Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 नवंबर 2025

दिल्ली : धमाके से पहले आतंकी उमर दिल्ली में सात घंटे तक करता रहा कई संवेदनशील इलाकों की रेकी, 50 से अधिक CCTV में कैद

दिल्ली में धमाके की साजिश रचने वाला आतंकी उमर घटना से पहले सात घंटे तक शहर में घूमता रहा। उसने कई संवेदनशील इलाकों की रेकी की और 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ। उमर ने दिल्ली के कई महत्वपूर्ण स्थानों का मुआयना किया, ताकि हमले की योजना को अंजाम दिया जा सके।




भारतीय कंपनियां बना रहीं जैमर प्रूफ ड्रोन, भविष्य के युद्ध में जैमर वाले क्षेत्रों में भी कर सकेंगे जासूसी

भारतीय कंपनियां जैमर प्रूफ ड्रोन विकसित कर रही हैं, जो भविष्य के युद्धों में महत्वपूर्ण होंगे। ये ड्रोन जैमर वाले क्षेत्रों में भी जासूसी कर सकते हैं, जिससे दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखना आसान होगा। यह तकनीक भारतीय सेना को और सशक्त बनाएगी और देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।





IND A vs PAK A: वैभव सूर्यवंशी का तूफान हुआ फेल, पाकिस्तान ने इंडिया-ए को 8 विकेट से दी मात

IND A vs PAK A: पहले मैच में यूएई के खिलाफ जीत हासिल करने वाली इंडिया-ए को रविवार को पाकिस्तान-ए के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेअसर साबित हुई



झारखंड: ड्यूटी छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई : डॉ इरफान

झारखंड :नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह के पास शनिवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रविवार सुबह स्वयं पीड़ितों के गांव पोस्ता पहुंचे.सड़क हादसे के पीड़ित परिजनों से मिले स्वास्थ्य मंत्रीl



हादसे में विशाल यादव की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका भाई गंभीर हालत में धनबाद के एसएनएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री ने गांव पहुंचते ही डॉ अंसारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य के अस्पतालों में लापरवाही किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जायेगी. उन्होंने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि ड्यूटी छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस, बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी. अब एक सेकेंड की ढिलाई भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आपकी लापरवाही से विभाग की छवि धूमिल होती है और यह अब नहीं चलेगा. धनबाद एसएनएमसीएच प्रशासन को निर्देश देते हुए मंत्री ने आदेश दिया कि सुपरीटेंडेंट तुरंत आइसीयू पहुंचे और मरीज की स्थिति की निगरानी खुद करें. साथ ही एक विशेष मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया, ताकि इलाज में एक मिनट की भी देरी न हो. कहा कि, एसएनएसएमसीएच में सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद है, तो इलाज भी उत्कृष्ट स्तर का होना चाहिए. मंत्री ने चेतावनी दी कि, दोबारा लापरवाही करने पर संबंधित डॉक्टर सीधे सस्पेंड होंगे, नोटिस भी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा केवल वेतन लेने के लिए नहीं, बल्कि मरीजों की जान बचाने की जिम्मेदारी निभाने के लिए है. डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि अब स्वास्थ्य विभाग ज़ीरो टॉलरेंस मोड में काम करेगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई तय है.










सरायकेला प्रखंड में 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर; सभी पंचायतों में लगेगा समाधान और सेवा का कैम्प

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में उप विकास आयुक्त के निर्देश के बाद विस्तृत कार्यक्रम सूची जारी कर दी गई है, जिसके तहत सरायकेला प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर आम जनता की समस्याओं एवं योजनाओं से संबंधित कार्यों का निपटारा किया जाएगा।



जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 नवंबर 2025 को पहला शिविर पठानमारा पंचायत भवन परिसर में आयोजित होगा। इसके बाद 20 नवंबर को गोविंदपुर, 23 नवंबर को ईटाकुदर, 25 नवंबर को सीनी, 26 नवंबर को हुदु, 28 नवंबर को उपरदुगनी, 29 को मुरुप,2 दिसंबर को मोहितपुर, 3 दिसंबर को पांड्रा, 5 दिसंबर को मुंडाटांड़ ,8 दिसंबर को कमलपुर, 10 दिसंबर को मुडकुम, 11 दिसंबर को नुआगांव एवं 13 दिसंबर को छोटा दावना पंचायत में शिविर लगाई जाएगी।

प्रत्येक तिथि पर नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित रहकर योजनाओं से संबंधित आवेदन, समस्याओं, जनशिकायतों एवं लाभुकों की पात्रता जांच जैसे कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना, लंबित मामलों का त्वरित समाधान करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करना है। प्रशासन का दावा है कि इस पहल से आम लोगों को अपने क्षेत्र में ही सरकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी और उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से संभव हो सकेगा।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं।











मानगो में जगन्नाथ गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, अत्याधुनिक सुविधाओं से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा

मानगो में आज जगन्नाथ गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में संस्थान के प्रबंधकों के साथ वरिष्ठ चिकित्सक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शहर के कई गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नया संस्थान अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति लाएगा। यहां जनरल मेडिसिन, एडवांस सर्जरी, इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा केयर, आईसीयू, मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर और अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर सहित कई उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित नेतृत्वकर्ताओं ने कहा कि अस्पताल की शुरुआत से मंगो सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। गुणवत्तापूर्ण उपचार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होना मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

अस्पताल प्रबंधन ने यह भी घोषणा की कि जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए विशेष सहायता योजनाएं चलाई जाएंगी, जिससे उन्हें किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।

स्थानीय लोगों ने नए अस्पताल के उद्घाटन का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था और मज़बूत होगी।













रविवार, 16 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-पुराना पोकलेन लेकर ओड़िसा की ओर जा रहा ट्रेलर, कागजात पर संदेह! चोरी या स्क्रैप कटाई के लिए ले जाए जाने की आशंका से लोग चिंतित.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा क्षेत्र में रविवार को एक ट्रेलर पर लदे पुराने पोकलेन मशीन को लेकर लोगों के बीच संदेह और चर्चा का माहौल बन गया। ट्रेलर RJ 06GC 3610ओड़िसा की ओर जा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पोकलेन मशीन के पास किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं दिखाए गए। इससे इसकी वैधता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस प्रकार बिना कागज-पत्र के मशीन को ले जाया जा रहा था, उससे यह आशंका गहरी हो गई है कि यह पोकलेन चोरी का हो सकता है। लोगों ने शक जताया कि यह मशीन स्क्रैप कटाई के लिए ले जाई जा रही है, जो अक्सर बिना दस्तावेज वाले या चोरी के भारी वाहनों के साथ किया जाता है।ग्रामीणों ने यह भी चिंता व्यक्त की कि यदि यह पोकलेन मशीन वास्तव में बिना कागजात के संचालित की जा रही थी, जबकि ट्रेलर ड्राइवर को ग्रामीणों ने  पूछे कि तब ट्रेलर के ड्राइवर जान जानकारी दी उड़ीसा के मयूरभंज  जिला के जामसला के कोई तारा सिंह नामक व्यक्ति ने संचालन कर रही है।तो इससे सरकार को होने वाली राजस्व आय में भारी क्षति होती है। भारी मशीनरी के संचालन और बिक्री पर तय शुल्क और कर न मिलने से राजस्व हानि का सीधा असर विकास योजनाओं पर पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रेलर और पोकलेन मशीन की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके और राजस्व की सुरक्षा सुनिश्चित रहे।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में जाम की समस्या गहराई, कालियांडिगा फ्लावर के नीचे बने गड्ढे बने मुसीबत.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा : बहरागोड़ा क्षेत्र के पिछले कई दिनों से जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहीं रोज़ाना आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर कड़ियांडिगा फ्लावर के नीचे खोदे गए गड्ढे इस समस्या की जड़ बने हुए हैं। इन गड्ढों के कारण उड़ीसा से आने वाली भारी और हल्की गाड़ियां बंगाल की ओर नहीं जा पा रही हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर अवरोध उत्पन्न हो रहा है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि सर्विस रोड पर भी लंबा जाम लग रहा है। सभी वाहन इसी संकरे रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे घंटों तक यातायात बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और व्यवसायियों को भारी दिक्कत हो रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने और यातायात व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।

Baharagoda: पुणे से लौट रहा खंडामौदा का युवक आशीष पैड़ा कर्नाटक से लापता...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा निवासी आशीष कुमार पैड़ा के अचानक लापता हो जाने से उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. आशीष पिछले दस दिनों से लापता हैं. वह 5 नवंबर को महाराष्ट्र के पुणे से अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में कर्नाटक के पास उनके साथ छिनतई और मारपीट होने की अपुष्ट सूचना मिलने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. अज्ञात व्यक्ति के फोन करने पर मिली जानकारी लापता आशीष की पत्नी कलाबती पैड़ा ने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर यह चौंकाने वाली जानकारी दी कि कर्नाटक में उनके पति आशीष के साथ छिनतई हुई है और मारपीट भी की गई है. इस दर्दनाक सूचना के बाद से ही आशीष का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि परिवार ने जब सूचना देने वाले युवक से दोबारा संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका फोन भी रिसीव नहीं हो रहा है. इस रहस्यमय चुप्पी ने परिवार की आशंकाओं को कई गुना बढ़ा दिया है कि आशीष गंभीर संकट में हैं. पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री और झारखंड पुलिस को किया अलर्ट पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मामले की संवेदनशीलता और आपात स्थिति को समझते हुए तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड पुलिस को ट्वीट के माध्यम से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. वहीं षाड़ंगी ने ट्वीट में प्रशासन से लापता आशीष कुमार पैड़ा को शीघ्र और सकुशल ढूंढने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का गंभीर आग्रह किया है, ताकि परिवार की चिंता दूर हो सके. उधर बरसोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

राजनगर: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बने पितोवास प्रधान,भास्कर महाकुड़ को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को राजनगर के सिजुलता स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में विगत दिनों गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सह सचिव के आकस्मिक निधन पर रिक्त हुए पदों पर अंतरिम चयन किया गया. जिसमें समाज के बायलॉज के अनुसार गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया जबकि पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष भास्कर महाकुड़ को केंद्रीय महासचिव बनाया गया. इसके अलावे हेमसागर प्रधान को उपाध्यक्ष व विजय प्रधान को सह सचिव बनाया गया. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजनगर के सिजुलता केंद्रीय कार्यालय में हुई समाज की बैठक में हुआ अंतरिम चयन



बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के स्टेयरिंग कमिटी के अध्यक्ष मारकंडो महाकुड़ ने कहा नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें. नए चुने गए पदाधिकारियों का अगले अधिवेशन 2027 तक कार्यकाल होगा. स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने कहा गौड़ सेवा संघ की नई टीम समाज को बेहतर ढंग से संगठित कर विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करें. मौके पर चीनीवास प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,नेबु प्रधान,अशोक प्रधान,काशीनाथ प्रधान,पंकज प्रधान,अशोक गोप,नागेश्वर प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,मुरली प्रधान,उमाकांत प्रधान,देवीदत्त प्रधान,अभिमन्यु गोप समेत अन्य उपस्थित थे.

गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना प्राथमिकता: पितोवास प्रधान 

गौड़ सेवा संघ के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा स्टेयरिंग कमिटी के मार्गदर्शन में गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा 14 दिसंबर को केंद्रीय समिति की बैठक में समाज हित मे कई अहम प्रस्ताव पास किये जायेंगे. इसके पश्चात पुनः गौड़ जागरण रथ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कहा सभी मिलकर गौड़ समाज व राष्ट्र के प्रति अपने संकल्प को मजबूत करेंगे.

समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करेंगे: भास्कर महाकुड़ 

 गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव भास्कर महाकुड़ ने महासचिव बनाये जाने पर पूरे समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा गौड़ समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. सामाजिक कार्यो को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही भविष्य में समाज हित के कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा.

सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का होगा प्रयास: हेमसागर प्रधान

गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने कहा सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा.

समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करूंगा: विजय प्रधान

गौड़ सेवा संघ के सह सचिव विजय प्रधान ने कहा शिक्षा ही विकास का सहज व सरल माध्यम है इसलिए समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया जाएगा.






Breaking