Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

घाटशिला: बाबूलाल सोरेन से जुड़े AI जेनरेटेड पोस्ट को लेकर FIR दर्ज

घाटशिला :विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर जानबूझकर वायरल किए गए AI-जनित फ़र्ज़ी पोस्ट के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है। घाटशिला थाने में कांड संख्या 75/2025 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि इस पोस्ट्स में न केवल बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया बल्कि मतदाताओं को गुमराह कर चुनावी माहौल को भटकाने की भी साजिश थी। स्वयं प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि यह सब एक सोची-समझी चाल के तहत किया जा रहा है ताकि जनता के बीच उनके बढ़ते समर्थन को रोका जा सके।

भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि घाटशिला में अपनी संभावित हार को देखते हुए जेएमएम अब राजनीति के सबसे निम्न स्तर पर उतर आई है। जेएमएम के आईटी सेल और उससे प्रायोजित कई फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए निरंतर बाबूलाल सोरेन के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिस पार्टी के पास अपने काम गिनाने को कुछ नहीं होता, वह विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने की साज़िशों में लग जाती है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले छह वर्षों में जेएमएम सरकार का प्रदर्शन जनता देख चुकी है, यही कारण है कि वे सच और विकास के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए अब “AI जनरेटेड झूठ” को हथियार बनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।

मोकामा हत्याकांड: निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, रूरल SP हटाए गए, SDPO सस्पेंड

बिहार: बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान मोकामा में हुई गोलीबारी और जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले ने चुनावी माहौल को हिला दिया था। इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने बाढ़ के SDO चंदन कुमार और SDPO राकेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है। वहीं, बाढ़-2 के SDPO अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने पटना (ग्रामीण) के SP विक्रम सिहाग का तबादला करने का भी निर्देश दिया है। यह कार्रवाई आयोग द्वारा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने और प्रशासनिक निष्क्रियता की शिकायतों के बाद की गई है।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना पर चुनाव आयोग ने तत्काल बिहार के DGP से रिपोर्ट तलब की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि दुलारचंद को बायें पैर में गोली लगी थी, लेकिन मौत का कारण अंदरूनी चोटें और सीने पर लगी गंभीर चोटें हैं। टीम में डॉ. अजय कुमार, डॉ. रोहन और डॉ. दिलीप शामिल थे। इधर, बाहुबली अनंत सिंह ने इस घटना को जन सुराज समर्थकों की उकसावे की कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि “हम वोट मांग रहे थे, तभी जन सुराज के लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। हमारे समर्थकों पर हमला किया गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। अनंत सिंह ने यह भी कहा कि “सूरजभान सिंह चाहता था कि माहौल बिगड़े, ताकि चुनाव प्रभावित हो।” वहीं, जन सुराज पार्टी ने इस हत्याकांड के लिए जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की। इस बीच मोकामा विधानसभा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पति और बाहुबली सूरजभान सिंह ने कहा, यह लोकतंत्र का हनन है। आयोग को चाहिये कि सेवानिवृत्त जज की निगरानी में जांच कराये, ताकि सच्चाई सामने आ सके। जन सुराज पार्टी के मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान के अनुसार, घटना शाम 4 बजे की है। उनके मुताबिक, “प्रियदर्शी पीयूष के काफिले पर दूसरी ओर से आ रहे लोगों ने हमला किया। गाड़ियों के शीशे तोड़े गये। उसी दौरान दुलारचंद यादव बाहर निकले, पहले पैर में गोली मारी गई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई।”

अशोकनगर जिला अस्पताल में शराबकांड! नर्स ने लगाई फटकार, कार्रवाई की तैयारी

मध्य प्रदेश:  ये अस्पताल है या शराबखाना? चौंकाने वाला वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल खड़े कर दिये हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मरीज अपने दो रिश्तेदारों के साथ सर्जिकल वार्ड के बेड पर बैठा है, हाथ में गिलास और शराब की बोतल। हॉस्पिटल की सन्नाटे भरी रात में यह नजारा जैसे किसी नशेड़ी ठिकाने का लग रहा था। तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स वार्ड में पहुंचती हैं, और जो शब्द उन्होंने कहे, वो हर जिम्मेदार नागरिक को झकझोर देने वाले हैं। “हम लोग रात-रातभर जागकर आपका इलाज करते हैं और आप अस्पताल में बैठकर शराब पी रहे हैं? यह जगह भगवान का घर है, यहां लोग ठीक होकर जाते हैं और आप इस पवित्र जगह की बेइज्जती कर रहे हैं।” रिश्तेदार गिलास छिपाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कैमरे में सबकुछ कैद हो गया। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत एक आंतरिक जांच शुरू कर दी है। नर्स की शिकायत के आधार पर मरीज और उसके परिजनों से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुये माफी मांगी। अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि वार्ड या किसी भी अस्पताल परिसर में शराब पीना या लाना गंभीर अपराध है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

हजारीबाग: पुलिस की सटीक चाल के बारे में बता गये पुलिस कप्तान

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में हुये 1.5 करोड़ रुपये के सोना चोरी कांड का पुलिस ने नाटकीय अंदाज में पर्दाफाश कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में सात अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं, पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर 264.5 ग्राम सोना, 444 ग्राम चांदी के आभूषण, 7 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। केरेडारी बाजार टॉड स्थित कुलदीप सोनी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती जेवरात उड़ा लिये थे। पुलिस कप्तान ने इस घटना को गंभीरता से लिया। 

सदर के SDPO अमित आनंद के नेतृत्व में बनी SIT टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से जाल बिछाया। इसी जाल में रोहन कुमार, अंकित कुमार, सुमित गुप्ता, सन्तु कुमार, मुकेश कुमार, राजेश सोनी और राहुल कुमार फंस गये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने घर की रैकी पहले ही कर रखी थी। दुर्गापूजा मेले की भीड़भाड़ में चोरी की योजना रची और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे डाला। इनमें से कई आरोपी पहले भी चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके हैं। 

भारतीय सेना अब 'त्रिशूल' से करेगी दुश्मनों का खात्मा, सशस्त्र बलों ने बनाया 'फ्यूचर प्लान'

भारतीय सशस्त्र बल पश्चिमी क्षेत्र में 'त्रिशूल' नामक एक संयुक्त सैन्य अभ्यास करने वाले हैं। इस अभ्यास का लक्ष्य तीनों सेनाओं के बीच समन्वय और संयुक्त अभियानों को बढ़ाना है। 

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह भारत की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

सरायकेला में झूलते तारों से खतरा, भाजपा नेता सुमित चौधरी ने खंभा लगाने की मांग की

भाजपा नेता सुमित चौधरी ने सरायकेला शहरी क्षेत्र में बहुत से कॉलोनी में बांस के सहारे त्तार झूल रहे है l तारों को ठीक करने का आग्रह विद्युत कार्यपालक अभियंता से किया है l भाजपा नेता सुमित चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र में जहां बांस के सहारे तार झूल रहे हैं, नई कालोनियां बस रही है, उन क्षेत्रों में विद्युत खंभा लगाना है l लगातार एक -दो वर्षों से शहरी क्षेत्र में बिजली का पोल गाड़ने का मांग किया जा रहा था l जिसके फलस्वरुप अभी बिजली के खंबे गाड़े जा रहे हैं l अभी भी कई शहरी क्षेत्र में बस के सहारे तार झूल रहे हैं ,जो की जानलेवा स्थिति में है और इन्हीं बांस को हटाकर विद्युत का खंभा गड़वाने का आग्रह विद्युत अभियंता से किया गया हैl 

मुख्य रूप से साथवा कॉलोनी में अतुल अग्रवाल के घर से पांडा के घर तक, हंसऑडी कॉलोनी में गदाधर सतपति के घर से कृष्णा नायक के घर तक , इंद्रटांडी मोहल्ले में अनमोल के घर से दिलीप पति के घर के आगे तक, शिशु मंदिर कॉलोनी में दीपक साहू के घर से बुद्धू मंडल के घर तक और शिशु मंदिर के पीछे से तारक महापात्र के घर तक यथाशीघ्र खंबा करवाना आवश्यक है l इन क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ता बांस के सहारे कनेक्शन लिए हुए हैं और लगातार बिजली बिल वगैरह भी नियमानुसार दे रहे हैं l

नीदरलैंड्स को मिलेगा पहला Gay प्रधानमंत्री, चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत; अर्जेंटीना के प्लेयर से होनी है शादी

नीदरलैंड्स में डी66 पार्टी ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। रॉब जेटन, 38 वर्ष, देश के सबसे युवा और पहले खुले तौर पर स्वीकार करने वाले समलैंगिक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।



उन्होंने गीर्ट वाइल्डर्स को हराया, जिन्होंने कुरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

जनवरी से बढ़ेगा सैलरी का बेसिक पे! ईपीएफओ सीमा बढ़ाने पर सरकार का बड़ा फैसला जल्द

खुशखबरी... बढ़ने वाली है आपकी भी सैलरी, जनवरी में सरकार करने जा रही ये बड़ा बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों का मूल वेतन 25,000 रुपये तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति बनाने की सरकार की कोशिश जारी है। श्रम संगठनों का मानना है कि महंगाई को देखते हुए यह सीमा पर्याप्त नहीं है, इसे 30,000 से 40,000 रुपये तक किया जाना चाहिए।

राजनगर : बी कुटूम में पहाड़ी बाबा , चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा समापन हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम बी कुटूम में शमशान घाट के सामने पहाड़ी बाबा ,चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा धूमधाम से समापन हुआ। हजारों महिलाओं व पुरुषों निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये , सभी श्रद्धालुओं परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये ,जो सच्चे मन से चट्टान बाबा को पूजा अर्चना करते हैं उसे हर मनोकामनाएं पूरी होती है।आसपास ,दूरदराज एवं अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। पांच दिनों तक खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। 



कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी बाबा जी एवं ग्रामवासी के सहरनीय में योगदान रहा।











सरायकेला में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, कहा– यह लापरवाही नहीं, मानवता के खिलाफ अपराध






सरायकेला, चाईबासा ब्लड बैंक में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजो को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाएं जाने के खुलासे के बाद पूरे राज्य में राजनीतिक तूफान मच गया है‌ इसी मुद्दे पर सरायकेला में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया भाजपा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह देव ने किया। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही नहीं बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है जिसके लिए जिम्मेदारी लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

प्रदर्शन कारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा भाजपा ने इस स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मनाक विफलता बताते हुए पूरे मामले को न्यायिक जांच की मांग की है। इस दौरान राजा सिंह देव, राकेश सिंह, मधु गोराई, राजकुमार सिंह, नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, सुमित चौधरी, बीजू दत्त, प्रशांत महतो, मुरली प्रधान, कमल नदी, अनीशा सिंह, पिंकी मोदक, सुनीता मिश्रा, संदीप महतो सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।

Breaking