Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 4 जनवरी 2026

कुलदीप सेंगर की बेटी ने रेप पीड़िता के लिए मांगी सुरक्षा, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

 उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। ऐश्वर्या का कहना है कि यदि पीड़िता को कुछ होता है, तो इसका आरोप फिर उनके पिता पर आएगा।


डॉक्टर ने बताया क्यों रोज 30 मिनट चलना है फायदे का सौदा, अगर जान लिया तो आप भी छोड़ देंगे जिम

_नए साल के जिम रेजोल्यूशन टूटने पर परेशान न हों। यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस के डॉ. आमिर खान के अनुसार, रोज सिर्फ 30 मिनट की वॉक भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। यह दिल को मजबूत करती है, जोड़ों के दर्द से राहत देती है, कैंसर का खतरा कम करती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करती है। फिट रहने का यह सबसे आसान और असरदार तरीका है।_


अगले छह माह में चलेंगी 8 वंदे भारत स्लीपर, दिसंबर तक 12 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य; रेल मंत्री का बड़ा एलान

 _देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली पहुंची, जिसका परिचालन जल्द ही गुवाहाटी से कोलकाता के बीच होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण कर बताया कि अगले छह माह में आठ और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू होंगी।_


धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिलेभर में सघन एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।

 धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिलेभर में सघन एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1515 वाहनों की जांच की गई। चौक-चौराहों व संवेदनशील इलाकों में दस्तावेजों की जांच, हेलमेट व सीट बेल्ट नियमों का पालन कराया गया।


साकार हुआ गरीबों का सपना, डीसी मनीष को दुआ दे गये लोग

झारखंड: पाकुड़ जिले की नरोत्तमपुर पंचायत में सुबह की हल्की धूप के बीच एक खुशी का माहौल था। हर घर में उम्मीद की हलचल थी, लेकिन आज सबसे खास आवाज़ थी उन परिवारों के घरों से, जिन्हें अब पक्का आशियाना मिल रहा था। रोहिमा बीबी और रीता पहाड़िन, जो वर्षों से कच्चे मकान में मुश्किल हालात में रह रही थीं, आज अपने नए घर में कदम रखने वाली थीं।

रोहिमा और रीता की कहानी

रोहिमा बीबी ने बताया, “पहले हमारे पास सिर्फ एक झोपड़ी थी, बारिश में पानी घुसता था और सर्दियों में ठंड से चैन नहीं मिलता था। आज मैं अपने बच्चों के लिए सुरक्षित घर देख रही हूँ, बस यही खुशी है।” वहीं, रीता पहाड़िन की आंखों में खुशी और राहत दोनों झलक रहे थे। उन्होंने कहा, “सरकार और डीसी मनीष कुमार का धन्यवाद। अब हमारे बच्चे सुरक्षित माहौल में रहेंगे और पढ़ाई कर सकेंगे।

Advertisement Advertisement

डीसी मनीष कुमार का विशेष संदेश

डीसी मनीष कुमार ने लाभुकों का स्वागत करते हुए कहा, “अबुआ और पीएम जनमन आवास योजना का उद्देश्य है हर गरीब और बेघर परिवार को अपना पक्का घर देना। यह सिर्फ ईंट और सीमेंट नहीं, बल्कि सम्मान और जीवन की सुरक्षा भी है। जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार काम कर रहा है।” उन्होंने सभी बच्चों को नियमित विद्यालय जाने और शिक्षा को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा भी दी।

गृह प्रवेश का उत्सव

लाभुकों का गृह प्रवेश फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला समन्वयक और पंचायत मुखिया भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में लाभुकों को प्रेशर कुकर भेंटकर सम्मानित किया गया। पक्का घर पाकर हर चेहरे पर मुस्कान और राहत की झलक साफ थी।

सरकार और प्रशासन की प्रतिबद्धता

डीसी मनीष कुमार ने कहा कि पूरे जिले में एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ लें और लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आज नरोत्तमपुर और रामचंद्रपुर के गांवों में सिर्फ ईंट और सीमेंट की नहीं, बल्कि हजारों उम्मीदों और खुशियों की नींव रखी गई।

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसकी उलटी गिनती शुरू मानी जा रही है

 झारखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसकी उलटी गिनती शुरू मानी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि जनवरी के अंत तक चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी 8 जनवरी को सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगी। इस बैठक में चुनाव से जुड़ी जमीनी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा होगी।


हेमन्त सोरेन ने आज रांची शहर का दौरा करते हुए धुर्वा डैम एवं अन्य पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया

 हेमन्त सोरेन ने आज रांची शहर का दौरा करते हुए धुर्वा डैम एवं अन्य पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की भौगोलिक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था तथा क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने चाय की चुस्की के साथ रांची की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धुर्वा डैम क्षेत्र में पर्यटन को व्यवस्थित रूप से विकसित करने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा यह क्षेत्र रांची शहर के पर्यटन नक्शे का प्रमुख आकर्षण बनेगा। निरीक्षण के दौरान श्री सोरेन ने स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनीं तथा सुझाव लिए।उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनसहभागिता के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "धुर्वा डैम न केवल रांची का महत्वपूर्ण जल स्रोत है, बल्कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं भी हैं। सरकार इन संभावनाओं को चरणबद्ध तरीके से विकसित करेगी।"इसके उपरांत श्री सोरेन ने धुर्वा स्थित ज्यूडिशियल अकादमी, झारखंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान की अधोसंरचना एवं प्रशिक्षण व्यवस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

_इस मौके पर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, रांची जिला प्रशासन के पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।




प्रयागराज माघ मेले के पहले दिन 31 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, किन्नरों ने त्रिशूल लहराकर स्नान किया

प्रयागराज up:-प्रयागराज में माघ मेले के पहले ही दिन अक्षयवट मार्ग पर एक पुलिया बह गई। इससे रास्ते में रुकावट आ गई। श्रद्धालु बीच में ही फंस गए। पौष पूर्णिमा पर 7 बजे तक 31 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर आचार्य कल्याणी मां ने त्रिशूल लहराते हुए हर-हर गंगे के जयघोष के बीच आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालु स्नान-दान के बाद लेटे हनुमानजी के दर्शन कर रहे हैं। मेला प्राधिकरण ने आज 20 से 25 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अंदाजा लगाया था। पुलिस ने दो फर्जी बाबा पकड़े हैं। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और नकली नोट मिले। वहीं, एक सपा कार्यकर्ता ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर साथ लेकर डुबकी लगाई।

सीएम योगी ने अफसरों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मेले की निगरानी AI तकनीक से लैस CCTV कैमरों से की जा रही है। ATS-NIA के कमांडो भी तैनात हैं।

यूपी सरकार माघ मेले को मिनी कुंभ के रूप में आयोजित कर रही है। 15 फरवरी तक चलने वाला मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। मेला क्षेत्र को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। 8 किमी लंबे स्नान घाट के साथ ही महिलाओं के कपड़े बदलने के चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं।

2 जनवरी की रात 8 बजे से मेले में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। संगम नोज पर सिर्फ प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को ही जाने की अनुमति है। यह व्यवस्था 4 जनवरी की सुबह तक लागू रहेगी। आज से कल्पवास भी शुरू हो गया है। कल्पवासी 45 दिनों तक गंगा तट पर रहकर पूजा-अर्चना करेंगे।

बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी खोकन दास की अस्पताल में मौत, कट्टरपंथियों ने आधी रात में किया हमला

ढाका :-बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण हिंदू व्यापारी खोकन दास की मौत है। उन पर नए साल की रात कुछ कट्टरपंथियों ने हमला किया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। खोकन दास ने पास के तालाब डूबकर जाने बचाने की कोशिश की, उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया। स्पेशल इलाज के लिए ढाका भेजा गया, फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी और आज दर्दनाक मौत हो गई।ढाका से 150 किलोमीटर दूर खोकन दास अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय चलाते थे। जब वे नए साल की रात अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तो उसी दौरान कट्टरपंथियों ने उन पर हमला किया था और जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल छिड़क दिया था।खोकन चंद्र दास के परिवार ने बताया कि जब वे नए साल के जश्न के बीच बुधवार रात दुकान बंद कर के घर लौट रहे थे, तो उन पर कट्टरपंथियों ने हमला बोला था। हमले में गंभीर रूप से झुलसे खोकन दास तालाब में कूद गए थे लेकिन उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था।

स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में हालात बिगड़ने पर ढाका रेफर किया गया। जहां शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। खोकन दास अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग पर छोटा कारोबार चलाते थे।

हमलों के बीच भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि इसलिए CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून लाया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'देखिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जिस प्रकार से हिंदुओं को अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा और स्पष्ट रुख अपना लिया है। दुख की बात यह है कि जो लोग CAA का विरोध करते थे, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'सीएए का विरोध करने वाली मंडली ही, एक प्रकार से उनकी आत्मा पर ये पूरा बोझ जाता है। हम इसलिए सीएए ला रहे थे, ताकि जो अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं अफगानिस्तान में, बांग्लादेश में, पाकिस्तान में, उनको राहत और शरण मिल सके। इसका विरोध किसने किया, कांग्रेस के ईकोसिस्टम ने।'

पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस के ईकोसिस्टम ने तो यह भी कह दिया कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो एसआईआर की वजह से हो रहा है।

राँची में नशा तस्करी पर बड़ी चोट: 3.758 किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार

 दिनांक 02.01.2026 को समय 17:05 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची महोदय को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बैग में लेकर लालपुर तरफ से कांटा टोली की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर रांची द्वारा छापामारी करने हेतु वरीय पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में मुझे एक छापामारी दल गठन कर तुरंत छापामारी हेतु निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के आलोक में छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को बैग के साथ आते देखा गया तथा संदेह होने पर युवक को रूकने का इशारा किया गया परन्तु युवक पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे उपस्थित बल के द्वारा घेर कर पकड़ा गया जिसके पास से तलाशी करने पर उसके बैग से एक काले रंग का प्लास्टिक के अंदर दो पारदर्शी प्लास्टिक में काला रंग का चिपचिपा अफीम जैसा मादक पदार्थ पाया गया। जिसके पश्चात् उक्त लड़के को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लोअर बाजार थाना काण्ड संख्या 01/26, दिनांक 02.01.2026, धारा 18 (बी) / 29 एन० डी० पी० एस० एक्ट के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया ।



गिरफ्‌तार व्यक्ति की विवरण


मो० जुबैर अंसारी उर्फ जावेद, उम्र करीब 30 वर्ष पिता जैमुल अंसारी, सा० -मो० जैमुल मिया उर्फ बालू बस्ती, थाना - बालुमाथ, जिला- लातेहार


बरामद सामान की विवरणी


1. अभियुक्त के पर्स से कुल 2300/- रूपया,


2. अफीम कुल वजन 3.758 किलो ग्राम।

अभियुक्त का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल, ड्राईविंग लाईसेन्स,


छापामारी दल :-


1. पुलिस अधीक्षक नगर रांची।


2. वरीय पुलिस उपाधीक्षक नगर, राँची।


3. पु० नि० सह थाना प्रभारी लोअर बाजार थाना, रांची।


4. पु० अ० नि० सुधीर बाड़ा,


5. स० अ० नि० श्यामजी शर्मा


6. स० अ० नि० प्रमोद कुमार तिवारी


7. आ0 1071 माधव खड़िया,


8. आ0 3084 ओम प्रकाश विद्यार्थी


9. आरक्षी 850, शशिभूषण कुमार सभी थाना लोअर बाजार,


Breaking