खरसावां/ विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधायक श्री गागराई ने लिखा है कि राजकीय पॉलीटेक्निक खरसावां के प्राचार्य डा० उमेश कुमार के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा छात्रों का भयादोहन किया जा रहा है। छात्रों को विभिन्न तरीके से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्रों ने अवगत कराया है कि उन्हें छात्रावास से निकाल दिया गया है और वे किराये में कमरा लेकर रह रहे हैं। छात्रों से यूपीआई के माध्यम से जबरन राशि वसूली गयी है। इस क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि आंतरिक परीक्षा में अंको का भय दिखाकर प्राचार्य द्वारा छात्रों को डराया-धमकाया जाता है।संस्थान से जुड़े व्याख्याताओं ने भी प्राचार्य पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
इन व्याख्याताओं को सात माह का बकाया मानदेय का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। अधिकांश व्याख्याता संविदा/आवश्यकता आधारित हैं। इन्हें घंटी के आधार पर मानदेय दिया जाता है। इतने लंबे समय तक मानदेय भुगतान नहीं होने से इन्हें परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। इस संबंध में निदेशक तकनीकी शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को व्याख्याताओं द्वारा अवगत भी कराया गया है। आवश्यकता आधारित व्याख्याताओं को घंटी आवंटित करने में भेदभाव बरती जाती है। अपने चहेते को अधिक घंटी और अन्य को कम। इस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आश्वाशन देते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।