सरायकेला : घाटशिला उप चुनाव को लेकर पूरे जिला को सील कर दिया गया है. पूरे जिले में 16 चेक नाका बनाए गए और सभी चेक नाका आज से शुरू हो गया है.
सभी चेक नाका पर दंडाधिकारी और प्रतेक चेक नाका पर आधार दर्जन पुलिस को तैनात है. और सभी फोर्स शिफ्ट बाई शिफ्ट काम कर रहा है.दिन हो या रात 24 घंटा चेक नाका चलता रहेगा सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है ₹50 हजार से ज्यादा पैसा लेकर जाने वाले या आर्म्स लेकर जाने वाले या सोना लेकर जाने वाले वाहनों का धर पकड़ होगा चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार चुनाव किसी प्रकार का प्रभावित नही हो ध्यान में रखते हुए सभी चेक नाका पर विशेष चेकिंग की जा रही है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें