Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

पूर्वी सिंहभूम: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी श्रद्धांजलि

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद जी की अध्यक्षता में, कायस्थ कुल गौरव, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रान्ति के महानायक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती जिला कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।


जिलाध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लोकनायक जी ने अपने सम्पूर्ण जीवन में सत्ता की लालसा से दूर रहकर केवल जनसेवा के कार्यों को महत्व दिया। उन्होंने 'सम्पूर्ण क्रान्ति' का आह्वान कर देश के पुनर्निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उनके विचार और आदर्श आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा का अटूट स्रोत हैं।

इस अवसर पर युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार आर्यन ने लोकनायक जी के जीवन को एक आदर्श बताते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश के लिए काम करने का आह्वान किया। जिला महामंत्री श्री अनिल सिन्हा ने जोर देकर कहा कि जयप्रकाश नारायण जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा संभाग) कुमार आर्यन, जिला महामंत्री अनिल सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष सरस कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रवक्ता रंजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिन्हा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

सभी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके महान आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प लिया।







ईचागढ़: अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर रोक हेतु जिला प्रशासन की कार्रवाई — जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में ईचागढ़ क्षेत्र में औचक निरीक्षण

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 11 अक्टूबर, 2025 को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में, थाना प्रभारी (ईचागढ़) एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में ईचागढ़ थाना अंतर्गत अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान बालू खनिज लदे वाहनों को रोककर उनके परिवहन से संबंधित कागजातों एवं लदे खनिज की मात्रा की जांच की गई। इस क्रम में यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन या बिना वैध परिवहन प्रपत्र के बालू का आवागमन न हो।


जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी द्वारा ईचागढ़ एवं तिरुलडीह थाना क्षेत्रों में पूर्व में स्थापित सीसीटीवी कैमरों तथा चेकनाका स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही, अवैध खनन की प्रभावी निगरानी हेतु हाई-रिज़ॉल्यूशन एवं नाइट विज़न कैमरा लगाए जाने के विषय पर अनुमंडल पदाधिकारी (चांडिल) के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान दो अन्य स्थलों की पहचान अतिरिक्त कैमरा स्थापना हेतु की गई।


इसके पश्चात् छापामारी दल द्वारा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी व्यक्ति या वाहन को अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त नहीं पाया गया।

अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में बालू घाटों की ओर जाने वाले मार्गों एवं झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (JSMDC) द्वारा पूर्व में धारित भंडारण स्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रेंच निर्माण कर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाए गए हैं।


*==============================*

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर आज “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल, सरायकेला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा माताओं को बालिका देखभाल और पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सी. पी. सिंह एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।



इस दौरान स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग विभाग की टीम द्वारा माताओं को संतुलित आहार, टीकाकरण, किशोरावस्था में पोषण की आवश्यकता तथा एनीमिया से बचाव के विषय में जानकारी दी गई। बताया गया कि बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए संतुलित पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बालिकाओं के स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार सामग्री एवं पौधे दिए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और पोषण जागरूकता का संदेश भी प्रसारित हुआ।



इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण एवं विकास हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आदि का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं के लाभ सभी पात्र परिवारों तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। यह कार्यक्रम बालिका कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा यह संदेश देता है कि “सशक्त बेटी ही सशक्त समाज की नींव है।


नीमडीह: कुर्मी महतो को ST सूची में शामिल करने के विरोध में नीमडीह में आदिवासी आक्रोश रैली हजारों आदिवासियों की भागीदारी, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड में शनिवार को संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के बैनर तले कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने के विरोध में एक विशाल आदिवासी आक्रोश रैली निकाली गई।


रैली की अध्यक्षता मानिक सिंह सरदार ने की। इस मौके पर हजारों की संख्या में आदिवासी पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। रैली रघुनाथपुर डाक बंगला से प्रारंभ होकर प्रखंड कार्यालय नीमडीह पहुंची, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।


संगठन ने ज्ञापन में मांग की है कि कुर्मी महतो समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव को तत्काल खारिज किया जाए। संगठन का कहना है कि यह कदम आदिवासी समाज के आरक्षण, अधिकार और सांस्कृतिक पहचान के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।



सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मानिक सिंह सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार ने 8 दिसंबर 2004 और 6 जनवरी 2005 को कुर्मी/कुड़मी (महतो) समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था। बाद में 10 फरवरी 2015 को TRI द्वारा प्रस्तुत नृवंशविज्ञान रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया कि कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय "कुनबी" की उपजाति है और अनुसूचित जनजाति के लिए आवश्यक मापदंडों को पूरा नहीं करता। इसके बाद 31 जुलाई 2015 को भारत सरकार ने राज्य सरकार को सूचित किया कि इस विषय पर आगे कोई कार्रवाई लंबित नहीं है।


उन्होंने कहा, “इसके बावजूद कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय हठधर्मिता दिखाते हुए रेल टेका जैसे आंदोलन कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। यह मांग आदिवासी हितों के विरुद्ध है और हम इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।”

उन्होंने सरकार से अपील की कि वह आदिवासी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करे, अन्यथा संगठन को आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बैनर-स्लोगन के माध्यम से अपनी एकजुटता दिखाई। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और इसमें महिलाओं व युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय एक प्रमुख संगठन है, जो आदिवासी समुदायों के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है। संगठन पूर्व में भी कई बार इस मुद्दे पर आंदोलन कर चुका है।

रैली में सुरेंद्र सरदार, गुरुपद बेसरा, शिवचरण मार्डी, मदन सिंह सरदार, घनश्याम मार्डी, शिवराम मार्डी, निखिल रंजन सिंह, मानीक सरदार, शिलु सारना टुडू, लक्ष्मण सिंह, श्यामचांद किस्कू, भोलानाथ सिंह, कांचन सिंह, श्यामल मार्डी, अजय सिंह, भीम सिंह, महादेव सिंह, मधु सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।






कपाली पुलिस की बड़ी सफलता: अवैध लोडेड पिस्टल के साथ कुख्यात अपराधी मो० इरशाद गिरफ्तार

दिनांक- 10.10.2025 को कपाली ओ0पी0 में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मो0 इरशाद नाम का अपराधी अवैध हथियार के साथ कपाली क्षेत्र में घुम कर रहा है एवं कोई घटना कारित कर सकता हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु कपाली ओ0पी0 पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर ओ0पी0 अन्तर्गत केन्दडीह, अलमनार स्कूल के सामने वाली गली, डांगोडीह, कपाली में छापेमारी कर अपराधकर्मी मो0 इरशाद, उम्र- 32 वर्ष, पिता- मरहूम नूर मोहम्मद, पता- डांगोडीह, साततल्ला बिल्डींग के सामने, कपाली, थाना- चाण्डिल, जिला- सरायकेला-खरसावॉ को अवैध लोडेड पिस्टल एवं 03 (तीन) राउंड जिंदा गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मो0 इरशाद के विरूद्ध आयुद्ध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है 



बरामदगी:-

01) सिल्वर कलर का MADE IN USA NO 11 7.65 MM अंकित लोडेड पिस्टल- 01 (एक) ।

02) 7.65 KF अंकित पिस्टल का जिंदा गोली- 03 (तीन) ।

 


गिऱफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता:-

(I) मो0 इरशाद, उम्र- 32 वर्ष, पिता- मरहूम नूर मोहम्मद, पता- डांगोडीह, साततल्ला बिल्डींग के सामने, कपाली, थाना- चाण्डिल, जिला- सरायकेला-खरसावॉ ।

 

गिरफ्तार अपराधकर्मी मो0 इरशाद का अपराधिक इतिहासः-

1. चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 57/2022, दिनांक- 01.04.2022, धारा- 302/201/506/34 भा0द0वि0

2. चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 159/2019, दिनांक- 29.11.2019, धारा- 387/307/34 भा0द0वि0 27 Arms Act.

3. आदित्यपुर थाना काण्ड संख्या- 75/2020, दिनांक- 06.06.2020, धारा- 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act.

4. मानगो (आजादनगर) थाना काण्ड संख्या- 583/2015, दिनांक- 2015, धारा- 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act.

 

छापामारी दल के सदस्यः-

1.धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ0पी0 ।

2. रंजीत कुमार सिंह, पु0अ0नि0, कपाली

3. बशीर खॉ, स0अ0नि0, कपाली ओ0पी0 ।

4. मनोज कुमार मिश्रा, स0अ0नि0, कपाली ओ0पी0 ।

5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 ।

6. आ0 27 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 ।

राजनगर : राजनगर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

राजनगर : राजनगर में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एकेडमिक हाई स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता हुआ आयोजन। राजनगर प्रखंड के स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। जो दुनिया भर में लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस दिन के उद्देश्य लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे की शिक्षा से वंचित होना , बाल विवाह , भेदभाव और हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। सरकार की ओर से लड़कियों के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए कई पहल की जा रही हैं। सरकार और सामाजिक संगठन लड़कियों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे है।


खेलकूद प्रतियोगिता-  

 कबड्डी में प्रथम जूनियर स्पोर्टिंग क्लब राजनगर , द्वितीय मां लक्ष्मी क्लब राजनगर

 स्किपिंग में प्रथम संगीता हेंब्रम, द्वितीय अनीता सरदार ,तृतीय सूरजमानी मुर्मू 

 दौड़ में प्रथम रीमा हांसदा , द्वितीय हरी प्रिया मुर्मू , और तृतीय श्रुति सरदार । ट्रॉफी कप एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजनगर प्रखंड के स्वयं सेवक पहलाद महतो , एकेडमिक हाई स्कूल के रंजीत महतो ,कल्पना महतो ,अनिल सोरेन , स्वामी विवेकानंद यंग स्टार क्लब कुंवारदा के कोषाध्यक्ष - आनंद महतो ,सदस्य - रवींद्र महतो, बनबिहारी कालिंदी आदि उपस्थित थे।

सरायकेला नगर क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस ने किया में पैदल मार्च

सरायकेला नगर क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया की नेतृत्व में पैदल मार्च किया गया।

इस दौरान थाना मोड़ से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह थाना प्रभारी विनय कुमार तथा पुलिस बल पैदल मार्च करते हुए मुख्य सड़क से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचे। एवं वहां से वापस थाना लौटे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि नगर में अनावश्यक रूप से अड्डा बाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की गई है। यह पहल की गई है।






खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में शिक्षिका के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में अंग्रेजी की शिक्षिका छंदा रानी मांजि का अपने गृह जिला जामताड़ा स्थानांतरण होने पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर उन्हें शॉल और उपहार भेंट किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने विदाई गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।

विदाई समारोह पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, तुषार कांति महतो, मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी, नील मोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, स्वागत सिंह, संध्या प्रधान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके गृह जिला जामताड़ा स्थानांतरित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दिए। साथ ही विद्यालय में उनकी निष्ठा भाव से कार्य करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस दौरान शिक्षिका छंदा रानी माजि काफी भावुक होते हुए कहा की बुरुडीह विद्यालय में लगभग 10 साल तक रही। इस दौरान पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग मेरे साथ रहा। यहां रहकर बहुत कुछ सीखने का अनुभव प्राप्त हुआ। वह समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पूरे विद्यालय परिवार एवं बुरूडीह पंचायत को धन्यवाद अदा किया।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक ब्रज किशोर कुमार बेदिया, प्रदीप कुमार महतो, युधिष्ठिर पान और विद्यालय के सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।






"सुरदीब नेचुरल फिशिंग एंड इकोटूरिज्म” : झारखंड से सतत जलीय कृषि नवाचार का राष्ट्रीय मंच पर परचम, प्रधानमंत्री करेंगे आधारशिला शिलान्यास

सरायकेला : सुरदीब नेचुरल फिशिंग और इकोटूरिज्म, श्री मनोज कुमार द्वारा स्थापित, सरायकेला-खरसावाँ, झारखंड में एकीकृत जलीय कृषि और ग्रामीण आजीविका विकास में अग्रणी पहल है। इस उद्यम में मछली अंडा कारखाना, चारा संयंत्र, परीक्षण प्रयोगशाला, ग्रो-आउट तालाब, RAS और बायोफ्लॉक सिस्टम, आइस प्लांट, ठंडा वाहन, ताजी मछली की बिक्री और डिजिटल मछली विपणन प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ इको-टूरिज्म सुविधाएँ शामिल हैं।

यह पहल जल पुन: उपयोग, रोग निगरानी और सतत मछली पालन सुनिश्चित करती है, और एक एकीकृत एवं परिपत्र जलीय कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करती है। इस मॉडल के तहत, वार्षिक मछली उत्पादन दोगुना हुआ है और शुद्ध आय दस गुना से अधिक बढ़ी है। यह परियोजना 125 से अधिक आदिवासी परिवारों के लिए रोजगार उत्पन्न करती है, खाद्य सुरक्षा बढ़ाती है और कोल्हान क्षेत्र में इको-फ्रेंडली जलीय कृषि और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देती है।

संस्थापक के बारे में – श्री मनोज कुमार

श्री मनोज कुमार (बी.टेक, एमबीए) झारखंड के एक प्रसिद्ध औद्योगिक नवप्रवर्तनकर्ता और सामाजिक उद्यमी हैं। वे ज्योति सेरो ग्रुप के संस्थापक और सुरदीब नेचुरल फिशिंग और इकोटूरिज्म के स्वामी हैं। 83 से अधिक औद्योगिक नवाचारों के साथ, जिसमें टाटा स्टील के साथ सह-पेटेंटेड हाइब्रिड आइडलर शामिल है, उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं—राष्ट्रपति नवाचार पुरस्कार, CII नवाचार पुरस्कार और इंडिया SME 100 पुरस्कार, आदि।

उनका कार्य औद्योगिक R&D और सतत ग्रामीण उद्यमिता के बीच पुल बनाता है, बायोफ्लॉक जलीय कृषि और इको-आधारित उद्यमों के माध्यम से आजीविका मॉडल तैयार करता है। श्री कुमार का परिवार इस नवाचार की भावना को जारी रखता है—उनके पुत्र रोसा टेक का नेतृत्व करते हैं, जो औद्योगिक ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में एक डीप-टेक कंपनी है।

कार्यक्रम के बारे में हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्री मनोज कुमार, सुरदीब नेचुरल फिशिंग और इकोटूरिज्म के संस्थापक, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) के तहत झारखंड के एकमात्र लाभार्थी हैं, जो FIDF योजना के माध्यम से चयनित हुए हैं।

उन्हें 11 अक्टूबर 2025 को NSAC, PUSA, नई दिल्ली में आयोजित वर्चुअल फाउंडेशन स्टोन लेइंग सेरेमनी में भौतिक रूप से उपस्थित होने का सम्मान प्राप्त होगा, जिसका आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे।

विशेष रूप से, श्री मनोज कुमार झारखंड के मछली पालन समुदाय का राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

साथ ही, उनके परियोजना स्थल सरायकेला-खरसावाँ में आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय हितधारक उपस्थित होंगे।

यह मील का पत्थर झारखंड और देश के सतत और समावेशी जलीय कृषि विकास की दिशा में एक गर्वपूर्ण क्षण का प्रतीक है।






सरायकेला: छात्रवृत्ति भुगतान में देरी से भड़के विद्यार्थी एआईडीएसओ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, दी राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी

सरायकेला :राज्य में छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी से विद्यार्थियों में ग़ुस्सा उभर आया है एआईडीएसओ, यानी ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की सरायकेला-खरसावां जिला कमिटी ने चांडिल एसडीओ के माध्यम से आदिवासी कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा। एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच आपसी टकराव का सीधा नुकसान विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक और फ़ार्मेसी जैसे कोर्सों के छात्रों को अब तक सत्र 2024–25 की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। महतो ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से छात्रवृत्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जबकि सरकार कागज़ों पर विकास के दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि जहाँ नेताओं और अधिकारियों के वेतन व सुविधाओं में वृद्धि हो रही है, वहीं छात्रों को अपने हक़ के लिए महीनों और वर्षों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। कई छात्रों को फीस न भर पाने की वजह से परीक्षा से भी वंचित होना पड़ा है।


अगर सरकार ने जल्द भुगतान नहीं किया, तो एआईडीएसओ राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। विशेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष, एआईडीएसओ संगठन ने ज्ञापन के ज़रिए सरकार से लंबित छात्रवृत्तियों का शीघ्र भुगतान, सत्र 2025–26 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू करने और वितरण प्रणाली को सरल और समयबद्ध बनाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान युधिष्ठिर प्रमाणिक, समीर महतो, राजा प्रमाणिक, सत्यजीत प्रमाणिक, साधन प्रमाणिक, रोहित प्रमाणिक, राजीव महतो, राहुल महतो, कार्तिक महतो समेत दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।








Breaking