बंधु दास के विचार हमेशा प्रासंगिक बने रहेगें कहां की भाषा साहित्य संस्कृति ही हमारी पहचान है इसके उत्थान के लिये हम सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा।
उत्कल सम्मेलनों जिला कमेटी के सलाहकार हरीश चंद्र आचार्य ने कहा कि अपनी भाषा, साहित्य व संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाने के लिये सभी आगे आना होगा, जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती ने कहा कि पंडित गोप बंधु दास जी के बताये मार्ग पर चल कर हम अपनी मातृभाषा संस्कृति व साहित्य को और अधिक सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने गोप बंधु दास जीके जीवन पर प्रकाश डाला। आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के प्रधान अध्यापक माजिद खान ने कहा कि गोप बंधु दास ने समाजसेवी के साथ स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने भाषा संस्कृति के लिए बहुत ही काम किया था कार्यक्रम का संचालन उत्कल सम्मेलनों जिला प्ररिदशक सुशील षाड़ंगी ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद सुजीत हाजरा ने दिया। कार्यक्रम के दौरान चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुशील षाड़ंगी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पंडित गोप बंधु दास जी जयंती के अवसर पर खरसावा प्रखंड अंतर्गत 22 विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता गोप बंधु दास जी के चित्र पर चित्रांकन प्रतियोगिता एवं उनके जीवनी पर भाषण लेख छात्र छात्रों के बीच इस वर्ष भी 5 तारीख को किया गया था। आज जयंती के शुभ अवसर पर सफल प्रतिभागियों को अतिथि के हाथों पर सम्मानित किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के छात्र अमित नापित प्रथम, भाषण, द्वितीय आदर्श मध्य विद्यालय के छात्रों सुभद्रा पति, मध्य विद्यालय चिलकु के छात्र तृतीय लखिन्द मंडल, चित्रांकन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर खरसावा के छात्रों चीव्रलेखा दाश प्रथम, द्वितीय स्थान राजकीय मध्य विद्यालय आमदा कृष्ण कारवां, तृतीय स्थान आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा शुभम नंदा, लेख में आदर्श मध्य विद्यालय खरसावा के छात्रों सुप्रिया नंद की पुरस्कृत किया गया। साथ ही भाषण में आदर्श मध्य विद्यालय के छात्रों सुभाश्री नंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गीन्द पुर के रीमझीम नायक सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को भी प्रशस्ति-पत्र दिया गया। कार्यक्रम में आदर्श सेवा संघ एवं उत्कल सम्मेलनों जिला समिति की आवश्यक अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जयजीत षाड़ंगी, रंजीत मंडल, चंद्रभानु प्रधान, भारत चंद्र मिश्रा, सविता विषेय , रचिता मोहंती, पद्मासीनी प्रधान, रंजीता मोहंती, झुमी मिश्रा, पुष्पा पुष्टि, कुंती मंडल, बंदना दास, रश्मि रंजन मिश्रा, सत्यव्रत चौहान, सपना टोप्पो, कनिता दि, शिवचरण महतो सहित काफी संख्या में ओड़िया समाजसेवी उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें