Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

आदित्यपुर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग तेज, मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

आदित्यपुर: ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है. इसी मुद्दे को लेकर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 की दिवंगत पार्षद राजमणि देवी के पुत्र मनमोहन सिंह ने गुरुवार क़ो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा विभागीय मंत्री संदीप कुमार सोनू से मुलाकात की और किराया खरीद समझौता (Hire Purchase Agreement) के तहत अधिकार देने की मांग दोहराई.

मनमोहन सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने वर्ष 1980 में आदित्यपुर में ईडब्ल्यूएस के 216 आवासों का आवंटन किया था. लगभग 45 वर्षों से परिवार यहां रह रहे हैं, लेकिन मालिकाना हक अब तक नहीं मिल सका है. इसके विपरीत, इसी क्षेत्र में स्थित एस-टाइप, आई-टाइप, आर-टाइप, ओल्ड एम-टाइप और जनता फ्लैट के लाभुकों को बोर्ड ने Hire Purchase Agreement के माध्यम से मालिकाना हक प्रदान कर दिया है, जिसकी योजना का ईडब्ल्यूएस परिवार भी लगातार इंतजार कर रहा है.




उन्होंने बताया कि वर्षों पहले विभागीय मंत्री द्वारा भी इस संबंध में विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. इसी बीच विभाग द्वारा कॉलोनी में अचानक सर्वे शुरू कर दिया गया, जिससे भय और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं स्थानीय अखबारों में प्रकाशित एक खबर में यह दावा किया गया कि लाभुकों पर एक सप्ताह में 5.50 लाख रुपये की देनदारी नोटिस जारी की गई है, हालांकि कॉलोनी के किसी परिवार को ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.

मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवार गरीब एवं अल्प आय वर्ग से आते हैं, जो नए पुनर्विकास मॉडल की भारी लागत वहन करने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने मांग की कि विभाग द्वारा पूर्व में किए गए आश्वासनों के अनुरूप इन परिवारों को भी Hire Purchase Agreement योजना के तहत वर्तमान आवास पर मालिकाना हक प्रदान किया जाए.

उन्होंने कहा कि यह कदम न सिर्फ नीतिगत रूप से न्यायसंगत होगा बल्कि 45 वर्षों से एक ही स्थान पर रह रहे हजार से अधिक लोगों को स्थायी सुरक्षा भी प्रदान करेगा. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील निर्णय लेगी. इस अवसर पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य काबलू महतो भी मौजूद रहे.












गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का भव्य शुभारंभ नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी मे

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के प्लैनेट पायोनियर्स (Planet Pioneers) नामक नवगठित क्लब का शुभारंभ 11 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय सभागार में बेहद गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष (प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता), माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण तथा उत्साहित विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं कुलपति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। यह दीप प्रज्वलन ज्ञान, प्रगति और एक नई यात्रा के आरंभ का प्रतीक रहा। 




इसके बाद मंच से प्लैनेट पायोनियर्स क्लब के उद्देश्यों, विज़न और कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता, वैज्ञानिक जिज्ञासा, नवाचार, नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को सस्टेनेबिलिटी तथा वैज्ञानिक अन्वेषण से जुड़े कार्यों के लिए प्रेरित करना है। यह क्लब विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जहाँ वे नवाचार परियोजनाओं, समूह सीखने और सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने अपने संबोधन में इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-नेतृत्व वाली गतिविधियाँ उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और समग्र विकास को नई दिशा देती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को क्लब की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत झारखंडी लोक नृत्य ने कार्यक्रम में ऊर्जा और रंग भर दिए। इस प्रस्तुति ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अगले चरण में प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का आधिकारिक ब्रोशर जारी किया गया, जिसमें क्लब की संरचना, उद्देश्य, वार्षिक योजनाएँ और प्रस्तावित गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया गया था। इसके उपरांत क्लब के कोर सदस्यों को बैज प्रदान किए गए, जिससे उनके कार्यकाल और दायित्वों की औपचारिक शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को “डर के बिना नवाचार करने” का संदेश दिया। उनके विचारों ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को और भी रंगीन व ऊर्जावान बना दिया। उनकी रचनात्मकता, अनुशासन और टीमवर्क का प्रभाव सभी दर्शकों ने महसूस किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं आभार स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया गया।

प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का यह शुभारंभ विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह क्लब भविष्य में नवाचार, पर्यावरण-सुरक्षा और समाजहितकारी गतिविधियों का केंद्र बनकर उभरेगा। कार्यक्रम ने यह संदेश स्पष्ट किया कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समग्र विकास और सकारात्मक परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।




बहरागोड़ा:–गुहियापाल में बाबा सत्यनाथ महादेव मंदिर शताब्दी महोत्सव का भूमि पूजन संपन्न...........

बहरागोड़ा सवाददाता

बहरागोड़ा:–बहरागोड़ा गुहियापाल पंचायत का ऐतिहासिक एवं आस्थास्थल बाबा सत्यनाथ महादेव मंदिर अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य धार्मिक उत्सव की तैयारी में है। मंदिर की शताब्दी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 28 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक पंचदिवसीय यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की औपचारिक शुरुआत आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को विधिवत भूमि पूजन के साथ की गई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, पुरोहितों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।भूमि पूजन के दौरान क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण गूंज उठा और इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रति लोगों की आस्था स्पष्ट दिखाई दी। आयोजक मंडल के अनुसार, पांच दिनों तक चलने वाला यह उत्सव पूरी तरह सामुदायिक सहयोग और सहभागिता पर आधारित होगा। महोत्सव के दौरान वेदिक हवन, विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, प्रवचन सहित अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा यह शताब्दी पर्व न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रबल करेगा, बल्कि गुहियापाल की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।

सरायकेला खरसावां: DLSA के द्वारा लीगल लिटरेसी क्लब का आयोजन

आज दिनांक 11.12.2025 दिन गुरुवार को माननीय झालसा के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार , सरायकेला खरसावां के *सचिव महोदय तौसीफ मेराज के निर्देशानुसार, चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बनसा* में *लीगल लिटरेसी क्लब* के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 




जिसमें उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को *पीएलवी वंदना महतो ने संविधान से मिलने वाले अधिकार के बारे में, घरेलू हिंसा, डायन कुप्रथा एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं* की जानकारी दी गई और कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी सर, सहायक शिक्षक, सभी कर्मी और पीएलवी बंदना महतो, अरुण कुमार महतो और विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।









जमशेदपुर: एंबुलेंस न पहुँचने से मरीज को पैदल खटिया में लादकर ले जाना पड़ा

जमशेदपुर: जहां लोग चांद पर जा चुके हैं वहीं आज भी जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोग खटिया पर बांस के सहारे इलाज के लिए अस्पताल जाने को मजबूर है। कुछ जगह ऐसी हैं जहाँ सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, जीस वजह से मरीज को खटिया और बांस में लटका कर कच्ची सड़क का सफर कर अस्पताल तक पहुँचाने के लिए काफ़ी मसक्क्त करना पड़ता है। जहां ताज़ा मामला जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड के पितामली गांव स्थित गाड़ियां तंगी टोला का हैं जहाँ लोग आज भी आदिम युग में जीने को विवश है,बीमार या गर्भवती महिला को खटिया में लाद कर लोगो को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है, एक मामला इसी गांव का सामने आया जब एक महिला घर पर खाना बना रही थी तब अचानक से उसके शाल में आग लग जाती है, और देखते ही देखते महिला बुरी तरह जल जाती है, महिला का नाम धातकी जमुदा है. जब महिला को अस्पताल ले जाने की बारी आई तो ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जहां पहाड़ी जगह होने के कारण इस गांव में सड़क नहीं है ना ही इस गांव तक एंबुलेंस आ सकता है ऐसी स्थिति में गांव वालों ने बेहतर इलाज के लिए सबसे पहले उसे खटिया में डाला और बांस और कंधे के सहारे और लटकाकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे, उसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया, इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त में संज्ञान लिया और कहा कि जल्द से जल्द उसे क्षेत्र में सड़क बनाई जाएगी और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।



शार्क टैंक इंडिया में पारुल गुलाटी का प्रदर्शन, Nish Hair का वैल्यूएशन 50 करोड़ तक

बॉलीवुड में अक्सर हम देखते हैं कि स्टार्स पहले अपने फिल्मी करियर को सेट करते हैं और फिर बिज़नेस में हाथ आजमाते हैं. लेकिन कुछ लोग दोनों राहों को एक साथ पकड़ लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी है पारुल गुलाटी की. वह कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग के साथ उन्होंने अपने बिज़नेस का सपना भी पूरा करने के लिए मेहनत की और इतनी सिद्दत से काम किया कि आज उनकी कंपनी की वैल्यू 50 करोड़ रुपये की हो चुकी है। 


एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनने की शुरुआत

पारुल ने 2009 में टीवी शो यह प्यार न होगा कम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. धीरे-धीरे वह छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने लगीं. लेकिन उनका दिल सिर्फ कैमरे पर नहीं, बल्कि अपने खुद के बिजनेस आइडिया में भी लगा हुआ था. एक्ट्रेस रहते हुए ही उन्होंने बिजनेस प्लान पर काम शुरू कर दिया. उनका लक्ष्य साफ था, भारत में हेयर एक्सटेंशन और हेयर प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में एक नया और भरोसेमंद ब्रांड बनाना। 

30,000 रुपये से Nish Hair का निर्माण

साल 2017 में पारुल ने सिर्फ 30,000 रुपये के पर्सनल इन्वेस्टमेंट से Nish Hair नाम से अपना ब्रांड शुरू किया. यह ब्रांड धीरे-धीरे ग्राहकों के लिए एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बन गया, जहां हेयर एक्सटेंशन, विग, टॉपर और हेयर टूल्स जैसी सारी चीजें मिलती हैं. भारतीय मार्केट में इस तरह के प्रीमियम और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स कम थे. पारुल ने इस कमी को पहचाना और ग्राहकों को क्वालिटी और भरोसा दोनों दिया। 

शार्क टैंक में साबित किया हुनर

2023 में पारुल शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के फिनाले में आईं. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी आने वाले साल में 5 करोड़ रुपये का प्रोडक्ट बेच सकती है. उनके आत्मविश्वास को देखकर शार्क अमित जैन ने 2% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. इस कदम ने Nish Hair को और मजबूती दी. आज कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और यह लगातार बढ़ रही है। 

बिजनेस का आइडिया और प्रेरणा

पारुल ने बताया कि Nish Hair का आइडिया अचानक नहीं आया. वे Keeping Up With The Kardashians देखती थीं और एक एपिसोड में क्लोई कार्दशियन को हेयर एक्सटेंशन के बारे में बात करते सुनकर उन्हें यह विचार आया. तभी उन्होंने तय कर लिया कि उनका पहला बिजनेस हेयर एक्सटेंशन इंडस्ट्री में ही होगा.

भविष्य के बड़े सपने

आज पारुल सिर्फ करोड़ों की कंपनी चलाने से संतुष्ट नहीं हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य बिलियनेयर बनना है. उनका मानना है कि अगर मेहनत और सोच बड़ी है, तो मंजिल भी बड़ी होनी चाहिए।

जमशेदपुर: मानव अधिकार दिवस पर पत्रकार,पुलिस,अधिवक्ता हुए सम्मानित

जमशेदपुर में मानव अधिकार दिवस के मौके पर पत्रकार, पुलिस, अधिवक्ता को सम्मानित किया गया, साथ ही मानव दिवस पर विस्तार से चर्चा भी किया गया और सभी ने अपनी बातो को रखा। मेराकी और अनेशा संस्था के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे इंस्पेक्टर गुलाब रब्बानी, पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू,बरिष्ठ पत्रकार बिनोद केसरी, अधिवक्ता जाबेद जमाल, यस पाण्डेय समेत कई मुख्य लोग शामिल हुए। जानकारी देते हुए रीता पात्रों ने कहा कि आज मानव दिवस है और आज के दिन पत्रकार, पुलिस और अधिवक्ताओं को हमलोगो ने सम्मानित किया,और उनका हौसला अफजाई किया।



राँची: आज से झारखंड में रातें होंगी

राँची : इन दिनों झारखंड में सुकून भरी ठंड बनी हुई, दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर–नीचे रहता है। अगले 2–3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है। आज से रातें थोड़ी और ठंडी होंगी। हवा में नमी कम, सुबह–शाम धुंध की स्थिति बने रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों में 6.7°C तापमान के साथ डाल्टनगंज सबसे ठंडा रहा। आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। रात के तापमान में 1–2 डिग्री और गिरावट संभव है। रांची, बोकारो, डाल्टनगंज व पठारी क्षेत्रों में सुबह–रात की ठंड और बढ़ेगी। ऊंचाई वाले इलाके जैसे रांची–बोकारो अधिक सिहरन महसूस कर रहे हैं।



राँची: किसानों की इनकम बढ़ाने पर सीएम हेमंत का फोकस, मास्टर प्लान तैयार

राँची : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य में कृषि एवं वनोपज क्षेत्र में अत्यधिक संभावनाएं हैं। किसानों को आधुनिक और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मौका था सिद्धो–कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (सिद्धकोफेड) के निदेशक मंडल की चतुर्थ बैठक का। बैठक झारखंड विधानसभा में आयोजित की गयी थी। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कृषि एवं वनोपज क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण, किसानों की आय वृद्धि, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा प्रशिक्षण एवं विपणन तंत्र को सशक्त बनाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।



फसलों का दाम समय पर मिले, किसानों का हौसला बढ़े

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार का मकसद किसानों को खेती के हर चरण में मजबूत सहयोग देना है। उत्पादन से लेकर भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन तक, सरकार ऐसे कदम उठा रही है जिससे किसान बिना रुकावट काम कर सकें। उन्होंने साफ कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिलना चाहिए। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा, वे आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेंगे। सीएम ने यह भी बताया कि खेती राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए किसानों की समृद्धि ही सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने जलस्रोतों के संरक्षण और चेक डैम की मरम्मत पर जोर देते हुए कहा कि इन संरचनाओं की जिम्मेदारी किसानों के समूहों या जलसहिया समितियों को सौंपी जानी चाहिए। इससे स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारी भी तय होगी और जल संरक्षण को बढ़ावा भी मिलेगा, जिससे ग्रामीण आजीविका को स्थायी सहारा मिलेगा।

किसानों के लिए मोबाइल ऐप और कृषि पोर्टल तैयार करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के काम के लिए एक खास मोबाइल ऐप बनाया जाए। इस ऐप पर किसान अपनी फसल, जरूरत, बाजार की स्थिति और जिलेवार जानकारी आसानी से साझा कर सकेंगे। इससे उन्हें अपने उत्पादों का सही मूल्य तय करने और बाजार की ताज़ा स्थिति समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कृषि विभाग को एक ऐसा स्थानीय पोर्टल बनाने का भी निर्देश दिया, जहां उपभोक्ता सीधे किसानों से जुड़कर सामान खरीद सकें। इस पहल से बिचौलियों की भूमिका घटेगी और किसानों की आय बढ़ेगी।

बैठक में लाह, इमली, कोदो, कुटकी, चिरौंजी, महुआ, करंज, रेशम और तसर जैसी राज्य की खास वनोपजों के उत्पादन और विपणन को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में समयबद्ध योजना बनाकर काम किया जाए ताकि किसान और वनोपज संग्रहकर्ता दोनों को सीधा आर्थिक लाभ मिल सके।

किसान पाठशाला और वीडियो प्रशिक्षण से नए अवसर

सीएम ने कहा कि सरकार झारखंड के वनोपज उत्पादों को देश और दुनिया में पहचान दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। लक्ष्य सिर्फ विपणन बढ़ाना नहीं है, बल्कि ग्रामीण और वन क्षेत्रों के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना भी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसान पाठशाला जैसी योजनाओं को और प्रभावी बनाया जाए। किसानों को नए कृषि तरीकों, संरक्षण तकनीकों और आधुनिक नवाचारों से जोड़ने के लिए वीडियो आधारित प्रशिक्षण तैयार किए जाएं, ताकि वे इन्हें आसानी से समझकर अपना सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहलों से ग्रामीण और जनजातीय समुदाय अपनी परंपरागत आजीविका को बनाए रखते हुए आधुनिक आर्थिक प्रणाली में भी मजबूत भागीदारी कर पाएंगे। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और ठोस परिणाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

दो वित्तीय वर्षों की योजनाओं पर चर्चा

बैठक में सिद्धो–कान्हू कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (सिद्धकोफेड) की 2025–26 और 2026–27 की योजनाओं, बजट और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई। लाह, बीज, तसर और अन्य वनोपजों के उत्पादन व विपणन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

ये रहे मौजूद

बैठक में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव अबु बकर सिद्दीक, प्रशांत कुमार, कृपानंद झा, अरवा राजकमल सहित कई वरीय अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

शादूमाई में हाथी का कहर: गुस्साए हाथी ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

चाईबासा: मझगांव प्रखंड के शादूमाई में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना हुई, जहां एक गुस्साए हाथी ने एक युवक पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

.



स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, युवक किसी काम से गांव के पास जंगल की ओर गया था, तभी अचानक हाथी ने उसे देख लिया और आक्रामक हो गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, हाथी ने उसे उठाकर कई बार रौंद दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की मूवमेंट पर नजर रख रही है। टीम ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में बढ़ रही हाथी की आवाजाही को नियंत्रित करने और सुरक्षा के उचित इंतजाम की मांग की है।

यह घटना वन्यजीव–मानव संघर्ष की बढ़ती समस्या को एक बार फिर उजागर करती है।

Breaking