खरसावां विधायक दशरथ गागराई अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई प्रखंड के निर्माणाधीन निमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना एवं तरंबा से अतरा पथ निर्माण योजना में भारी अनियमितता बरती गयी है. योजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को बिल्कुल ताक में रख कर कार्य किया गया है.
योजना को वर्ष 2020-21 में स्वीकृति प्रदान की गयी थी. योजना की प्राक्कलित राशि 8 करोड़ रूपये है. जिसे वर्ष 2023 में पूर्ण किया जाना था, परंतु विभागीय लापरवाही और संवेदक के गैर जवाबदेह आचरण के कारण इसे 2025 में भी पूर्ण नहीं किया जा सका है. विदित हो कि जनोपयोगी योजनाओं के ससमय पूर्ण नहीं होने से एक ओर जहां निर्माण कार्य में अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता होती है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को इसका लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता है. सीएम हेमंत सोरेन ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.