Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: सिनेमाई उत्कृष्टता का सम्मान: JNFF 2025 के चौथे दिन हुई पुरस्कार विजेता फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग!

जमशेदपुर: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का चौथा दिन स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम और माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में फ़िल्म प्रेमियों के लिए एक विशेष और प्रेरणादायक उत्सव लेकर आया। यह दिन फेस्टिवल के दौरान विजेता घोषित की गई फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग के लिए समर्पित था, जिसने दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा का अनुभव दिया।

चौथे दिन, स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हमसफर (HAMSAFAR), वैलेंटाइन डे (VALENTINE'S DAY), जीबोनर रूपकथा (जीवन की परियों की कहानी) (JIBONER RUPKOTHA - FAIRY TALES OF LIFE) और गोदना: पहचान में छेद (GODNA: PIERCED INTO TO THE IDENTITY) जैसी पुरस्कार विजेता और प्रभावशाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इन फ़िल्मों ने अपनी अनूठी कहानियों और सशक्त प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।


इसके साथ ही, माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में भी एक अजनबी (A STRANGER), यूएनस (UNS) और देवा आज पण व्हय (DEVA AAJ PAN VHY) जैसी बेहतरीन फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

JNFF के फाउंडर संजय सतपथी ने कहा, "आज का दिन उन रचनाकारों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का सम्मान करता है जिन्होंने अपनी कला से हमें प्रभावित किया है और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। विजेताओं की फ़िल्मों का प्रदर्शन JNFF की गुणवत्ता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

विजेता फ़िल्मों के इस विशेष प्रदर्शन ने दर्शकों को सिनेमा के उच्च स्तर का अनुभव प्रदान किया और JNFF 2025 के चौथे दिन को सफल, यादगार और प्रेरणादायक बना दिया।






सरायकेला : खरसावां प्रखंड के पंचायत कृष्णापुर के गांव कोचा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं चलंत वैन अभियान चलाया गया।

सरायकेला : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां की ओर चलन्त लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन के माध्यम से खरसावां प्रखंड के ग्राम पंचायत‌ कृष्णापुर, ग्राम -कोचा अंतर्गत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सह चलंत लोक अदालत अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीणों को बिभिन्न् सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ मोबाइल चोरी समाधान, अनाथ बच्चा के लिये स्पोन्शरशि,सडक दुर्घाटना , प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर सरकार से मुआवजा के संबंध में जानकारी दी गई एवं साथ में निःशुल्क कानुनी सहायता प्रक्रिया की जानकारी दी गयी ।



जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के पैनल अधिवक्ता शिव शक्ति नाथ ने घरेलु हिंसा‌ और बाल विवाह के संबंध में जानकारी देकर कार्यक्रम का संचालन किये और ग्रामीणों को इन‌ कुरुतियों से दुर रहने की अपील करते हुए जागरुक होने की‌ अपील‌ की एवं किसी तरह का समस्या होने पर‌ पीएलवी से संपर्क करने‌ को कहा गया |इस अवसर पर पैनल अधिक्का शिव शक्ति नाथ , अधिकार मित्र दिनेश कुंभकार ,डाकेश्वर प्रधान, आलोक कुमार साहू,लक्ष्मी गुंदुवा ,ग्राम प्रधान लिंगेश्वर प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित थे |






तेलाईडीह के पिताकलांग में जलमीनार का शिलान्यास, दलाईकेला के काशीडीह में 700 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व जिप सदस्य सावित्री बानरा ने संयुक्त रूप से खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत पिताकलांग गांव में जलमीनार का शिलान्यास व दलाईकेला पंचायत के काशीडीह गांव में 700 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने गांव के अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने ग्रामीणों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया. 







जिला परिषद अध्यक्ष श्री बोदरा ने कहा कि हम विकास के लिए दिन-रात एक कर चलते हैं. जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र में जितने भी पंचायत हैं उसमें अधिक से अधिक योजना लाकर विकास को गति प्रदान करने की हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं जिप सदस्य सावित्री बानरा ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें जिला परिषद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. उसके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंवर बानरा, प्रशांत महतो, मंगल कांडेयबुरू,धर्मेंद्र प्रधान, रथु महतो, विकास बानरा, बाबूलाल कुम्हार, शुरू दास, नायडू महतो समेत, सामू बोदरा काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.








गोविंदपुर चौक के पास आरती फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शुभारंभ

खरसावां सरायकेला मुख्य मार्ग पर गोविंदपुर चौक के निकट  Arti filling station, आरती फिलिंग स्टेशन, इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप स्थापित किया गया नए पेट्रोल पंप का पूरी विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया । 






इस शुभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने फीता काट कर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने ग्राहकों के लिए विशेष संदेश में कहा कि आपका विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है सही मात्रा, सही गुणवत्ता यहां हमारा वादा है, हर ग्राहक हमारे लिए परिवार जैसा है उन्होंने अपने संदेश में कहा की आपकी सुविधा और सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है बेहतर सेवा, बेहतर अनुभव बस यही हमारा मिशन है। नए पेट्रोल पंप उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व केंद्र मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बीदरा, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, रामनाथ महतो, शंभू नाथ पति, सुधीर मंडल, उमेश सिंह देव, मोहम्मद दिलदार अंसारी, उत्तम मिश्रा, मुरली प्रधान, विश्वजीत प्रधान, रामप्रकाश महतो, प्रशांत महतो, उमेश बोदरा, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।








आदित्यपुर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग तेज, मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

आदित्यपुर: ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है. इसी मुद्दे को लेकर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 की दिवंगत पार्षद राजमणि देवी के पुत्र मनमोहन सिंह ने गुरुवार क़ो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा विभागीय मंत्री संदीप कुमार सोनू से मुलाकात की और किराया खरीद समझौता (Hire Purchase Agreement) के तहत अधिकार देने की मांग दोहराई.

मनमोहन सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने वर्ष 1980 में आदित्यपुर में ईडब्ल्यूएस के 216 आवासों का आवंटन किया था. लगभग 45 वर्षों से परिवार यहां रह रहे हैं, लेकिन मालिकाना हक अब तक नहीं मिल सका है. इसके विपरीत, इसी क्षेत्र में स्थित एस-टाइप, आई-टाइप, आर-टाइप, ओल्ड एम-टाइप और जनता फ्लैट के लाभुकों को बोर्ड ने Hire Purchase Agreement के माध्यम से मालिकाना हक प्रदान कर दिया है, जिसकी योजना का ईडब्ल्यूएस परिवार भी लगातार इंतजार कर रहा है.




उन्होंने बताया कि वर्षों पहले विभागीय मंत्री द्वारा भी इस संबंध में विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. इसी बीच विभाग द्वारा कॉलोनी में अचानक सर्वे शुरू कर दिया गया, जिससे भय और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं स्थानीय अखबारों में प्रकाशित एक खबर में यह दावा किया गया कि लाभुकों पर एक सप्ताह में 5.50 लाख रुपये की देनदारी नोटिस जारी की गई है, हालांकि कॉलोनी के किसी परिवार को ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.

मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवार गरीब एवं अल्प आय वर्ग से आते हैं, जो नए पुनर्विकास मॉडल की भारी लागत वहन करने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने मांग की कि विभाग द्वारा पूर्व में किए गए आश्वासनों के अनुरूप इन परिवारों को भी Hire Purchase Agreement योजना के तहत वर्तमान आवास पर मालिकाना हक प्रदान किया जाए.

उन्होंने कहा कि यह कदम न सिर्फ नीतिगत रूप से न्यायसंगत होगा बल्कि 45 वर्षों से एक ही स्थान पर रह रहे हजार से अधिक लोगों को स्थायी सुरक्षा भी प्रदान करेगा. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील निर्णय लेगी. इस अवसर पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य काबलू महतो भी मौजूद रहे.












गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का भव्य शुभारंभ नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी मे

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के प्लैनेट पायोनियर्स (Planet Pioneers) नामक नवगठित क्लब का शुभारंभ 11 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय सभागार में बेहद गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष (प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता), माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण तथा उत्साहित विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं कुलपति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। यह दीप प्रज्वलन ज्ञान, प्रगति और एक नई यात्रा के आरंभ का प्रतीक रहा। 




इसके बाद मंच से प्लैनेट पायोनियर्स क्लब के उद्देश्यों, विज़न और कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता, वैज्ञानिक जिज्ञासा, नवाचार, नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को सस्टेनेबिलिटी तथा वैज्ञानिक अन्वेषण से जुड़े कार्यों के लिए प्रेरित करना है। यह क्लब विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जहाँ वे नवाचार परियोजनाओं, समूह सीखने और सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने अपने संबोधन में इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-नेतृत्व वाली गतिविधियाँ उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और समग्र विकास को नई दिशा देती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को क्लब की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत झारखंडी लोक नृत्य ने कार्यक्रम में ऊर्जा और रंग भर दिए। इस प्रस्तुति ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अगले चरण में प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का आधिकारिक ब्रोशर जारी किया गया, जिसमें क्लब की संरचना, उद्देश्य, वार्षिक योजनाएँ और प्रस्तावित गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया गया था। इसके उपरांत क्लब के कोर सदस्यों को बैज प्रदान किए गए, जिससे उनके कार्यकाल और दायित्वों की औपचारिक शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को “डर के बिना नवाचार करने” का संदेश दिया। उनके विचारों ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को और भी रंगीन व ऊर्जावान बना दिया। उनकी रचनात्मकता, अनुशासन और टीमवर्क का प्रभाव सभी दर्शकों ने महसूस किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं आभार स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया गया।

प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का यह शुभारंभ विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह क्लब भविष्य में नवाचार, पर्यावरण-सुरक्षा और समाजहितकारी गतिविधियों का केंद्र बनकर उभरेगा। कार्यक्रम ने यह संदेश स्पष्ट किया कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समग्र विकास और सकारात्मक परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।




बहरागोड़ा:–गुहियापाल में बाबा सत्यनाथ महादेव मंदिर शताब्दी महोत्सव का भूमि पूजन संपन्न...........

बहरागोड़ा सवाददाता

बहरागोड़ा:–बहरागोड़ा गुहियापाल पंचायत का ऐतिहासिक एवं आस्थास्थल बाबा सत्यनाथ महादेव मंदिर अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य धार्मिक उत्सव की तैयारी में है। मंदिर की शताब्दी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 28 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक पंचदिवसीय यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की औपचारिक शुरुआत आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को विधिवत भूमि पूजन के साथ की गई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, पुरोहितों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।भूमि पूजन के दौरान क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण गूंज उठा और इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रति लोगों की आस्था स्पष्ट दिखाई दी। आयोजक मंडल के अनुसार, पांच दिनों तक चलने वाला यह उत्सव पूरी तरह सामुदायिक सहयोग और सहभागिता पर आधारित होगा। महोत्सव के दौरान वेदिक हवन, विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, प्रवचन सहित अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा यह शताब्दी पर्व न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रबल करेगा, बल्कि गुहियापाल की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।

सरायकेला खरसावां: DLSA के द्वारा लीगल लिटरेसी क्लब का आयोजन

आज दिनांक 11.12.2025 दिन गुरुवार को माननीय झालसा के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार , सरायकेला खरसावां के *सचिव महोदय तौसीफ मेराज के निर्देशानुसार, चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बनसा* में *लीगल लिटरेसी क्लब* के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 




जिसमें उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को *पीएलवी वंदना महतो ने संविधान से मिलने वाले अधिकार के बारे में, घरेलू हिंसा, डायन कुप्रथा एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं* की जानकारी दी गई और कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी सर, सहायक शिक्षक, सभी कर्मी और पीएलवी बंदना महतो, अरुण कुमार महतो और विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।









जमशेदपुर: एंबुलेंस न पहुँचने से मरीज को पैदल खटिया में लादकर ले जाना पड़ा

जमशेदपुर: जहां लोग चांद पर जा चुके हैं वहीं आज भी जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोग खटिया पर बांस के सहारे इलाज के लिए अस्पताल जाने को मजबूर है। कुछ जगह ऐसी हैं जहाँ सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, जीस वजह से मरीज को खटिया और बांस में लटका कर कच्ची सड़क का सफर कर अस्पताल तक पहुँचाने के लिए काफ़ी मसक्क्त करना पड़ता है। जहां ताज़ा मामला जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड के पितामली गांव स्थित गाड़ियां तंगी टोला का हैं जहाँ लोग आज भी आदिम युग में जीने को विवश है,बीमार या गर्भवती महिला को खटिया में लाद कर लोगो को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है, एक मामला इसी गांव का सामने आया जब एक महिला घर पर खाना बना रही थी तब अचानक से उसके शाल में आग लग जाती है, और देखते ही देखते महिला बुरी तरह जल जाती है, महिला का नाम धातकी जमुदा है. जब महिला को अस्पताल ले जाने की बारी आई तो ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जहां पहाड़ी जगह होने के कारण इस गांव में सड़क नहीं है ना ही इस गांव तक एंबुलेंस आ सकता है ऐसी स्थिति में गांव वालों ने बेहतर इलाज के लिए सबसे पहले उसे खटिया में डाला और बांस और कंधे के सहारे और लटकाकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे, उसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया, इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त में संज्ञान लिया और कहा कि जल्द से जल्द उसे क्षेत्र में सड़क बनाई जाएगी और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।



शार्क टैंक इंडिया में पारुल गुलाटी का प्रदर्शन, Nish Hair का वैल्यूएशन 50 करोड़ तक

बॉलीवुड में अक्सर हम देखते हैं कि स्टार्स पहले अपने फिल्मी करियर को सेट करते हैं और फिर बिज़नेस में हाथ आजमाते हैं. लेकिन कुछ लोग दोनों राहों को एक साथ पकड़ लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी है पारुल गुलाटी की. वह कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग के साथ उन्होंने अपने बिज़नेस का सपना भी पूरा करने के लिए मेहनत की और इतनी सिद्दत से काम किया कि आज उनकी कंपनी की वैल्यू 50 करोड़ रुपये की हो चुकी है। 


एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनने की शुरुआत

पारुल ने 2009 में टीवी शो यह प्यार न होगा कम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. धीरे-धीरे वह छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने लगीं. लेकिन उनका दिल सिर्फ कैमरे पर नहीं, बल्कि अपने खुद के बिजनेस आइडिया में भी लगा हुआ था. एक्ट्रेस रहते हुए ही उन्होंने बिजनेस प्लान पर काम शुरू कर दिया. उनका लक्ष्य साफ था, भारत में हेयर एक्सटेंशन और हेयर प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में एक नया और भरोसेमंद ब्रांड बनाना। 

30,000 रुपये से Nish Hair का निर्माण

साल 2017 में पारुल ने सिर्फ 30,000 रुपये के पर्सनल इन्वेस्टमेंट से Nish Hair नाम से अपना ब्रांड शुरू किया. यह ब्रांड धीरे-धीरे ग्राहकों के लिए एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बन गया, जहां हेयर एक्सटेंशन, विग, टॉपर और हेयर टूल्स जैसी सारी चीजें मिलती हैं. भारतीय मार्केट में इस तरह के प्रीमियम और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स कम थे. पारुल ने इस कमी को पहचाना और ग्राहकों को क्वालिटी और भरोसा दोनों दिया। 

शार्क टैंक में साबित किया हुनर

2023 में पारुल शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के फिनाले में आईं. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी आने वाले साल में 5 करोड़ रुपये का प्रोडक्ट बेच सकती है. उनके आत्मविश्वास को देखकर शार्क अमित जैन ने 2% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. इस कदम ने Nish Hair को और मजबूती दी. आज कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और यह लगातार बढ़ रही है। 

बिजनेस का आइडिया और प्रेरणा

पारुल ने बताया कि Nish Hair का आइडिया अचानक नहीं आया. वे Keeping Up With The Kardashians देखती थीं और एक एपिसोड में क्लोई कार्दशियन को हेयर एक्सटेंशन के बारे में बात करते सुनकर उन्हें यह विचार आया. तभी उन्होंने तय कर लिया कि उनका पहला बिजनेस हेयर एक्सटेंशन इंडस्ट्री में ही होगा.

भविष्य के बड़े सपने

आज पारुल सिर्फ करोड़ों की कंपनी चलाने से संतुष्ट नहीं हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य बिलियनेयर बनना है. उनका मानना है कि अगर मेहनत और सोच बड़ी है, तो मंजिल भी बड़ी होनी चाहिए।

Breaking