Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
बहरागोड़ा:-चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों पर गहरी असर.............
नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कब-कब!!!
नवंबर 2025 में देशभर में बैंकों की 13 दिन छुट्टी रहेगी। इनमें साप्ताहिक अवकाश (शनिवार-रविवार) और राज्यवार त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। RBI के अनुसार, ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होंगी। यानी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य में खुले रहेंगे। बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM के जरिए लेन-देन कर सकते हैं, लेकिन काउंटर सेवाएं, कैश जमा और पासबुक अपडेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
नवंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट
तारीख दिन अवसर / त्योहार जहां बैंक बंद रहेंगे
1 नवंबर शनिवार कन्नड़ राज्योत्सव / इगास-बगवाल कर्नाटक, उत्तराखंड
2 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
7 नवंबर शुक्रवार वांगला फेस्टिवल मेघालय
8 नवंबर शनिवार कनकदास जयंती / दूसरा शनिवार कर्नाटक / सभी राज्य
9 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
15 नवंबर शनिवार तीसरा शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —
16 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
22 नवंबर शनिवार चौथा शनिवार सभी राज्य
23 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
29 नवंबर शनिवार पांचवां शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —
30 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
त्योहारों का महत्व
कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक) : राज्य के गठन दिवस पर मनाया जाने वाला उत्सव, जो कन्नड़ भाषा और संस्कृति को समर्पित है।
इगास-बगवाल (उत्तराखंड) : देवताओं की दीपावली के रूप में मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व।
वांगला फेस्टिवल (मेघालय) : गारो जनजाति का प्रमुख फसल उत्सव, जिसमें ढोल-नृत्य के साथ उत्सव मनाया जाता है।
कनकदास जयंती (कर्नाटक) : 16वीं सदी के संत और कवि श्री कनकदास की जयंती पर मनाया जाने वाला दिन।
सरायकेला-खरसावाँ : तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिले में छापामारी अभियान — दुकानों एवं व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई, ₹1400 अर्थदंड वसूला गया.
आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जनजागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस क्रम में सरायकेला-खरसावाँ जिले के नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संजय चौक एवं कालूराम चौक स्थित विभिन्न दुकानों में निषिद्ध तंबाकू उत्पादों की बिक्री तथा सार्वजनिक स्थलों पर उपभोग के विरुद्ध छापामारी अभियान संचालित किया गया।
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा कलश यात्रा के सात श्री लक्ष्मी–नारायण महायज्ञ का यज्ञानुष्ठान......
खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।
खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शुक्रवार को भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच क्विज, भाषण, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लौह पुरुष पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किये।ः प्रदीप महतो
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सह लौह पुरुष के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।
जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, पीएनबी बुरुडीह के शाखा प्रबंधक दीलीप कुमार मुंडा,शिक्षको एवं बाल संसद के सदस्यों ने प्रथम गृह मंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसी बीच पीएनबी बुरूडीह के सौजन्य से सतत जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की उनकी इच्छा शक्ति, शौर्य और आत्मविश्वास के कारण ही उन्हें लोह पुरुष के रूप में जाना जाता है।
साथ ही शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने भारत रत्न प्राप्त पटेल जी के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि, देश की अखंडता को बनाए रखने का काम सरदार पटेल ने किया। उन्होंने 562 देशी रियासतों को भारत में विलय करने का कार्य किया।
इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। भारत विविधताओं का देश है। यहां के लोगों की अपनी अलग-अलग भाषाओं, संस्कृतियों, अपने अलग-अलग विचारों के बावजूद सबों को एक साथ लाने का कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया। ताकि वे एक राष्ट्र के रूप में पहचान बना सके।
इस इस दौरान *क्विज प्रतियोगिता* में प्रथम आए-समीर महतो, द्वितीय- शांति हेंब्रम, तृतीय-संगीता प्रमाणिक। *भाषण प्रतियोगिता* में प्रथम-शांति हेंब्रम, द्वितीय-रितिका महतो,तृतीय- समीर महतो। *निबंध प्रतियोगिता* में प्रथम- शांति हेंब्रम, द्वितीय-अनीता नायक, तृतीय- साक्षी महतो। *चित्रांकन प्रतियोगिता* में प्रथम- शिवम महाली, द्वितीय- शिवम कुमार सोय, तृतीय- आदित्य पांडेया को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार महतो, अनीशा लकड़ा, लक्ष्मण साहू, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, संध्या प्रधान, मौसमी दास, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, मनोज पांडे युधिष्ठिर पान एवं सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।
कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र के सुनसान जंगल में मिला नाबालिग युवती का शव,
Kandra: कांद्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह के सुनसान जंगल में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शिवपुर गांव निवासी निरुध नायक की पुत्री नेहा नायक के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार नेहा सुबह रोज़ की तरह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजने निकल पड़े। खोजबीन के दौरान जगल में हाई टेंशन तार के पास झाड़ियों के बीच उसका शव पड़ा हुआ मिला। जहां युवती का शव पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था।
सूचना मिलते ही कांडा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सराइकेला खरसावाँ : राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर देश की एकता,अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.10.2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर *देश की एकता,अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस केंद्र,सरायकेला खरसावाँ एवं जिला के सभी थाना /ओ पी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन* किया गया जिसमे पुलिस केंद्र एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा संबंधित थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ,जनप्रतिनिधि और युवाओं की महत्त्वपूर्ण भागीदारी रही।
सरायकेला: जिला मुख्यालय से सटे आसपास के गांव में भी शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचाना जल जीवन मिशन का मखौल उड़ाने के समान - मनोज चौधरी
सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाने सरायकेला नगर से सटे हुए नुआगांव के ग्रामीण पहुंचे मनोज चौधरी में जिला मुख्यालय से सटे हुए गांव में शुद्ध तेजल नहीं पहुंचने पर आश्चर्य व्यक्त किया उन्होंने तत्काल कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग सरायकेला खरसावां से वार्तालाप की जल जीवन मिशन को सरायकेला खरसावां जिले सही तरह से क्रियान्वयन नहीं कर पाने में उनकी नेतृत्व और कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई एवं उन्हें कार्यपालक अभियंता से स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए शुद्ध पेयजल नुआगांव ग्राम वासियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा इस विषय पर उन्होंने कहा कि नवागांव के ग्रामवासी मुझ पर विश्वास करते हुए हमारे पास आए हैं इन मूलभूत विषयों को बरसों से प्रतिनिधित्व कर रहे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देखना था मूलभूत समस्याएं कैसे धरातल पर उतारे उन्हें गंभीर होना चाहिए था जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत जन जन तक जल पहुंचना था मगर विभागीय अभियंताओं की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का संकट और शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण कई प्रकार के संक्रमण और बीमारियां फैलती रहती है और फैलने के संभावना भी है।
पिछले दिनों खरसावां प्रखंड में डायरिया फैलने और पिछले वर्ष नीमडीह में डायरिया फैलने से स्थिति भयावह हो गई थी एवं जिले के कई क्षेत्रों में दूषित जल सेवन के कारण कई प्रकार की बीमारियां और संक्रमण के मामले प्रकाश में आते रहते हैं उसके बावजूद विभाग की कार्यशैली में ज्यादा सुधार नहीं आया वर्तमान विभाग लापरवाही और कछुआ गति से चल रहा है। इनका कर्तव्य के प्रति उदासीन रवैया अक्षम्य है।
खैर लोग आशा की नजर से हमें देखते हैं उन्होंने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया है कि गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने का भर्षक प्रयास करेंगे।
सरायकेला में भाजपा ने सरदार पटेल की जयंती पर निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’
सरायकेला जिला भाजपा कमेटी के द्वारा शुक्रवार को सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 में जयंती पर जिला स्तरीय रन पर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव के नेतृत्व में हुई। इस दौरा ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर सभी ने बारी-बारी से फूल अर्पण कर नमन किया। इसके पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर से रन पर यूनिटी निकला गया। जिससे छात्र-छात्राएं शामिल रहे यह रंन पर यूनिटी सरायकेला मुख्य सड़क होकर गैरेज चौक पहुंची वहां से थाना चौक से कालूराम चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची बस स्टैंड से बजरंग चौक होते हुए वापस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची।
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025
कुचाई में बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती पर क्विज़ व भाषण प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर सरना चौक मोसोडीह मे क्विज प्रतियोगित, भाषण प्रतियोगित, खेलकूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया जिसमे निम्न आतिथि उपस्थित रहे। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव लाइब्रेरी मैन श्री संजय कच्छप BDO कुचाई श्री साधुचरण देवगन थाना प्रभावी श्री गौरव कुमार डाॅ. एस. सी उरांव KNT कुचाई से श्री रामचंद्र सोय एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से श्री आनंद बोइपाइ सर रीतेश टुडू सर देवराज सर विटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव मंगला उरांव डेविड उरांव पवन महतो राजीव महतो आदी उपस्थित रहे।बा
बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर *बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय* के द्वारा क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें KNT, कुचाई के विद्यार्थी एवं कक्षा 6 से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को विभिन्न समूह के अनुसार पुरस्कृत किया गया, जो इस प्रकार-
*GROUP - C*
CLASS- 8 & 9
1. सीमा महतो ( बीटापुर )
2. राधिका महतो ( बड़गांव )
3. प्रिया महतो ( बीटापुर )
*GROUP - D*
CLASS - 6 & 7
1. क्रिस्टी महतो ( बड़गांव )
2. मंजू तांती ( बीटापुर )
3. सुष्मिता महतो ( बड़गांव )
👉 भlषण प्रतियोगिता 👈
1. बासंती हेंब्रम ( सरायकेला )
2. शिवानी उरांव ( मोसोडीह )
इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने और विजेता बनने पर पुस्तकालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...



































